नकारा स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर नि:शुल्क कोरोना की जांच व ईलाज कराने को लेकर माले का धरना-प्रदर्शन

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 23 जुलाई।
सरकारी अस्पतालों की बदहाली के जिम्मेवार भाजपा के नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर कोरोना का नि:शुल्क जांच एवं ईलाज कराने की मांग को लेकर अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में शारीरिक दूरी बनाकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कोरोना से मृत ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा० आर० आर० झा को श्रद्धांजलि देकर किया गया. तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने-अपने हाथों में लेकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठ गये.
कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की. ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माले नेत्री नीलम देवी, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, साहिल, स्तुति आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रति महिना अरबों रू० खर्च के बाबजूद सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है. अस्पताल में दवा, जांच, ईलाज, बेड से लेकर चिकित्सक, टेक्निसियन, कर्मी आदि तक का आभाव है. ऐसे में इस बदहाली के जिम्मेवार नकारा भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सरकार बर्खास्त करे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर नि:शुल्क कोरोना की जांच एवं ईलाज की व्यवस्था करने, अनुमंडल एवं जिला अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था करने, जनता के बीच मुफ्त मास्क, साबुन, सैनिटाईजर आदि वितरण की व्यवस्था करने की सरकार से मांग माले नेता ने की.
मौके पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों में पहले 50 हजार से 1 लाख रूपये लिये जाता है फिर ईलाज शुरू किया जाता है. ऐसे में गरीब लोगों की जिंदगी दांव पर लगा हुआ है.
कर्तव्य निष्ठ व धर्म प्रायण पूर्व मुख्य पार्षद के माता के निधन पर शोक सभा आयोजित

ताजपुर /मोरवा /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दलसिहसराय नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका जी के माता विमला सुरेका जी का निधन दिनांक – 21/07/2020 को उनके भगवानपुर चक सेखु स्थित पैतृक निवास पर हो गय। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। वे कर्तव्य निष्ठ व धर्म प्रायण गृहणी महिला थीं। हे ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे। इस दुख : की घरी में परिवार व सुभ चिंतक को दुख: सहने की शक्ति प्रदान करे। रालोसपा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। रालोसपा परिवार के सभी समर्थक, कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण इनके माता जी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। शोक व्यक्त करने वालों में निम्न लोग हैं। शशांक प्रियदर्शि राष्ट्रीय सचिव बिहार , रामदयालू महतो प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार , रामकरण चौधरी प्रदेश सचिव बिहार, राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, प्रेमचंद जी, रंजीत कुमार, अमरकांत प्रसाद, आशीष सोनी, अर्चना भारती, कमलेश कमल,सीता राम महतो, अशोक कुमार, सुनिता शर्मा, आदित्य कुमार ठाकुर, उपेंद्र कुमार दास, मनोज कुमार, जनार्दन प्रसाद आजाद, आफताब आलम,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डॉ संजू बने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव-खुशी की लहर

मोरवा /ताजपुर /संवाददाता
समस्तीपुर/मोरवा:- समस्तीपुर जिले के गंगापुर के निवासी हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेता डॉ. संजय कुमार संजू को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर चारों तरफ खुशी की लहर है।डॉ. संजू एक अच्छे समाज सेवी के साथ- साथ राष्ट्रप्रेम और प्रखर हिन्दूवादिता के लोग कायल हैं।इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र के साथ -साथ मानव कल्याण का कार्य करते हैं।प्राकृतिक आपदा, गरीब-लाचार जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा
समर्पित रहते है।धर्म और संस्कृति के प्रति उनका लगाव बचपन से रहा है।इनके कार्य से प्रभावित होकर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन दिल्ली के अध्यक्षा श्रीमती साधना ओझा ने डॉ. संजय कुमार संजू को अपने संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर कार्यभार सौपा हैं।
डॉ. संजू से पूछे जाने पर माननीय अध्यक्षा जी का आभार ब्यक्त किया और उन्होंने कहा मेरा ये शरीर राष्ट्र का है और जब तक इस शरीर मे जान वाकी है।सदा अपने राष्ट्रधर्म और संस्कृति के हित मे कार्य करता रहूंगा यही हमारा सौख है और यही हमारी पूजा भी है।बधाई देने वालों में हिन्दू समाज पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सा क्षेत्र के लोग सबसे आगे रहे साथ ही देश भर के अन्य समाज सेवियों और राष्ट्रप्रेमियों से भी टेलीफोनिक शुभकामनाएं डॉ. संजू को मिल रही है।
‘आप’ की छात्र विंग सीवाईएसएस ने की बक्सर जिला कार्यकारिणी गठित, राज्य अध्यक्ष आसिफ़ अली ने किया घोषणा।

• डीके कॉलेज बक्सर के छात्र संघ कोषाध्यक्ष तौकीर पठान भी अपने समर्थकों के साथ हुए सीवाईएसएस में शामिल।
• रौनक अध्यक्ष, कोमल महासचिव, राजु खान संगठन प्रभारी, पवन व तौकीर उपाध्यक्ष, अशुतोष सचिव तथा आनंद नियुक्त किए गए कोषाध्यक्ष।
• छात्र व युवाओं का ‘सीवाईएसएस’ की तरफ़ बढता आकर्षण बिहार की राजनीति में बदलाव का संकेत है : आसिफ़
बक्सर बिहार (संवाददाता ) आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (सीवाईएसएस) ने मिशन विस्तार को जारी रखते हुए अपने बक्सर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। मिडिया को जानकारी देते हुए सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली ने बताया है कि बक्सर की छात्र राजनीति में लोकप्रिय चेहरा रौनक सिंह को जिला अध्यक्ष, छात्र नेत्री कोमल को जिला महासचिव, पवन कुमार मिश्रा तथा तौकीर पठान को जिला उपाध्यक्ष, आशुतोष पांडेय को जिला सचिव आनंद शंकर को जिला कोषाध्यक्ष तथा राजु खान को जिला संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आसिफ़ ने बताया है कि राजु खान डीके कॉलेज बक्सर के छात्र संघ कोषाध्यक्ष है, राजु खान ने अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित हो कर अपने समर्थकों के साथ सीवाईएसएस की सदस्यता प्राप्त की है।
आसिफ़ ने आगे कहा है कि जिस तरह से लगातार बड़ी संख्या छात्र नेता सीवाईएसएस से जुड़ रहे हैं ये अरविंद केजरीवाल के विचारधारा के प्रति युवाओं के विश्वास का प्रमाण है। छात्र व युवाओं का ‘सीवाईएसएस’ की तरफ़ बढता आकर्षण बिहार की राजनीति में बदलाव का संकेत है।