गर्भावस्था का आहार है स्वस्थ शिशु का आधार

24 अप्रैल/ मुजफ्फरपुर : मातृ, शिशु एवं छोटे बच्चों को कुपोषण के दंश से बचाने के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दो दिवसीय प्रशिक्षण का आज आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर शिशु विभाग , महिला रोग विभाग एवं प्रसूत विभाग ने एम वाई सी एन ने प्रथम 1000 दिवस पर विशेष कार्य करने पर ज़ोर दिया । इस अवसर पर शिशु रोग के अध्यक्ष एवं वरीय चिकित्सक डॉ गोपाल शाही ने इस तरह के प्रशिक्षण सह कार्यशाला को एक अच्छी और लाभदायक शुरुआत बताया। डॉ शाही ने बताया कि “चूंकि ज़्यादातर गर्भवती महिलाओं की सलाहकार ए एन एम , जी एन एम या स्वास्थ्य सहायिका होती है इसलिए उनको इस कार्यशाला का बेहतर और उचित लाभ उठाना अनिवार्य है । “
वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अलाइव एंड थराइव से डॉ अनुपम ने बताया “एक गर्भवती महिला के लिए यह जरूरी है की वह अच्छा पोशाक तत्व खाए। इससे उसे अपने और गर्भ में पल रहे शिशु के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मिल सकेंगे। उसके आहार में विविधता होनी चाहिए जिससे माँ और बच्चे दोनों का शारीरिक और बौद्धिक विकास सही तरीके से होता है । उसके आहार मे अधिक विटामिन और खनिज, विशेष रूप से फॉलिक एसिड और आयरन की जरूरत है।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण मे अलाइव एंड थराइव की वरीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अनुपम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शाही , पी एस एम विभाग के अध्यक्ष डॉ माधव शरण, डॉ तृप्ति ,डॉ पल्लवी और सभी ए एन एम , जी एन एम इत्यादि मौजूद थे