16-21 अगस्त जनता संसद का हिस्सा बने ,अपने मत का भी प्रयोग कर सकते हैं

Photocredit-Junpath

लहर डेस्क

अनेक जन संगठन और संस्थाएँ मिल कर 16 अगस्त से 21 अगस्त तक रोज़ सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जनता संसद आयोजित कर रहे हैं। उद्घाटन 16 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगा। न्यायमूर्ति ए. पी. शाह, सैयदा हमीद, जिग्नेश मेवाणी और सोनी सोरी उद्घाटन सत्र के वक्ता हैं।

कोविड-19 महामारी के कारण लगायी गयी तालाबंदी की वजह से संसद का बजट सत्र संक्षिप्त किया गया था और तब से संसद का कोई भी सत्र नहीं हुआ है। महामारी और तालाबंदी ने लोगो का जीवन मौलिक रूप से बदल दिया है और कोई भी ऐसा आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र नहीं है जो इन घटनाओं से अप्रभावित है।

दुनिया भर में अनेक देशों ने ऑनलाइन सत्र लेना शुरू कर दिया क्योंकि खासकर महामारी के दौरान, संसद लोगों का प्रतिनिधित्व करना और सरकार पर सवाल करने का काम नहीं छोड़ सकती। लेकिन भारत में, कई नीतियों पर निर्णय लिए गये जो विवादास्पद भी रहे और जिनके दूरगामी परिणाम भी हो सकते हैं और इन पर संसदीय जांच या प्रतिनिधित्व की जवाबदेही नहीं मांगी गयी है।

इसलिए जागृत नागरिकों ने निर्णय लिया है कि वे साथ मिल कर एक जनता संसद आयोजित करें, ताकि कोविड से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों के उपायों पर चर्चा की जा सके।

जनता संसद की कार्यवाही का लाइव वीडियो सभी jantaparliament.wordpress.com पर देख सकते हैं, लेकिन वहां अनुवाद और मतदान की सुविधा नहीं होगी। इसलिए, अगर संभव हो, बेहतर यही होगा कि आप ज़ूम (Zoom) पर जुड़ें – जिसके लिए आपको पंजीकरण यहाँ करना होगा: bit.ly/jp2020registration

जनता संसद का उद्देश्य

इस महामारी एवं वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में  एवं भारत सरकार के अपर्याप्त प्रयासों के कारण भूख एवं कुपोषण की समस्या बहुत ही गंभीर हो रही है. कार्यपालिका पर नज़र एवं संसद के अन्य कार्यों के लिए दुनिया के कई देश वर्चुअल अथवा ऑनलाइन संसद के सत्र आयोजित कर रहे हैं परन्तु  भारत में, सरकार ने कई विवादस्पद नीतियाँ बिना किसी विधाई जांच एवं जन प्रतिनिधियों की जवाबदेही के बगैर ले ली हैं, इसलिए, हम भारत के जागरूक नागरिकों ने मिलकर जनता संसद आयोजित करने का एवं महामारी सम्बन्धी जरुरी नीतियों पर चर्चा करने का  निर्णय लिया है. 

 खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के मुद्दे पर होने वाले ऑनलाइन सत्र में  देश के (जम्मू से तेलंगाना एवं गुजरात से असम तक) कई जानकार वक्ता एवं अभियान के कार्यकर्ता एवं साथी भाग ले रहे हैं, इस सत्र में गाँव से लोगों ने साक्ष्य के तौर पर विडियो भी भेजे हैं. साथ ही कुछ सांसद भी इस सत्र में भाग लेने वाले हैं एवं अपने सुझाव रखने वाले हैं. कार्यक्रम के पोस्टर इस इमेल के साथ संलग्न हैं. 

ज़ूम लिंक: https://zoom.us/j/96115088102?pwd=ZG1rL2VoQmw3MCsyZWM1WGpwbzRTdz09

बैठक आईडी: 961 1508 8102
पासकोड: 586462