गुरुवार को भी जारी रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला चरण

  • अबतक जिले के 821 स्वास्थ्यकर्मियों को मिला है टीकाकरण का लाभ
  • कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियां मिटने लगी है : सिविल सर्जन

सहरसा, 21 जनवरी |
जिले में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण का कार्य गुरुवार को भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिले में निर्धारित छः टीकाकरण केंद्रों पर प्रथम चरण के लिए चयनित लाभार्थियों को टीकाकृत करने का कार्य किया गया । इसके लिए सभी छः सत्र स्थलों पर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। टीकाकरण के उपरान्त लाभार्थी को आधे घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखने के बाद ही छोड़ा जा रहा था । सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड 19 गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी, मास्क पहनना समेत अन्य सावधानियों का अनुपालन कराया गया। विदित हो कि पहला डोज लेनेवालों को दूसरा डोज 28 दिनों पर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कि सभी छः टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से अबतक लगभग 821 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण का लाभ दिया जा चुका है | टीकाकरण के उपरांत लाभार्थियों को कोई समस्या या परेशानी नहीं हुई है |
कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रान्तियां अब धीरे-धीरे मिटने लगी
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचने के लिए देश में तैयार किये गये कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रान्तियां अब धीरे-धीरे मिटने लगी है | उन्होंने बताया कि अबतक इस अभियान के अंतर्गत लाभान्वित हुए स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य टीकाकरण के पश्चात् पूरी तरह स्वस्थ हैं और हमेशा की तरह अपने कार्यों को निष्पादित भी कर रहे हैं |

क्या कहते हैं सफाई कर्मी अनिल कुमार जिन्हें दिया गया थे जिले में पहला टीका :
जिले में प्रथम टीका सदर अस्पताल के सफाई कर्मी अनिल कुमार को 16 जनवरी को दिया गया था| लाभार्थी अनिल कुमार कहते हैं कि टीका लगने के बाद किसी भी तरह के परेशानी उन्हें नहीं हुई है | वे हमेशा की तरह सदर अस्पताल में अपनी जिम्मेदारियों का निष्पादन भी कर रहे हैं | कोविड-19 टीकाकरण के लिए अनिल कुमार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद भी करते हैं |

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने वैक्सीन के रख-रखाव एवं प्रबंधन तथा शीत श्रृंखला का किया मुआयना:

सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का रख-रखाव के लिए शीत श्रृंखला में उचित तापक्रम बनाये रखने के लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है | जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा इसका अनुश्रवण भी किया जा रहा है | सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ पर स्थापित कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल का भ्रमण कर पर्यवेक्षण का कार्य किया गया है | साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कार्य की जानकारी भी ली गयी |

इन छः टीकाकरण केन्द्रों पर जारी रहा पहले चरण का टीकाकरण अभियान :

  1. सदर अस्पताल सहरसा
  2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलखुआ
  3. नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
  4. मध्य विद्यालय सोनवर्षा
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी
  6. अनुमंडल अस्पताल, सिमरी बख्तियारपुर

वैक्सीन के रख-रखाव हेतु सुदृढ़ दिखी व्यवस्था, कोविड मानकों का हुआ पालन :

पहले चरण के जारी कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन को सत्र स्थल पर नियमनुसार रखा गया था एवं उपयोग में लाया जा रहा था | सभी केन्द्रों पर कोविड मापदंडों यथा मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग व सामाजिक दूरी का पालन किया गया | लाभार्थी के बैठने के लिए प्रतीक्षालय एवं अवलोकन हेतु अवलोकन कक्ष में उचित साधनों का भी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया था |

टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी:
मास्क का इस्तेमाल
नियमित साबुन पानी से हाथ धोना
हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन
कोविड के लक्षण दिखने पर सेल्फ आइसोलेशन
कोविड के लक्षण होने की आशंका पर जांच