उच्च शिक्षा एवं परिक्षा पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 25 जुलाई । दिन शनिवार को डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, समस्तीपुर के परीक्षा विभाग एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, ल.ना.मि.विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में विषय उच्च शिक्षा और परीक्षा पर राष्ट्रीय वेबिनार का का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के ज्ञानवर्धन और जिज्ञासाओं के अनुरूप वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिससे छात्रों के साथ हम शिक्षक भी लाभान्वित हो रहे हैं । लॉकडाउन ने वेबिनार दिया जिससे देश के विद्वानों को घर बैठे सुनने का अवसर मिला है उसी कड़ी में आज दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ल.ना.मि.वि.दरभंगा के निदेशक प्रो.अशोक कुमार मेहता जो ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के एक कार्यकुशल और दूरदर्शी परीक्षा नियंत्रक भी रह चुके हैं । छात्रों की समय पर परीक्षा और परीक्षा फल देना इनकी प्राथमिकता है । मुख्य वक्ता प्रो.अशोक कुमार मेहता ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के द्वारा वेबिनार आयोजन पर प्रशंसा किया साथ ही अपने परीक्षा नियंत्रक काल के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों की समस्याओं और उसका निदान उन्होंने कैसे किया और उसपर क्या कदम उठाया गया पर विस्तार से बताया।उन्होंने एक अनुभव को साझा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं को चार भागों में यथा छात्र, अभिभावक,महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में बाँट दिया जाय और सबों की जवाबदेही तय कर दी जाय तो स्वतः सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा और इसप्रकार छात्रों और हम शिक्षकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।प्रो. मेहता ने जोर दे कर कहा कि सोशल मिडिया से प्राप्त जानकारी सर्वथा अनुचित नहीं है परंतु कारगर भी नहीं है । सोशल मिडिया से लगाव होने के कारण आज बच्चे पाठ्य पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं जो भविष्य के लिए शायद अच्छा नहीं है । उन्होंने बताया की पाठ्यपुस्तक एक ऐसी सामग्री है जो हमें अपने आप को सही प्रमाणित करने का अवसर देती है इसलिए की उसमें हमलोग तर्क से अध्धयन करते हैं । बताया कि परीक्षा होना तो तय है परंतु परीक्षा अभी नहीं हुई है इसलिए हम नहीं पढ रहे हैं यह गलत है ।पढाई एक ऐसी कड़ी है जहां हमे नित प्रति नया अध्ययन करना चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पीछे की ओर बढ जाते हैं जो ज्ञान के नजरिए से उचित नहीं है । विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का लॉकडाउन उपर से बाढ इसमें परीक्षा की उम्मीद तो कम है परंतु राजभवन के दिशा निर्देश का अनुपालन तो सबों को करना है इसलिए जैसा दिशा निर्देश जारी होगा उसपर कार्य होगा । इस वेबिनार के लिए देश स्तर पर 389 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है जिसके संयोजक रजत शुभ्र दास हैं।इस वेबिनार में जे.एन.कॉलेज नेहरा के प्रधानाचार्य डॉ.अमरनाथ प्रसाद, जी.एम.आर.डी.कॉलेज मोहनपुर के प्रधानाचार्य डॉ.घनश्याम राय,गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय गया के प्रधानाचार्य डॉ.जावेद असरफ,सी.एम.बी.कॉलेज घोघरडीहा के प्रधानाचार्य डॉ.कीर्तन जी,एवं देश के अनेकों विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं शोधकर्ताओं ने एवं अनेक महाविद्यालय के प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक के साथ ही छात्र छात्राओं ने भाग लिया । अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन इस वेबिनार के समन्वयक डॉ.विनीता कुमारी जो परीक्षा नियंत्रक और समन्वयक अध्ययन केंद्र दूरस्थ शिक्षा निदेशालय हैं ने किया ।