आपसी नोक झोंक ने बिगारा सौहार्द

गुरुग्राम मे 21मार्च को दो परिवारों के बीच मे एक झगडे ने भयानक रूप ले लिया जब बात बिगड़ी तो सँभालने के लिए प्रशसान को गंभीर रूप से प्रशासनिक कार्यवाही करनी पड़ी. मामला रोंगटे खड़े करने वाला है होली के दिन सभी मस्ती मजे के मूँड मे थे प्लान क्रिकेट खेलने का बना खेल के दौरान क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ कहा सुनी हुई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी की मामले ने झगडे का रूप ले लिया, पक्ष प्रति पक्ष दोनों ओर से हमले का सिलसिला जारी था इस पूरी घटना मे बिखराव जब आया जब हमलावरों की ओर से दबंगों ने मामले मे दखलंदाजी की, भोंडसी क्रिकेट ग्राउंड मे चल रहे मैच मे ज़रा सी ना इत्तेफाकी ने दो गुटो को एक दुसरे की जान का दुश्मन बना दिया. जिस तरह से मारपीट हुई तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक लगातार दबंगों ने घर मे घुसकर परिवारजानो को बुरी तरह से पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की जिसके अनुसार धरा 148, 149, 307, 323, 452, 427 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. झगडे के दौरान लाठी डंडे और हॉकी स्टिक का इस्तेमाल किया गया, सभी घायलों को करीब के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है और खबर मिलने तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. गुरुग्राम जिस तरह से आये दिन ख़बरों मे बना है इस के मध्य नज़र यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम होने चाहिए और गैर सरकारी संसथान अपनी भूमिका पूरी तरह लोगो मे सोहार्द की भावना को पैदा करने और नए समाज को नयी दिशा दिखाने की ओर अपने प्रयासों पर बल दे. हरियाणा राज्य सरकार को भी इसमें राज्य से जुड़े सुरक्षा कानून के नियमो के पालन पर ध्यान देना चाहिए.