समुद्री तूफान ‘यास’ का खतरा, बिहार में भी हो सकती है बारिश

जीतेन्द्र कुमार

पटना : समुद्री तूफान यास का खतरा अब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में और बढ़ गया है। यह 26 मई को टकरा सकता है। इसके प्रभाव से बिहार में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बिहार के अलावा झारखंड, उड़ीसा व बंगाल में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। कई हिस्सों में बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं।

बता दें कि बिहार सहित कई राज्यों में आज मौसम का मिजाज में बदलान देखने को मिला। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे बिहार के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले भी तौकते तूफान ने बिहार में भी अपना असर दिखा चूका है।

पाठकों से निवेदन है कि घर से निकलते समय अपना मास्क पहनना न भूले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बिना ज़रूरत बिलकुल भी घर से बाहर ना निकलें। अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखें। हम सुरक्षित होंगे तो कोरोना हारेगा। साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी का भी ध्यान रखें और सख्ती से पालन करें।