मार्कण्डेय राय

इन साहबों को क्या नहीं आता
ये सब कुछ जानते है
बकरे से दूध निकालने से लेकर
चोरी के अर्थशास्त्र तक
सब जानते है
आप सब बेवजह उलझते है उनसे
अथाह ज्ञानी है सब के सब
पाताल से आकाश तक
सब जानते है।
कमीशन की वर्णमाला के जनक है ये
क्योंकि कार्नवालिस के वंशज है ये
हिन्दोस्तान में इनका ही राज है
ये सब कुछ जानते है।