दक्षिणी पूर्वी दिल्ली वार्ड संख्या 189 नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी ने जीत का दावा पेश किया
पूर्व पार्षद शोएब दानिश अपने पत्नी नाजिया दानिश वार्ड संख्या 189 दक्षिण पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की भावी उम्मीदवार हैं , इससे पहले उनके पति शोएब दानिश पार्षद रह चुके हैं, इलाके में कांग्रेस समर्थकों की उम्मीद है की इस बार भी कांग्रेस प्रत्यासी जीत कर आएँगी , शोएब दानिश का मानना है की बटला हाउस इलाके का सौंदर्य करण जरूरी हैं , चौराहे पर रेड लाइट की व्यवस्था करेंगे और अनेकों वादे पेश किये हैं , सुनिए क्या कहते हैं पूर्व पार्षद शोएब दानिश?