रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे स्वास्थ्य कर्मी

- चकिया अनुमंडलीय अस्पताल और पिपरा बाजार में हुई लोगों की कोरोना जांच
- पिपरा बाजार के पंचायत भवन में हुई 150 लोगों की जांच में 10 पॉजिटिव
मोतिहारी। 10 अगस्त
जिले में कोरोना को मात देने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने युद्ध स्तर पर जांच की रफ्तार तेज कर दी है। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने का काम भी टीम के द्वारा किया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन जांच का लक्ष्य 3000 के पार ले जाना है। केयर बीएम कुंदन कुमार रौशन ने बताया कि क्षेत्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट के काम में लगे प्रत्येक एलटी (लैब टेक्नीशियन) को 300 जांच हर रोज करने का टारगेट दिया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को चकिया अनुमंडल अस्पताल और पिपरा बाजार में लोगों की जांच की गई। पिपरा बाजार के पंचायत भवन में कुल 155 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना जांच के लिए किया गया था, जिनमें 150 लोगों की हुई जांच में 10 कोरोना पॉजिटिव निकले। अनुमंडलीय अस्पताल में कुल 50 लोगों की जांच हुई। जांच टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्दन कुमार और एलटी शालू थीं।
जिले में जांच टीम को सहयोग करने की अपील :
जिले में कोविड 19 के टेस्ट को तीन गुणा करते हुए जांच की गति को बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि सैंपलिंग के लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। जागरूक जनता ही कोरोना को मात दे सकती है। बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें। भीड़भाड़ न लगाएं और बहुत जरूरी काम से बाजार में जाने पर उचित शारीरिक दूरी जरूर रखें। कोरोना के कोई लक्षण महसूस हों तो तुरंत टाॅल फ्री नंबर पर मदद लें। टाॅल फ्री नंबर 1800 345 6624 पर फोन करने पर वहां उपलब्ध डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम से परामर्श ले सकते हैं।
संक्रमण का जल्द पता लगना समाज हित में जरूरी :
जिलाधिकारी का मानना है कि जांच की रफ्तार बढ़ाने का मकसद यह है कि इस वायरस की चपेट में आए लोग जितनी जल्द चिन्हित होंगे, उतनी जल्द उनका उपचार संभव हो सकेगा। यह न केवल मरीज के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए बेहतर होगा।
उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वह संजीवन एप का लाभ जरूर उठाएं। जिनके पास भी एंड्रायड मोबाइल है, वह अपने मोबाइल में इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर इसे लांच किया गया है। इसमें आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार की आरोग्य सेतु एप की तरह यह कोरोना जांच और इलाज की राह आसान बना देगा। कोविड 19 से संबंधित सभी जानकाारियां इसमें आॅनलाइन उपलब्ध हैं। जैसे-जांच कहां करानी है, इलाज कैसे कराना है आैर किन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाता है। कोविड पाॅजिटिव आने पर इस एप के माध्यम से होम आइसोलेशन के लिए आनलाइन घोषणापत्र भर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें कई सुविधाएं हैं।