कुदरत का कहर जारी है- आसमानी विजली की चपेट में आए जिला वासी-समस्तीपुर की सभी बड़ी ख़बरें

अलग अलग स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई।

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर न्यूज़ संवाददाता)। गुरुवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर वर्षा और वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली। एक मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख पंचायत की है जहां 32 वर्षीय युवक सुरेश महतो की वज्रपात यानी ठनका गिरने से मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना पूसा अंचल के मोरसंड पंचायत की है। मालपुर निवासी 77 वर्षीय राम प्रताप महतो की ठनका गिरने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वज्रपात प्राकृतिक आपदा है,और मृतक अपने परिवार का कमाऊ व्यक्ति था। इसलिए भाकपा माले पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के अतिरिक्त 5 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। ताकि मृतक के परिजन बिना किसी परेशानी के सहज जीवनयापन कर सकें।

ईधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डढ़िया निवासी रामजी पासवान का 50 वर्षीय पुत्र टुनटुन पासवान जब अपने दरवाजे पर खड़ा था तभी जबरदस्त आसमानी बिजली गिरा। बिजली आवाज से ही उसकी मौत हो गई। टुनटुन की मौत होने पर आसपास के लोग सहमें हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शहर के भारत मेडिकल स्टोर में काम करता था।

इसी तरह रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र विभूतिपुर में दिन करीब 1 बजे तेज आंधी पानी के साथ दो अलग अलग जगह पर ठनका गिरने से दो युवक की मौत हो गई। जिसमें एक की पहचान टभका दक्षिण पंचायत के वार्ड 8 पधियारी पुरुषोत्तमपुर निवासी रमेश महतो के 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई। इसके घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजन आम के बगीचे में था तभी तीब्र गति से आंधी पानी शुरू हो गई और वही ठनका गिरी जिसके चपेट में राजन आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही दूसरे मृतक युवक की पहचान बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड 3 निवासी राम सुदीन चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार चौधरी के रूप में की गई है। इसके घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड 3 मालिकाना टोला भगवती स्थान में विनोद राय के घर पर शादी समारोह के अवसर पर टेंट लगा रहा था की तेज आंधी पानी के साथ बज्रपात हुई जिसकी चपेट में आने से इसकी मौत हो गई। वही दोनों के मौत के बाद दोनों गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

इसी तरह रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में वज्रपात के चपेट में आने से कुल पाँच लोगों की हुई मौत। जिसमें रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के चाकथात पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 12 बटहा पोखर स्थित के गणेश पासवान के 8 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं अशोक पासवान के 8 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार तथा राजो पासवान के 28 वर्षीय पुत्र विजयकांत पासवान उर्फ रुदल पासवान की मौत ठनका गिरने से हुई हैं। तीनो हसनपुर प्रखंड के काले चंद्रपुर गांव निवासी बताया जा रहा है। वह साईकिल पर सवार हो कर उदयपुर से बटहा पोखर आ रहे थे उसी दौरान वज्रपात हुई जिसमे तीनो लोगों की मौत हो गई हैI सूचना पर पहुंचे रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर मौत की सूचना जैसे ही मिली तो लोगों की भीड़ जुट गई। लोग परिवार वालों को सांत्वना देने में जुटे हुए हैं। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

हुआ स्टिचिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण का उदघाटन
                      
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर न्यूज़ संवाददाता)। धर्मपुर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अन्तर्गत प्रदान रूरल इन्डेयवर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्टीचिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन जीएम, डीआईसी एके सिन्हा एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। जीएम डीआईसी एके सिन्हा ने कहा कि आज के दौर में मास्क बनाकर और उस पर मिथिला पेटिंग कर अच्छी आमदनी की जा सकती है। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने कहा कि प्रतिभागीयों को मास्क एवं अन्य रेडिमेड सामग्री बनाने की हुनर दी जायेगी। उन्होंने 30 प्रतिभागीयों को एक माह तक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का निर्देश संस्था को दिया। जिससे वे आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके। एलडीएम पीके सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से अपने अपने प्रतिभा को निखारे, बैंक हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के सचिव महेश कुमार ने किया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक विकास कुमार, शाखा प्रबंधक कैलाश चन्द्र राव, औसेफा के निदेशक देव कुमार, संस्था के सचिव विवेक कुमार, माॅ धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अमित कुमार, प्रशिक्षका गीता राय, प्रज्ञा कुमारी, सृष्टि कुमारी, नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी आदि मौजूद थे।

