डॉक्टर्स के सम्मान में एक पेड़ लगाएं, डॉक्टर्स डे मनाएं

समस्तीपुर। चिर आरोग्य की कामना हम सभी करते हैं और हमारे आरोग्य के सच्चे और सजग प्रहरी हैं चिकित्सक और पेड़। पेड़ हमे स्वच्छ हवा प्राण वायु और विभिन्न प्रकार की औषधि प्रदान करते है, वहीं चिकित्सक हमे औषधि के प्रयोग का तरीका बता कर हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। उक्त बातें रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की नव मनोनित प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ अमृता कुमारी एवं क्लब की नव मनोनित सेक्रेटरी डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में कही। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापी कोरोंना संकट में इन चिकित्सकों की अनुपम भूमिका रही है। उन्होंने क्लब के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और पर्यावरण की रक्षा में पेड़ों की भूमिका सर्व विदित है। आइए डॉक्टर्स डे पर इन वास्तविक कोरोंना योद्धाओं अपने चिकित्सकों के सम्मान में अपने आसपास कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
बागवानी के लिए यह मौसम बहूत अच्छा है , वारिश के साथ पेड़ पौधे आसानी से अपना जीवन पाते हैं , लहर अपने सभी पाठकों से आग्रह करता है की आप भी इस दिवस को पेड़ लगाकर मनाएं , अपने डोक्टर के सामन में खड़े हों.