दक्षिणी दिल्ली शाहीन बाग़ में पूर्व विधायक आसिफ ख़ान वनाम दिल्ली पुलिस प्रकरण का सच

Featured Video Play Icon

चुनाव प्रचार के दौरान – पूर्व कांग्रेस प्रत्यासी अपने बेटी अरीबा खान जो निगम चुनाव वार्ड संख्या 188 की उम्मीदवार हैं के लिए प्रचार कर रहे थे , उसी दौरान दिल्ली पुलिस के साथ कहा सुनी हुई और उनके इस वर्ताव को सरकार की काम में वाधा का हवाला देकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासर में भेज दिया है , अब आसिफ मोहद खान जमानत की आवेदन करेंगे , अब देखना बाकी होगा की कोर्ट का क्या रुख होता है।