जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय पर पुस्तक विमोचन का आयोजन डीजीपी ने दिया नशे की लत से उबरने का संदेश

सभी पाठको को मेरा सादर प्रणाम और आदाब सभी के लिए एक खुशख़बरी लहर एक नए मुकाम पर है। जम्मू कश्मीर से कुछ पुराना संबंध है और आज पहल हुई है राज्य स्तर पर सीधे राबते की जो में आज आप सभी से बांटने जा रही हूँ

किताबें सभी के लिए ज़रूरी होती हैं, जीवन में इनके योगदान को नाकारा नहीं जा सकता जब भी एक दोस्त की ज़रूरत हो इनसे बेतर कोई साबित नहीं हुआ हैं, जीवन को सुंदरता प्रदान करने वाले और एक सांचे में नए स्तर पर नई ऊंचाईयों को नए आयाम पर स्थिरता प्रदान करने के साथ विचारों की शुद्दता के लिए श्रेय केवल किताबों को ही जाता हैं। पहाड़ों और वादियों की दुनिया में देश का मान और श्रद्धालुओं की श्रद्धा के लिए पहचाना जाने वाला राज्य सेना के जवानों के साहस और शौर्य का साक्षी जम्मू कश्मीर ठंडी बर्फीली सफेद बर्फ में ठिठुरते नौजवानों की पीड़ा किसी के विचारों में भटकाव से दूर लाने का प्रयास कलम के ज़रिये इससे सुंदर और क्या हो सकता है।

डीजीपी जम्मू और कश्मीर श्री दिलबाग सिंह ने आज श्रीनगर में लेखक अजय वैद द्वारा लिखित नशे की लत के विषय पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। पुलिस हैडक्वार्टर पर कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथी जनों और अधिकारियों को शुभकामना संदेश देने के साथ डीजीपी महोदय ने नशे की बुरी लत पर लिखे गए इन शब्दों को समय की मांग बताया। जबकी आपने यह भी कहा की नशा समाज के लिए बुरे प्रभाव डालता है और इससे बचा भी जा सकता है।

लेखक अजय वैद सामाजिक मुद्दों पर इससे पहले भी लिखते रहे हैं अबतक 3 किताबें लिख चुके हैं नशे की लत पर लिखी यह किताब ‘Beyond Alcoholism and Drug Addiction’ समाज में चेतना प्रवाहित करती है कैसे इस सामाजिक समस्या से उबरा जा सकता है इस किताब में लिखा हुआ है। निकट भविष्य में नशे की लत का शिकार लोगों के लिए यह एक रामबाण उपाय साबित होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

एम कॉम मीडिया परिवार की ओर से इस अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं…………..