केयर इंडिया के कर्मियों की पहल से स्वस्थ हुआ नवजात, मिली समुचित स्वास्थ्य सेवा

- जन्म के अगले दिन ही शारीरिक पीड़ा से हो गया था पीड़ित, परिजनों को सता रही थी नवजात के स्वास्थ्य की चिंता
- इलाज कराने को चिंतित परिजन, समुचित इलाज की नहीं मिल रही जानकारी इसी बीच पहुँची केयर इंडिया की टीम
खगड़िया, 25 जनवरी |
सरकार की स्वास्थ्य सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए कहीं ना कहीं केयर इंडिया टीम का अहम योगदान देखा जा रहा है| सरकारी स्वास्थ्य सेवा से लोगों को जोड़ने के लिए केयर इंडिया पूरी तरह कटिबद्ध है। इसका प्रमाण यह है कि मसौढ़ी निवासी निगार प्रवीण को कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल में सामान्य और सुरक्षित प्रसव हुआ था। किन्तु, जन्म के अगले दिन ही घर जाकर नवजात की तबियत खराब हो गई। नवजात को पेशाब नहीं हो रहा था। जिसके कारण नवजात का पूरा परिवार काफी चिंतित था। दरअसल, उचित इलाज की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच केयर इंडिया की टीम नवजात के घर पहुँची और समुचित इलाज का जिम्मा उठाया।
- केयर इंडिया की टीम ने ना सिर्फ सलाह दी , बल्कि अस्पताल तक भी पहुँचाया :-
केयर इंडिया की टीम नवजात के घर पहुँचकर ना सिर्फ उचित इलाज के लिए सही जगह की जानकारी दी। बल्कि, समुचित इलाज के लिए अस्पताल तक पहुँचाया। इसके अलावा अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की देखभाल भी करते रहे। ताकि नवजात को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और लोगों का सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति विश्वास जगे। साथ ही लोग अफवाहों से बाहर आकर इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को ही प्राथमिकता दें। - इलाज के दौरान केयर इंडिया के कर्मियों का काफी सहयोग रहा :-
नवजात की माँ निगार प्रवीण ने बताया कि मेरे बेटे की तबियत बिगड़ने पर पूरा परिवार काफी चिंतित था। दरअसल, कहाँ इलाज कराएं इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। कोई भागलपुर तो कोई पटना जाने की सलाह दे रहे थे। जिसके कारण हमलोग और घबरा गये। इसी बीच केयर इंडिया की टीम पहुँची और नवजात को लेकर सरकारी अस्पताल जाने को कहा। जिसपर मैं एवं मेरे परिवार वाले तैयार नहीं हुए। किन्तु, केयर इंडिया के कर्मियों ने मुझे एवं मेरे परिवार को काफी समझाया- बुझाया और कहा कि चलिए हम हैं ना आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। काफी कहने-सुनने के बाद भी भारी मन से अस्पताल गई। जहाँ सरकारी स्वास्थ्य सेवा देखकर मन खुश हो गया और सारी दुविधा दूर हो गई। इस दौरान केयर इंडिया के कर्मियों का काफी सहयोग रहा और वह इलाज होने तक अस्पताल में ही मौजूद रहें। - बिना खर्च के अब पूरी तरह स्वस्थ है मेरा बेटा :-
निगार प्रवीण ने बताया कि बिना किसी खर्च के मेरे बेटे का इलाज हुआ और अब पूरी तरह स्वस्थ है। किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं है। मैं इसके लिए केयर इंडिया की पूरी टीम की शुक्रगुजार हूँ। साथ ही मैं अन्य लोगों से भी अपील करती हूँ कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान ही जाएँ। वहाँ बिना खर्च के उचित और समुचित इलाज की व्यवस्था है। सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाती है। - इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
- बासी और बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
- मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें।
- शारीरिक दूरी का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।