किसान योजना की हुई समीक्षा
                        
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद,लहर न्यूज़ संवाददाता)। समाहरणालय सभागार में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैंको के मार्च 2020 त्रैमासिक की वार्षिक शाख योजना एवं जमा अनुपात की समीक्षा की गयी। जिसमें जिला का जमा अनुपात 46:80 रही। साथ ही पीएमईजीपी, मुद्रा, पीएम किसान योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला का सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश दिया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजौरिया ने भी अपने संदेश में जिला के कृषि ऋण को लेकर काफी बल दिया। मौके पर एलडीएम पीके सिंह, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग प्रियंका कौशिक, डायरेक्टर डीआरडीए पुनम कुमारी, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक मौजूद थे। 

एम आई एम की बैठक संपन्न।

समस्तीपुर (जेड अहमद)

वारिसनगर विधानसभा के दमनपुर उतरी पंचायत में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता इंजीनियर अफसर हैदरी व संचालक जिला सचिव डॉक्टर फ़ाज़ले आलम साहब ने की इस मौके पर खानपुर प्रखंड अध्यक्ष छोटन खान कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष वारिस अली और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सभी कार्यकर्ता के साथ पूरे दिनमनपु उतरी में घुम घुम कर जनसापर्क किया गया . इस मौके पर- लालबाबू माझी प्रखंड महासचिव खानपुर, कंचन कुमारी पंचायत अध्यक्ष दिनमनपुर उतरी , लीला देवी पंचायत सचिव, रामेश्वर महतो पंचायत अध्यक्ष रविंद्र झा वार्ड अध्यक्ष -03,धर्मेंद्र माजी वार्ड अध्यक्ष 13,एजाज अहमद वार्ड अध्यक्ष 10,दिलीप पासवान वार्ड अध्यक्ष 11,शमशाद खातून पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल वार्ड सचिव मोहम्मद राजू पंचायत सचिव मोहम्मद शाद प्रखंड सचिव (खानपुर ) बनाया गया।

समस्तीपुर विधायक ने 18 लाख की लागत से स्कूल और सामुदायिक भवन का उदघाटन किया।
(जेड अहमद की रिपोर्ट)

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुनास तथा रूपनारायणपुर बेला पंचायत में लगभग 18 लाख रुपये से निर्मित  सड़क तथा सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया l पुनास पंचायत के वार्ड संख्या -08 में 06 लाख की लागत निर्मित सड़क , पुनास पंचायत के वार्ड संख्या -06  में 08 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन तथा रूपनारायणपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या -05 में 3.8 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया l इस दौरान गांव के बुजुर्गाे, युवाओं एवं महिलाओं ने पूरे जोर-खरोश के साथ अपने विधायक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया l उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन , बाईं पास सड़क , शेड, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। कई सड़क एवं पुल जो पिछले कई दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया गया है। कुछ और महत्वपूर्ण सड़क एवं पुलिया है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है। प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है। वित्तीय आदेश मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को वो जनता को समर्पित करने में लगे हुए हैं, ताकि क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो सके। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनके द्वारा  लगातार गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है , यहीं कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास आज तेजी से हो रहा है। श्री शाहीन ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सिंचाई व्यवस्था, सड़क निर्माण कार्य के अलावा पुल-पुलिया का कार्य तेज गति से हो रहा है जिससे समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है। कार्यक्रम का संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l मौके पर जिला राजद नेता राकेश यादव , सुरेश राय, देवशंकर राय, अशोक साह, ललन पासवान, रूहल अमीन, देवन राय,रामविलास राय, शब्बीर अहमद , सुशील कुमार राय, मोo सना उर्फ़ चीना, राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , हरिश्चन्द्र राम, रौशन राय, अंकित झा, सुधीर ठाकुर, लालो झा, छोटे लाल पासवान, नागो सहनी, मोहम्मद आज़ाद सहित दर्जनो स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे l