पुलिस को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा जा रहा है तो वहीँ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है- पढ़िए समस्तीपुर की सभी खबरें

एक युवक की गोली मारकर हत्या । दहशत में लोग
समस्तीपुर (जेड अहमद)
समस्तीपुर शहर के सोनवर्षा चौक के निकट दो बाइक पर चार की संख्या में आए अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। युवक जान बचाने को लेकर पास के ही एक घर में घुस गया लेकिन अपराधी भी घर में घुस कर युवक को कई गोली मर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। मृत युवक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी दीप्ति नारायण झा के 30 वर्षीय पुत्र मनमोहन झा के रूप में हुइ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने अनान फानन में युवक को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक अपने किसी दोस्त के साथ सब्जी लाने चौक पर गया था। तभी मोटरसाईकल पर सवार अपराधी ने उसे गोलियों से भून दिया।
पांच साल पूर्व अपराधियों ने मृतक के छोटे भाई रूपक की भी हत्या कर दिया था। पुलिस जांच में जुटी गई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
कुलपति ने किया नये प्रकाशन भवन का उदघाटन।

समस्तीपुर (जेड अहमद)
डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रकाशन प्रभाग के नये भवन का उद्घाटन कुलपति डा रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने 10जुलाई को पीती काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी लंबे समय से प्रकाशन प्रभाग का काम आउटसोर्सिंग के भरोसे चल रहा था। प्रकाशन प्रभाग के शुरू होने से विश्वविद्यालय के कई जरुरी प्रकाशनों का मुद्रण यहीं से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रभाग में एक आटोमेटिक आफसेट मशीन लगाई गई है जिसमें मुद्रण के साथ साथ बाईंडिग भी हो जायेगी। इस अवसर पर डा श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के न्यूज़ लेटर का भी विमोचन किया। न्यूज़ लेटर मासिक निकाला जायेगा। प्रकाशन प्रभाग के बेहतर कार्य के लिये एक समिति का गठन किया गया है जिसका अध्यक्ष विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डा राकेश मणि शर्मा को बनाया गया है। डा राकेश मणि शर्मा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रकाशन प्रभाग को बेहतर बनाने के लिये कई ठोस कदम उठाये गये हैं जिससे बाहरी प्रिंटिंग एजेंसियों पर विश्वविद्यालय की निर्भरता कम होगी। इस अवसर पर निदेशक शिक्षा डा एम एन झा, डीन अभियांत्रिकी डा अंबरीष कुमार, डीन बेसिक साइंस डा सोमनाथ राय चौधरी, डीन हार्टीकल्चर डा कृष्ण कुमार समेत कई वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा गुप्ता त्रिवेदी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा राकेश मणि शर्मा ने किया।
वित्त रहित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी, बनेगा नीतीश कुमार के लिए अभिशाप: प्रोफेसर प्रमोद कुमार

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के बिहार के वित्त रहित शिक्षकों के साथ बार -बार वादा खिलाफी करने पर समस्तीपुर के वित्त रहित एस.एम.आर.सी.के. महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार राय ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बार बार-बार अनुदान के लिए पत्राचार करने पर आश्वासन के अलावा पिछले 5 सालों से अनुदान के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है करोना जैसी वैश्विक महामारी में भी सरकार के कानों पर वित्त रहित शिक्षकों के मानदेय देने के नाम पर जूं नहीं रेंग रहा है जो इनके वित्त रहित शिक्षकों के प्रति उदासीनता को दिखाता है यह काफी दुखद है आश्वासन के अलावे वित्त रहित शिक्षकों को और कुछ प्राप्त नहीं हुआ। इतनी लंबी अवधि से शिक्षकों को मानदेय की प्राप्ति ना होने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बहुत सारे साथी असमय इलाज के अभाव में अपनी जान गवा चुके हैं बावजूद भी सरकार अपने कर्तव्य को भूलकर प्रचार के माध्यम से आम आवाम में सुशासन की छवि बनाने में मशगूल है। अगर जल्द ही सरकार वित्त रहित शिक्षकों के मानदेय भुगतान से संबंधित कोई फैसले नहीं लेती हैं तो इसका परिणाम सरकार के लिए काफी प्रतिकूल होगा।
उत्कृष्ट कार्य करनेवाली पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित।

