डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग, ड्राइवर के समर्थन में धरना और सभी बड़ी ख़बरें समस्तीपुर की

Featured Video Play Icon

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील को रिहा करने की माँग को लेकर आइसा – इनौस के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, किया सभा

समस्तीपुर (जेड अहमद)

शहर के शास्त्री गली से आइसा – इनौस के कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर अपने अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती के साथ डॉक्टर कफील को रिहा करने, रासुका लगाने के खिलाफ शारीरिक दूरी बनाते हुए आक्रोश मार्च निकाला गया।आक्रोश मार्च शहर के मुख्य मार्गों से गुज़रते हुए ओभर ब्रिज गोलम्बर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। मार्च व सभा में बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले जिला सचिव कामरेड प्रोo उमेश कुमार बतौर वक्ता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कामरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह शिरकत किए। सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार व आइसा जिला अध्यक्ष लोकश राज ने संयुक्त रूप से की। जबकि संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने की। सभा को इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, इनौस जिला कमिटी सदस्य दिनेश कुमार सिंह, नौशाद तौहीदी, परवेज एकबाल आइसा जिला सह सचिव मो0 फरमान कार्यालय सचिव राजू झा, जिला कमिटी सदस्य मो0 जावेद समेत कई अन्य इनौस आइसा के दर्जनों नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया।

समस्तीपुर में 102 के ड्राइवर के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने को लेकर धरना।

समस्तीपुर (जेड अहमद)

समस्तीपुर जिला में 102 कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी हसनपुर पी.एस.सी के 102 एंबुलेंस कर्मचारी रामचरण शर्मा ई.एम.टी एवं चालक सुबोध कुमार और विधान पी.एस.सी के चालक मोहम्मद नौशाद एवं ई.एम.टी राजीव कुमार के साथ हसनपुर/विधान पुलिस के द्वारा चालक एवं टेक्नीशियन के साथ मारपीट गाली गलौज की गई थी इसको लेकर जिला के सभी 102 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।जिला के किसी भी अधिकारी के द्वारा अभी तक इसमें पहल नहीं की गई है। खबर लिखने तक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के द्वारा कहा गया है की पेट्रोलिंग इंचार्ज एवं मौजूद सभी पुलिसकर्मी पर लिखित रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो 48 घंटा के अंदर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी जिला के सभी कर्मचारी बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर के तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एवं उग्र प्रदर्शन के साथ चले जाएंगे। अगर इस दौरान किसी भी मरीज को कुछ होता है इसकी सारी जवाबदारी आला अफसरों की होगी।
धर्मेंद्र कुमार (जिलाध्यक्ष), अभिषेक कुमार (जिला उपाध्यक्ष), रमन कुमार झा (जिला सचिव), रोशन कुमार, भोला कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, ओम प्रकाश गिरी, रमन कुमार आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादीर):- युवा राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर के जिला सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ एकबाल एवम सह प्रभारी सुशांत यादव ने प्रेस रिलीज़ कर समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोशल मीडिया प्रभारी एवम सह प्रभारी नियुक्त किया। आसिफ एकबाल ने बताया के पूरे जिला में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्रम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे नौजवानों को राजद के लिए तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्य करना है। अभी का दौर सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में राजद कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पार्टी के मजबूती के लिए आम जनता की समस्याओं एवम शिक्षा की व्यवस्था के बारे में पोस्ट करना है, सामाजिक न्याय की कोशिश करते हुए तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास करेंगे। सह प्रभारी सुशांत यादव ने भी सोशल मीडिया को एक मजबूत स्तम्भ बताया आज हर कोई कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं इसलिए राजद कारयकर्ताओं को भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पार्टी के हित काम करना है। इस नियुक्ति में प्रदेश सचिव युवा राजद नुरुज्जोह एवम जिला उपाध्यक्ष युवा राजद महताब आलम ने भी सहयोग किया।