भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्टस सम्पन्न

By-लहर डेस्क
भोपाल, 18 फरवरी 2025। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा झीलों की सुन्दर नगरी भोपाल स्थित बड़ी झील में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता दिनांक 17 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित कराई गई।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोइंग 2000 मीटर के महिला एवं पुरूष वर्ग के सेमी फायनल व फायनल सम्पन्न कराये गये। रोइंग समाप्ति के पश्चात 1000 मीटर कयाकिंग, केनोइंग महिला/पुरूष वर्ग के हिट्स एवं महिला वर्ग के फायनल सम्पन्न कराये गये।
दिनांक 18.02.2025 को सम्पन्न हुये इवेन्टस में कयाकिंग, केनोइंग महिला वर्ग में 55 पुरूष वर्ग में 197 कुल 252 खिलाड़ियों एवं रोइंग महिला वर्ग में 28 पुरूष वर्ग में 28 कुल 56 खिलाडि़यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
सम्पन्न हुई 2000 मीटर महिला एवं पुरूष के पदक अलंक समारोह के विशेष अतिथि :-
श्री विजय कटारिया, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), पु.मु. भोपाल
श्रीमती प्रज्ञाऋचा श्रीवास्तव, विशेष पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा), पु.मु. भोपाल
द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व मेडल पहनाकर सम्मान किया गया।
अखिल भारतीय पुलिस वाटर प्रतियोगिता आयोजित कर अर्धसैनिक वालों में एक उत्साह पैदा करना और उनके मनोवल को ऊंचा करने का यह प्रयास काफी सराहनीय रहा , सभी खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया, मेडल पाकर सभी खिलाधी उत्साहित और हर्षित दिखे।

ईस प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉनज मेडल प्राप्त करने वाले पुरुष वर्ग में M4- F ,SSB UPP और ITBP से रोहित सेंधव , निखिल कुमार , रोहित ने पदक प्राप्त किया। ssb के कुलदीप, लोकेश और मोहित को पदक प्राप्त हुए , UPP के विश्वजीत , सोयल और अजय को पदक प्राप्त हुए , वहीं ITBP के गोपाल ठाकुर , आदित्य सिंह , और सुशील को पदक प्राप्त हुए।

महिला खिलाड़ियों ने भी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉनज पदक हासिल किए जो मुख्यतः W2X F, ASM RIF, SSB, CRPF को रेप्रिज़ेन्ट कर रही थी , उनके नाम इस प्रकार हैं । बी अनाधि, खुसप्रीत कौर , रुक्मणी और किरण देवी , विन्ध्या संकेत , दिलजोत कौर ने पदक प्राप्त किए।