जामिया के छात्र ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स मे जगह बनाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के जन संपर्क अधिकारी के ऑफिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है जिसमे कहा गया है कि ये जामिआ लिए यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के लॉन टेनिस टीम के खिलाड़ियों में से एक शिवम डालमिया ने अगस्त 2021 में चीन में होने वाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों की टेनिस टीम का हिस्सा बनने की योग्यता हासिल की है। वह वर्तमान में विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलएम कर रहे हैं।
वर्तमान में शिवम शीर्ष 4 खिलाड़ियों में से एक है और अभी भी टैली में शीर्ष स्थान के लिए प्रयास कर रहे है जबकि उनका सेमीफाइनल बाकी है जोकि कल जैन विश्वविद्यालय बंगलोर मे होगा। शिवम विश्वविद्यालय की लॉन टेनिस टीम के कप्तान हैं जिन्होंने प्रथम ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020’, में टीम का नेतृत्व किया है, और लॉन टेनिस की शीर्ष 8 टीम में जगह बनाई है। वह इंटर यूनिवर्सिटी और नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप टीम में खेलने वाले सदस्य थे जहाँ जामिया रनर अप रहा।
ये बताते चलें कि इस विश्वविद्यालय का खेल के क्षेत्र में भी काफी अहम् योगदान रहा है। जामिआ के क्षात्रों ने देश विदेश में अपना नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में अगला नाम शिवम् डालमिया का जुड़ने वाला है। वीरेंद्र सहवाग, गगन अजित सिंह, तुषार खांडेकर, प्रेमा भाम्भरी, देवेश चौहान, सरप्रीत सिंह, मनदीप अंतिल , दानिश मुज्तबा, भरत चिकारा आदि बहुत सारे नाम हैं। उम्मीद है की शिवम् भी अपना और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।