ज्ञानता का आभाव, तो कहीं बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की मांग और इंटरमीडिएट के लिए ऑनलाइन नामांकन जानें कैसे करें ?

12 वर्षीय मृत बच्ची की लाश उखाड़ कर जिंदा करने की कोशिश नाकाम, पुलिस के आने की भनक से लाश छोड़कर भागी भगत
- अंधविश्वास फैलाने के आरोपी भगत को पुलिस करे गिरफ्तार- माले
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 8 अगस्त ।
संदेहास्पद तरीके से 6 दिन पहले मृत बच्ची की शव को भगत कब्र से उखाड़ कर घंटो मंत्रोच्चारण कर जीवित करने की कोशिश करते रहे और जुटे हजारों की भीड़ मुकदर्शक बन देखती रही. पुलिस के आने की भनक सुनते ही भगत लाश छोड़कर भाग निकली. जब लोगों ने पकड़ने की कोशिश किया तो वो कुछ लाने का बहाना बनाकर खिसक गई. पंचायत के मुखिया पति भोला बिहारी वगैरह जुटकर लाश को पुनः उसी कब्र में दफना दिया. अजीबोगरीब घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है.
विदित हो कि हरिशंकरपुर बधौनी पंचायत के सिरसिया दलित कालनी वार्ड-11 निवासी बासुदेव मांझी की करीब 12 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी की मौत 3 अगस्त को घर के बगल में खेलते समय अचानक हो गई थी. चर्चा सांप के डंसने के कारण मौत की हुई लेकिन शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया. स्थानीय कुछ लोगों के सांपकटी झराने के सलाह को नजरअंदाज करते हुए मृतक के शव को बगल के श्मशान में दफना दिया गया. कुछ लोगों के सलाह पर अबाबकरपुर के चर्चित भगतीनी को बुलाकर झरबाने की सलाह मानकर भगतीनी के कहे अनुसार परिजनों की उपस्थिति में लाश उखाड़कर हजारों की भीड के समक्ष घंटों विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण करती रही लेकिन बच्ची जिंदा न हो सकी. इसी बीच किसी ने पुलिस की आने की खबर फैला दिया. भगतीनी लाश छोड़कर फरार होने लगी. कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कुछ पवित्र सामान लाने का बहाना बनाकर वे खिसक गई. जब बहुत देर तक नहीं लौटी तो स्थानीय मुखिया पति भोला बिहारी आदि को धटना की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों की मदद से पुनः लाश को उसी कब्र में दफनाया गया.
इस अजीबोगरीब धटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने कहा कि विज्ञान के युग में भी एक तथाकथित भगत के चलते हजारों लोग अंधविश्वास के शिकार होकर तमाशा देखते रहे और मानवता शर्मशार होती रही. यह क्रियाकलाप घंटों चलता रहा. जानकारी के बाबजूद बंगरा पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई. उन्होंने कहा कि भाकपा माले इसकी निंदा करते हुए अंधविश्वास फैलाकर मानवता को शर्मशार करने के आरोपी भगत को गिरफ्तार करने की मांग करती है.।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी !

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पुसा उपेंद्र कुमार दास के अध्यक्षता में ठहरा गोपालपुर पंचायत में टुन टुन कुशवाहा जी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस वैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा के उप स्थिति में संगठन का विस्तार करते हुए। श्रमिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर प्रणव कुमार, आई टी सेल प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर अनिल कुमार, छात्र प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर नितेश निशांत, व्वसायीक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर रौशन कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर रिकी कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर मो फैयाज, अतिपिछरा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर मुकेश ठाकुर, तकनीकी प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष पुसा के पद पर शेखर कुमार को मनोनीत किया गया है। साथ ही प्रखंड प्रधान महासचिव पुसा रौशन कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष पुसा राम सकल सिंह को मनोनीत किया गया है। वैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा ने कहा कि बाढ व वर्षा से प्रभावित सब्जी उत्पादक किसानों की समस्या एवं उनके उचित छती पूर्ती देने की मांग बिहार सरकार व भारत सरकार से करता हूँ। सरकार अगर हमारी बातो को नजर अंदाज करती है तो पाटीॅ जन आंदोलन करने को विवश होगी। वैठक में निम्न लोग उपस्थित थे।राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछरा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर राजीव कुशवाहा, दलित /महादलित प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष समस्तीपुर रामनाथ राम, विपीन कुमार विपीन, विकास कुमार साहनी, रौशन कुमार दास, रामानंद सिंह, सन्नी कुमार, अरविंद कुमार राम, संजीत पोद्दार, सुजीत कुमार गुजन, शिवजी महतो, विटटू कुमार, सूर्य देव प्रसाद सिंह, सोनेलाल सिंह, रविंद्र रवि, चंदन कुमार राय सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इंटरमीडिएट सत्र 2020/ 22 ऑनलाइन नामांकन शुरू !
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन लेनेवाले छात्र /छात्राओं एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं बाढ़ की विभीषिका के मद्देनजर डॉ.एल.के.भी.डी.कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की गई है जिससे जो छात्र जहाँ हैं वहीं से अपना नामांकन दिनांक 08.08.2020 से 12.08.2020 करा सकते हैं।जिसके लिए महाविद्यालय के वेबसाइट
1.www.drlkvdcollege.in पर जाएँ ।
2.Student zone पर क्लिक करें।
3.Online Admission 2020 -22 पर जाएँ ।
4.Register For Admission पर क्लिक करे और फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें ।
5.Passwor में अपना मोबाइल नम्बर लिखे और आगे बढ़े।
6.सभी विवरण भरने के बाद विषय चुने जिसमें Compulsory Subjects में दो विषय और Optional Subject में तीन विषय चुने।
अंत में पेमेंट करें।पेमेंट करने के बाद ही नामांकन मान्य होगा। नामांकन के लिए निम्नांकित कागजात तैयार रखें :-
1.Ofss Reference no.
2.Emai ID
3.Mobile No.
4.स्कैन कॉपी फोटो JPG 300 KB
5.स्कैन हस्ताक्षर JPG 300 KB
- स्कैन कॉपी OFSS Common application form JPG 300 KB
- स्कैन कॉपी 10 वां का अंकपत्र JPG 300 KB
- स्कैन कॉपी प्रवेश पत्र (Admit Card )JPG 300 KB
- स्कैन कॉपी (SLC)विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र JPG 300 KB
- जाति प्रमाण पत्र केवल अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए स्कैन कॉपी JPG 300 KB
- पेमेंट RTGS/NEFT/ के साथ ही Bhim App/Google Pay /Phone pay /Paytm etc.
वैसे छात्र जिनके पास SLC नहीं है वे एक आवेदन लिख कर स्कैन करेंगे और वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
नामांकन समाप्त होने के बाद सभी कागजात महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी।
वैसे छात्र जो CBSE से हैं डिजिटल लॉकर से अपना अंकपत्र डाउनलोड करेंगे और वही अंकपत्र नामांकन के लिए अपलोड करेंगे।
नोट :- सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सभी कागजात अपने पास सुरक्षित रखें और समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा मांगे जाने पर जमा करना होगा।