अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2018 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गई है। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में इस बार 10,468 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 759 ने अंतिम सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है।
यूपीएससी परीक्षा परिणाम को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उत्सुकता बनी हुई थी। पिछले कई सालों से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे थे।
लेकिन इस बार यूपीएससी परीक्षा में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों ने बाजी मारी है। हालांकि इनमें उन छात्रों की संख्या ज्यादा है जो यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे है। जिनमें तीन छात्र अमुवि रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के छात्र रहे हैं।
यूपीएससी के जारी किए गए परिणाम में 3 रैंक प्राप्त करने वाले जुनैद अहमद उत्तर प्रदेश के नगीना के रहने वाले हैं। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्कूल मिंटो सर्किल से पढाई करने के बाद दिल्ली और वहाँ से मुंबई चले गए थे।
जुनैद ने पिछले साल यूपीएससी परीक्षा में ही 352 रैंक प्राप्त की थी उनको आईआरएस श्रेणी मिली थी। मौजूदा समय में वह ट्रेनिंग पर है।
अलीगढ़ के रहने वाले वीर प्रताप सिंह ने यूपीएससी में 72वीं रैंक प्राप्त की है। वीर प्रताप सिंह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। इन्होंने अलीगढ़ से B. Tech. किया है।
225वीं रैंक प्राप्त करने वाले सैयद मोहम्मद ज़ैब ज़ाकिर भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। वह अमुवि के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी के छात्र भी रहे हैं।
परीक्षा में 277 रैंक प्राप्त करने वाली बुशरा बानो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा है। बुशरा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी की भी छात्रा रही है। बुशरा बानो उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली है और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मैनेेजमेंट विभाग से सम्बद्ध है।
364 रैंक प्राप्त करने वाले बाबर अली भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। बाबर अली ने अलीगढ़ से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया है। वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।
यूपीएससी में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अन्य छात्र मोहम्मद हाशिम है। मोहम्मद हाशिम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से B. Tech. किया है। वह उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। हाशिम ने इस परीक्षा में 448 रैंक प्राप्त की है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ही एक और छात्र विवेक कुमार ने भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विवेक कुमार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के छात्र रहे हैं और इन्होंने बीएससी की पढ़ाई की है। विवेक अलीगढ़ के ही रहने वाले हैं।
यूपीएससी ने एक बयान में बताया कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं।