समस्तीपुर में बढ़ा कोरोना का कहर ,आज 70 से ज्यादा पोजिटिव पाए गए. पढ़ें अन्य ख़बरें एक साथ

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तीन अपराधी धराया

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट के मामले का उदभेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस कप्तान विकास बर्मन ने बताया कि 15 जुलाई को खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चौक के पास बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे तीन ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से अपराधियों ने 8 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा खानपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के उदभेदन के लिए डीएसपी सदर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी जिसमें खानपुर थाना के अलावा वारिसनगर, कल्याणपुर, मुफ्फसिल, नगर थाना और डीआईयू के द्वारा की गयी सुचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मुखबिरों के द्वारा सुचना मिली कि वारिसनगर क्षेत्र के कुछ पुराने अपराधी खानपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है। इसको लेकर वारिसनगर के पुराने अपराधियों पर नज़र रखी गयी जिसमें मनीष राय और अखिलेश राय की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी, इसके बाद टीम ने उसके घर पर छापेमारी की जिसमें उसके घर से लूट की रकम और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया गया। उसके पास से लूट की एक लाख 75 हज़ार रूपये बरामद हुआ। उसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताये। जिसमें अखिलेश राय उर्फ़ अटल, विकास कुमार, राजा बाबू और जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अपराधकर्मियों के बारे में बताया। इस कांड में एक चौकीदार का बेटा भी शामिल है जिसने लाइनर की भूमिका निभाई थी। इस मामले में लुटे गए 8 लाख 55 हजार रुपये में से 5 लाख 55 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त दो अपाचे बाईक सहित चार मोबाइल और लूट के समय मनीष राय का शर्ट भी बरामद हुआ है। साथ ही रूपये का बैग भी बरामद किया गया है। इस मामले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
करेंट लगने से इंटर की छात्रा की मौत
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) जिले के ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर बाला में बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान फतेहपुर बाला वार्ड संख्या 11 निवासी मनोज भगत की 16 वर्षीय पूर्ति दीपू कुमारी के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपू कुमारी अपने घर मे सफाई कर रही थी इसी क्रम में बिजली का जबरदस्त झटका लगा और बेहोश होकर गिर गई। घर के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। ईधर इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि मृतका इंटर की छात्रा थी।
लरूआ की बेटी ने सीबीएसई 10 की परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड व जिला को गौरवान्वित किया

मोरवा /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) प्रखंड के लरूआ गांव वासी पं. रंजीत कुमार झा व रंजू झा की पुत्री मोना कुमारी ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लरूआ समेत संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित की है। अपने इस सफलता का राज मोना अपने माता पिता व गुरुजनों को देने के साथ-साथ लगन व मेहनत से की गई तैयारी का परिणाम बताती है। मोना अपने भविष्य के जीवन में डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करने का लक्ष्य बताती है।पिता पं. रंजीत झा व माता रंजू झा अपनी बड़ी पुत्री मोना को लक्ष्य तक पहुंचाने में हरसंभव मदद व प्रोत्साहित करने की बात कही।इस गौरवान्वित अवसर पर दादा सुभाकर झा,दादी विमला झा,शिक्षक दंपत्ति अरविंद कुमार झा व पूनम कुमारी, मुखिया प्रियंका प्रिया,पूर्व मुखिया विजय झा, भाजपा प्रखंड महामंत्री सुमित कुमार झा समेत दर्जनों शिक्षा प्रेमियों व गणमान्य लोगों ने मोना की सफलता पर बधाई व शुभकामना देते हुए कहा है कि मोना ने बेटी समाज का नाम रौशन किया है।मोना पीसीएस खालिसपुर से सीबीएसई 10 बोर्ड में शामिल हुई थी।
- जोरदार संघर्ष के मद्देनज़र अररिया गैंगरेप पीड़िता को मिला बेल
- देर से मिला अधूरा न्याय,पूरा न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा- बंदना सिंह

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 18 जुलाई ।
आइसा, ऐपवा, वकील, एनजीओ आदि के द्वारा जोरदार तरीके से आवाज उठाने को लेकर हाईकोर्ट के पहल पर अररिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित के आदेश के आलोक में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा स्पेशल कोर्ट के माध्यम से अररिया गैंगरेप पीड़िता को बेल दे दिया गया.इससे स्थानीय लोगों के अलावे आंदोलनकारियों में हर्ष व्याप्त है.पीड़िता को शनिवार की शाम तक समस्तीपुर के दलसिंहसराय उपकारा से रिहा किये जाने का अनुमान है. इस मामले को लेकर जिले में चलाये जा रहे आंदोलन के नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि यह मामला देश के लिए अद्वितीय है जहाँ न्याय की मांग कर रही रेप पीड़िता एवं सहयोग दे रहे एनजीओ के 2 महिला कार्यकर्ता को ही जेल में डालकर न्याय व्यवस्था को श्री पर चढ़ा दी गई थी. ऐपवा सह माले नेत्री बंदना सिंह ने इसे देर से अधूरा न्याय का मिलना बताते हुए पूरा न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने की घोषणा शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है. उन्होंने दलसिंहसराय उपकारा में बंद जेल एनजीओ के दोनों महिला कार्यकर्ता को बेल देने, जेल भेजने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने एवं गैंगरेप के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने पर पूरा न्याय मिलने की बात बताया है.
बहरहाल, लंबी संघर्ष के बल पर पीड़िता को बेल मिलने पर आंदोलनकारी आइसा, ऐपवा के कार्यकर्ता, सहयोग दे रहे वकील, महिला संगठन, चेतना सामाजिक संस्था, पत्रकार, बुद्धिजीवी के प्रति इस जीत के लिए ऐपवा नेत्री ने धन्यवाद ज्ञापन किया है.।
तैयारी जारी, डा० कफील खान की रिहाई को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच का रविवार को धरना

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 18 जुलाई ।
देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० कफील खान पर से रासुका हटा कर यूपी के जेल से रिहाई की मांग को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस एवं इंसाफ मंच द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों में कार्यकर्ता परिवारजनों के साथ धरना देंगे. सोशल साईट्स के माध्यम से इसकी तैयारी करने को लेकर भाकपा माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इसके तहत कार्यकर्ता शारीरिक दूरी बनाकर मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर अपने परिवार जनों के साथ अपने घरों में धरना देकर डॉ कफील खान की रिहाई मांग करेंगे.
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को देते हुए कहा कि कोरोना के साथ इंसेफेलाइटिस भी फैलने लगा है. डा० कफील खान गत वर्ष भी मुजफ्फरपुर आकर प्रभावित बच्चे का इलाज कर अनेकों बच्चों का जान बचाए थे. इस समय डा० खान की सेवा की जरूरत है. उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.।