समस्तीपुर (जेड अहमद)
जिले के पुलिस अधीक्षक विकाश वर्मन ने उत्कृष्ट कार्य कार्नवाले छः थाना के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं कार्य में लापरवाही अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का सख्त आदेश भी दिया। एसपी शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में मासिक अपराध बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। वहीं बीती रात मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की वारदात को लेकर मुफ़स्स्लि थानाध्यक्ष को फटकार भी लगाई गयी। आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया। मासिक अपराध बैठक में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, वैनी ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव, पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, विभूतिपूर थानाध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती एवं बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार को पुरष्कृत किया गया।
स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की मनाई गई पुण्यतिथि मनाई गयी
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर
समस्तीपुर/मोरवा:- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर से भी बहुत अधिक लोकप्रिय थे महान लोकनायक और लोक गायक नाट्य कर्मी स्वर्गीय भिखारी ठाकुर। उक्त बातें कहीं महान रंग कर्मी, नाट्य निर्देशक ,, महान लोक गायक एवं विदेशिया के प्रवर्तक स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नाई संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर निराला ने। श्री ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि जब अंग्रेजों ने राष्ट्रकवि दिनकर को अंग्रेजों की फौज में शामिल करने के लिए गीत लिखने को कहा तो दिनकर जी का गीत बेअसर हो गया। आम जनों पर उसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।लेकिन जब स्वर्गीय भिखारी ठाकुर से अन्ना बिना किया गया तब पटना के गांधी मैदान में स्वर्गीय ठाकुर के द्वारा विदेशिया नाटक के द्वारा जब लोगों को फौज में बहाल होने का आह्वान किया गया तो, लाखों जवान फौज में भर्ती होने के लिए कतार बद्ध हो उठे। अरुण ठाकुर निराला ने स्वर्गीय भिखारी ठाकुर की देशभक्ति की विस्तार से चर्चा करते हुए स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसके पूर्व महान लोक नायक एवं लोक गायक स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । पुण्यतिथि समारोह को पूर्व मुखिया देवेन्द्र ठाकुर , पवन कुमार ठाकुर, रामश्रेष्ठ ठाकुर, मनोज ठाकुर राजेंद्र ठाकुर, पंकज ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
मछली मारने के दौरान नून नदी में डूबने से एक की मौत
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर
समस्तीपुर/मोरवा:-हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही नून नदी में डूबने से शुक्रवार की सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। उसकी पहचान इंद्र बारा पंचायत के पुरुषोत्तम पुर वार्ड संख्या तीन निवासी राम बिहारी सहनी के चौतीस वर्षीय पुत्र नकुल सहनी के रूप में की गई है।।ग्रामीणों के अनुसार वह मछली मारने के लिए शुक्रवार की सुबह नून नदी में गया हुआ था। नदी का जलस्तर बढ़ने एवं तेज धार में पांव फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। भारी मशक्कत के बाद उसकी लाश नदी से निकाली गई है। युवक की लाश को लेकर ग्रामीण हलई ओपी पर जुट कर मुआवजे के लिए अड़ गये। पंचायत के मुखिया कुमारी वंदना एवं मुखिया पति समाजसेवी संजय कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार की राशि उपलब्ध कराई।इसके साथ ही मोरवा बीडीओ शिवशंकर राय से मोबाइल पर बात कर अति शीघ्र सहायता की मांग की। वीडियो ने कर्मचारी जनक प्रसाद को पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत बीस हजार का चेक देने का आदेश दिया। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।घटना की सूचना पर मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों को और भी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। मृत युवक की पत्नी शिव कुमारी देवी, वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एवं आठ वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।