गन्ने के खेत में जला तेंदुए का 5 बच्चा

पुणे के अंबेगांव तालुका में किसानों को संदेह हुआ कि गन्ने के खेत में सांप छिपा हुआ है। इसके चलते उन्होंने खेत और कचरे में आग लगा दी।
इसी आग में झुलसकर तेंदुए के ये पांच बच्चे मर गए। तेंदुआ मां इन बच्चों को छोड़कर खाने की तलाश में गई होगी। माना जा रहा है कि इन बच्चों की उम्र दस दिन के लगभग रही होगी। अब लोगों को डर है कि बच्चों को नहीं पाने पर तेंदुआ मां हिंसक हो सकती है और किसी इंसान पर भी हमला हो सकता है।
जंगल की जगहें कम होने के चलते तेंदुए अक्सर ही गन्ने के खेत में बच्चे दे देते हैं। बड़े होने तक बच्चे उसमें छिपे रहते हैं। मार्च के महीने में गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए के दो बच्चों को ऐसे ही बचाया गया था। लेकिन, ये पांचों इतने खुशनसीब साबित नहीं हुए।
(फोटो-हिन्दुस्तान टाइम्स से साभार)