कोरोना के समय में हवाई-यात्रा मे बरतें सावधानी

- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
-विमानन कंपनी के नियमों का करें अनुसरण
त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से वहां के निवासियों का दूसरे राज्यों में आना -जाना होता है। ट्रेन के संख्या सीमित होने से लोगो के लिए हवाई सफर का रोल काफी अहम हो गयाा है। ऐसे में जरुरी है कि वहां भी उतनी ही सावधानी बरती जाये जितना हम बसों या ट्रेनों में करते हैं। इस संबंध में डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें कुछ विशेष बातों का ख्याल रखने को कहा गया है।
क्या कहता है पोस्टर
पोस्टर के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यात्रियों को एयरलाइन कंपनियों के नियमों का पालन करना चाहिए। प्लेन में चढ़ने के बाद अपने हाथों को धो लें। ऐसे टिश्यू पेपर लेकर चलें जो आपके हाथों को संक्रमणमुक्त रख सके। कम से कम एक मीटर की दूरी का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने फ्लोर मार्कर का अनुसरण करें ताकि वह आपको दूसरों से दूर रख सके।
मुंह और नाक को पूरी तरह ढंकने वाले मास्क ही पहने
बाहर जाते समय ऐसे मास्का का उपयोग करें जिससे आपका मुंह ओर नाक पूरी तरह ढंक जाए। ऐसे मास्क का उपयोग न करें, जिसके किनारों या नीचे से हवा आती हो। यानी आपके फेस और मास्क के बीच में गैप नहीं होनी चाहिए। मास्क को बार-बार न छुएं। हमेशा हाथ सैनिटाइज करें या धोकर ही मास्क को हाथ लगाएं। लंबी यात्रा के दौरान हमेशा कम से सम 4 मास्क रखें, जिसे समय समय बदलते रहें।
हवाई यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर निम्न बातों का रखें ख्याल
एयरपोर्ट में चेक इन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दूसरे इंसान से 2 मीटर की दूरी बनाएं रखें।
थर्मल स्क्रीनिंग के लिए अपना सहयोग दें।
एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते समय सुनिश्चित करें कि आपने मास्क सही तरीके से पहनना है।
कैब या व्हीकल से उतरते ही हैंड सैनिटाइज करें। सेल्फ हाइजीन का बहुत ध्यान रखें।
अगर किसी पैसेंजर में आपको कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिस या स्टेट/नेशनल कॉल सेंटर (1075) पर कॉल करके जानकारी दें।
यह सुनिश्चित करें कि आप टिश्यू पेपर्स को साथ ले जाएं जिससे आपको छींक/खांसी आने पर उसका इस्तेमाल कर सकें। फिर यूज्ड टिश्यू को डस्टबिन में फेकें।
सीडीसी की सलाह है कि जब तक जरूरी न हो यात्रा से बचें। कोरोना महामारी के दौरान ट्रैवेलिंग करते समय वयस्कों और गंभीर क्रोनिक चिकित्सा स्थितियों वाले किसी भी उम्र के लोगों में गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
कोविड 19 महामारी के समय यात्रा के समय यात्रियों को बीमार लोगों के संपर्क से बचना चाहिए।
ट्रैवेलिंग के बाद 14 दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटीन करना चाहिए।
अपने स्वास्थ्य की निगरानी करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
अपनी आंखों, नाक या मुंह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें।
कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को कई बार साबुन और पानी से धोएं। यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, तो अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें जिसमें कम से कम 60% एल्कोहॉल हो।
फ्लाइट में बाथरूम जाने के बाद हाथ साफ करना न भूलें।