अनलॉक 2.0 में जमिया मिल्लिया इस्लामिया से अपडेट- अस्मा खान की रिपोर्ट

Featured Video Play Icon

जहाँ एक तरफ देश के अन्य राज्यों में कोरोना का कहर जारी है , संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है , अस्पताल कम पड़ रहे हैं वहीँ दिल्ली जहाँ शुरूआती दौर में अधिक संख्या कोरोना के मरीजों की थी , लॉक डाउन के बाद सब कुछ खुला रहा और अब कोरोना के केश देश के अन्य राज्यों से काफी कम होगई है , रेकोव्री रेट भी 90% के अस पास होगई है , कुल एक्टिव केस तकरीबन 11000 हैं वहीँ मृत्यु दर में भी काफी गिरावट आई है , इन सबके बीच आइये देखिये दिल्ली से ताज़ा अपडेट सड़कों पर लौटती रौनक , लोगों में भी लौटता आत्मविश्वास –

देखिये अस्मा खान की रिपोर्ट.

#Asma # Jamia #NewDelhi #Unlock 2.0