फाइलेरिया उन्मूलन में जीविका भी करेगा सहयोग,समीक्षा बैठक में दी गयी जानकारी

7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन की होगी शुरुआत
समूह बैठक के जरिए जीविका कार्यकर्ता फैलाएंगे जागरूकता
भभूवा / 19 जुलाई: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन की शुरूआत होगी. इसको लेकर गुरूवार को जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों की बैठक बुलाई गयी. बैठक के माध्यम से जीविका समूह द्वारा जागरूकता के लिए प्रस्तावित गतिविधियों की चर्चा की गयी.

इस अवसर पर जिला परियोजन प्रबंधक जीविका सुभाष चंद्र पांडे ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 7 अगस्त से शुरू होने वाली सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए जीविका कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे. इसके लिए सभी स्वयं सहायता समूहों की बैठकों में फाइलेरिया पर चर्चा एवं सामुदायिक मोबिलाईजर तक फाइलेरिया मार्गदर्शिका के वितरण को प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे. सभी समूह बैठकों में फाइलेरिया की रोकथाम के उपायों के साथ 7 अगस्त को सर्वजन दवा सेवन के तहत 2 साल से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन के बारे में जानकारी देना भी सुनिश्चित करेंगे. अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया के विषय में जागरूक करने के लिए समूह की महिलाएं अपने आस-पास की महिलाओं को भी जागरूक कर सकती है. इसके लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक कम्युनिटी मोबिलाईजर से संवाद स्थापित करेंगे.
सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए पीसीआई के जिला समन्वयक सुनील अग्रवाल ने बताया इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी.2 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी. एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है. डीईसी की गोली खाली पेट नहीं खाना है. अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लक्षित लोगों को दवा खिलायेंगी.

यह होंगे लक्षित समूह:
हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है. केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करना है
दो साल से पाँच साल तक के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं
स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है।
बैठक में सभी प्रखण्ड परियोजना प्रवंधक (जीविका )और प्रशिक्षण कर्मी उपस्थित थे।

यह होंगे लक्षित समूह:

  • हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है. केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करना है
  • दो साल से पाँच साल तक के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं
  • स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है।
  • बैठक में सभी प्रखण्ड परियोजना प्रवंधक (जीविका )और प्रशिक्षण कर्मी उपस्थित थे।