सही जानकारी तक पहुँच हर व्यक्ति का अधिकार है – फैक्ट्शाला

दिनांक – 30 अक्टूबर 2020 – शिवपुरी, मध्य प्रदेश

सूचना व्यक्ति को सशक्त करती है लेकिन जरूरत से ज्यादा सूचना भ्रम फैलाती  है ऐसा मानना है फैक्ट्शाला का. मौजूदा समय में सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ा है जहाँ वगैर किसी रोकटोक के कोई भी जानकारी वह चाहे सत्य हो या असत्य अधिकतर नागरिकों तक पहुंचाई जारही है, भ्रामक ख़बरें और जानकरी की वजह से कई लोगों की जान भी जाचुकी है, इन सब घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली स्थित सामजिक संगठन डाटा लीड्स, इंटर्नन्यूज, गूगल ओर्ग और गूगल न्यूज़ के सहयोग से भारत में मीडिया लिट्रेसी कार्यक्रम चलाया रही है, इसी क्रम  में आज शिवपुरी के युवाओं के साथ 2 घंटे से ज्यादा का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

आज का प्रशिक्षण शिवपुरी स्थित आई टी आई और मोबाइल वाणी शिवपुरी के सहयोग से 30 से ज्यादा छात्र छात्राओं को खबर, राय और सच्ची खबर की पहचान , तथ्यों की परक और सूचना के भिभिन्न श्रोतों की पहचान कर भ्रामक खबर पर लगाम लगाना उद्देश्य था, आई टी आई के ट्रेनिंग हाल में 34 से ज्यादा छात्र व छात्राओं  ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया वहीँ मोबाइल वाणी के 10 से जयादा समुदायिक रिपोर्टर्स और स्वयं समुदायिक प्रबंधक अशोक शर्मा ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण ऑनलाइन हुआ जिसका संचालन  ग्राम वाणी से श्री सुल्तान अहमद जो फैक्ट्शाला के ट्रेनर भी हैं  के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया.

आज के इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में आए गौरव का मानना है की इस प्रकार का प्रशिक्षण हर थोड़े समय पर होना चाहिए, ये प्रशिक्षण काफी उपयोगी है हामरे और हमारे समज के लिए भ्रामक ख़बरों और जानकारी को रोकने में हमें मदद करेगा, आज के इस प्रशिक्षण से भ्रामक खबर पर खुद  रोक लगाऊंगा और अन्य परिचित को भी अवगत करूंगा की वह भी बचें और इसकी पहचान करें तभी किसी अन्य के साथ साझा करें.

प्रशिक्षण में शामिल ग्राम वाणी संस्था के समुदायिक प्रबंधक अशोक शर्मा ने कहा यह प्रशिक्षण उनके समुदायिक रिपोर्टर्स और अन्य हितधारकों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगा, आज के समय में यह बहोत जरूरी है, समाज और परिवार के अन्दर द्वेष का मुख्य कारण गलत जानकारी का प्रवाह है , मोबाइल वाणी पर भी गलत जानकारी की पड़ताल कर श्रोताओं को सही जानकरी से अवगत कराएँगे साथ ही इस प्रशिक्षण को शिवपुरी के साथियों के साथ आयोजित करने के लिए ग्राम्वानी और फैक्ट्शाला को धन्यवाद कहा.