जामिआ ने जागरूकता के लिए वेबीनार आयोजित किया

लहर डेस्क


शिक्षण प्रशिक्षण एवं अनौपचारिक शिक्षा विभाग शिक्षा संकाय जामिया मिलिया इस्लामिया के द्वारा दिनांक 26 से 28 फरवरी 2021 तक अल्प दृष्टि बाधितो के लिए जागरूकता के लिए एक वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ मोहम्मद इश्तियाक (कार्यकारी कुलपति जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा किया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया के इस कार्यक्रम का भाग बनकर प्रतिभागियों को निश्चित ही जागरूकता से अधिक ज्ञान प्राप्त होगा कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर एजाज मसीह द्वारा इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर जोर दिया।


उद्घाटन सत्र में विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नाहिद जहूर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम आयोजित करने वाली नियोजन इकाई के समन्वयक डॉ मोहम्मद फैजउल्ला खान द्वारा नियोजन इकाई का परिचय उसके उद्देश्य उसके द्वारा संचालित कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई कार्यक्रम समन्वयक श्री सौरभ राय द्वारा कार्यक्रम के संबंध में पूर्ण विवरण दिया गया।

पहले दिन दिनांक 26 फरवरी 2021 को तीन सत्र आयोजित किए गए, जिसमें पहला सत्र श्री सौरभ राय असिस्टेंट प्रोफेसर जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा लिया गया, जिसमें उन्होंने अल्पदृष्टि बाधित से संबंधित धारणाओं, भ्रांतियों, चुनौतियां एवं समस्याओं की विस्तार से चर्चा की. दूसरे सत्र में डॉ सोनिया डॉ श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल के द्वारा आंख उसकी बनावट उसकी कार्यविधि एवं उससे जुड़ी बीमारियों और आंशिक समस्याओं जिनका अल्प दृष्टि बाधित से संबंध है पर चर्चा की। तीसरे सत्र में डॉक्टर आध्या शक्ति राय ने अल्प दृष्टि बाधित के इतिहास परिभाषा और उसके कार्यात्मक सरकारों पर चर्चा करने के साथ दृष्टि से जुड़ी समस्या संबंधी सावधानियों की चर्चा की।

श्री सौरभ राय द्वारा यह बताया गया कि 95 लोग गूगल मीट पर और 4000 से अधिक फेसबुक लाइव पर एवं अन्य यूट्यूब लाइव पर जुड़े. दूसरे दिन 27 फरवरी 2021 को तीन सत्रों का आयोजन किया गया, जिनको मुख्य तौर पर मूल्यांकन पर निर्धारित किया गया था.

पहले सत्र में डॉक्टर बृजेश राय (असिस्टेंट प्रोफेसर( स. म न. र.) विश्वविद्यालय द्वारा अल्प दृष्टि बाधित के मूल्यांकन की आवश्यकता एवं उससे जुड़े परीक्षणों एवं उपकरणों की सविस्तार चर्चा की गई। उसके बाद के सत्र में डॉ श्री प्रिया आर चेन्नई द्वारा क्रियात्मक दृष्टि मूल्यांकन द्वारा सविस्तार चर्चा की गई. तीसरे सत्र में श्री मृणाल राय माधव (कार्यक्रम प्रबंधक साइट सेवर) द्वारा अल्प दृष्टि बाधित के मूल्यांकन से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर सविस्तार चर्चा की। इसी तरह तीसरे दिन का सत्र भी पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ।

इस तीन दिवसीय वेबीनार में कुल 12 सत्र थे जिसमें दृष्टि बाधित से संबंधित अलग-अलग विषयों समस्याओं और धारणाओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय/ केंद्रीय राज्य विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर और विशेषज्ञों ने अपने ख्यालात का इजहार किया , जिनसे देशभर के अलग-अलग राज्य एवं केंद्रों से लोग इस वेबीनार में जोड़ें और विषय से संबंधित ज्ञान अर्जित की।

आखिर में वेलेडिक्ट्री सेशन के साथ तीन दिवसीय वेबीनार का अंत हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुषमा शर्मा ने इस प्रोग्राम से जुड़े लोगों को बधाई दी और इसकी सफलता की कामना की। इसके बाद डॉ विनोद कुमार केन गेस्ट ऑफ ऑनर (NIEPVD) इस तरह के प्रोग्राम के महत्व पर विचार किया और भविष्य में जामिया और (NIEPVD) के बीच इस तरह के कॉमन इंटरेस्ट समस्याओं में कोलैबोरेशन की बात की। आखिर में जामिया मिलिया के कुलपति प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर को उनकी हौसला अफजाई और सहयोग के लिए धन्यवाद पेश किया गया इस तरह यह तीन दिवसीय बिना संपन्न हुआ.