मिथिलांचल से जुडी शिक्षा जगत की हलचल

फ़ाइल फोटो लनविवि की ,गूगल से साभार

ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी, पाठ्य सामग्री होंगे यू ट्यूब पर उपलब्ध, लनविवि ने जताई पूर्ववत सहयोग की अपेक्षा

दरभंगा। राज भवन के पत्रांक Univ (MISC)-11 /2020-/GS(I) दिनांक 02-07-2020 के आलोक में एवं ल ना मि विश्वविद्यालय के ज्ञापांक एल एन एम यू /सी आर -841/20 दिनांक 30-06-2020 के द्वारा सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं प्रधनाचार्यों को सूचना दी गई है कि कोरोना महामारी को देखते हुए 31-7-2020 तक सभी विभागों एवं महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन स्थगित रहेंगे। परन्तु राजभवन के निर्देशानुसार छात्र हित में पठन पाठन का कार्य ऑनलाइन पद्धति से चलाया जाएगा। विकास पदाधिकारी सह समन्वयक, आनलाइन लेक्चर समिति डॉ के के साहू ने इस आशय की सूचना जारी करते हुए कहा कि इस क्रम में सभी शिक्षक, छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री तैयार करेंगे और पूर्व की भाँति अपने-अपने महाविद्यालय विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड करते रहेंगे। डॉ साहु ने बताया कि राजभवन से जारी पत्र में ऑनलाइन इंटरैक्टिव क्लास को चलाने और पाठ्य सामग्री का वीडियो ‌बनाने पर भी ज़ोर दिया है। इस तरह तैयार किए गए पाठ्य सामग्री को यू ट्यूब और फ़ेसबुक पर अपलोड करके उसका लिंक महाविद्यालय / विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाला जाएगा। महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य इस कार्य का मोनिटरिंग करेंगें। विभागों में यह कार्य विभागाध्यक्षों के देख देख में संचालित होगा। उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया गया है, कि ऑनलाइन वर्ग संचालन के लिए अपने अपने विभागों के शिक्षकों के नाम के साथ विषय आदि की सूची onlinelecture@lnmu.ac.in पर दिनांक 05-07-2020 तक भेजने का कष्ट करें। ताकि पूर्व की भांति ऑनलाइन वर्ग तालिका तैयार कर छात्रों की जानकारी हेतु वेबसाईट पर अपलोड किया जा सके। सूचना में कि ग्रीष्मावकाश से पूर्व आनलाइन वर्ग सन्चालित करने में सहयोग की सराहना करते हुए कहा गया है कि आपके सहयोग से ही इस विश्वविद्यालय का नाम आनलाइन लाईव वर्ग में सूबे में शीर्ष पर रहा। पुनः आपके सहयोग की अपेक्षा है।

नामांकन पर उत्पन्न गतिरोध समाप्त करना सराहनीय पहल – प्रो गणेश, अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मिला सशर्त संबद्धता अवधि विस्तार, शिक्षक नेता ने दिया सरकार और संघ के पदाधिकारियों को आभार सहित साधुवाद

समस्तीपुर । वित्त संपोषित शिक्षक कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो , गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से संघ के सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम ने दूरभाष पर बताया कि पिछले सप्ताह भर से पूरे बिहार प्रदेश में उठे इंटर शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन बंबडर पर तत्काल विराम लगने से शिक्षाकर्मियों , छात्रों , व अभिभावकों ने राहत की सांस ली है । विदित हो कि शुक्रवार को बिहार मंत्रीपरिषद की एक विशेष बैठक में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की पहल पर 615 शिक्षण संस्थानों की संबद्धता को सशर्त 31 दिसम्बर 2020 तक बहाल रखने का निर्णय लिया है। इस विशेष बैठक में संबद्धता अवधि विस्तार के निर्णय में कहा गया कि सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधान इस अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय मापदंड को हासिल करेंगे। प्रो प्रेम ने बताया कि सरकार के इस निर्णय पर नामांकन हेतु टकटकी लगाएँ लाखों छात्र / छात्राओं एंव अविभावकों की ओर से महासंघ ने आभार व साधुवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि संबद्धता बहाल होने के साथ ही वित संपोषित संस्थानो के लिए अनुदान वितरण की मंजूरी देकर सरकार इन संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के लिए महती साधुवाद का कार्य किया हैं । महासंघ के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने इन शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आए गतिरोध से समाप्त करने में वितरहित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के सदस्य प्रो रामविनेश्वर प्रसाद सिंह , जय नारायण सिंह मधु एंव शम्भू प्रसाद सिंह जी के संयुक्त प्रयास के लिए भी आभार व्यक्त किया है , तथा सम्पूर्ण बिहार के भविष्य के लिए वितरहित शिक्षा की वेदी पर अपनी तीन पीढ़ियों के अरमानों को कुर्बान करने वाले शिक्षा कर्मियों के लिए मुख्य मंत्री एवं उप मुख्य मंत्री से पुनः आग्रह किया है कि आपने इनको अनुदान दिया है , आप ही इन्हें वेतनमान भी देने की ऐतिहासिक घोषणा करें । उन्होंने कहा कि इससे महासंघ के हजारों कर्मियों के साथ बिहार के लाखों छात्र / छात्राओं का भला होगा और आप दोनों का नाम इतिहास के स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा ।