राष्ट्र के नाम एक पैग़ाम

Featured Video Play Icon

सीएए और एन आर सी को लेकर चल रहे विरोध के बाद जामिया की तस्वीर कुछ ऐसी है…. नगर निवासी अपनी बात लहर के माध्यम से कुछ इस तरह ज़ाहिर कर रहे है….। मेरी कोशिश है देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह और दोनों ही सदनों के मंत्रीगणों एवम् राष्ट्पति जी से, की एक मंच पर आधार पर संवैधानिक तौर पर उनके मूल अधिकरों से सभी को वंचित न करें इन कानूनों में बदलाव फिर से किए जा सकते है…. आतंकियों का फिलटरेशन, कई और तरीकों से किया जा सकता हैं…संभावित कदम इस दिशा में जल्द उठाएं….।