स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया स्कूल के कमरे का उद्घाटन

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन फीता काटते हुए

समस्तीपुर विधायक ने धुरलख हाई स्कूल में 07 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बने कमरे का उदघाटन किया।
समस्तीपुर (जेड अहमद)

क्षेत्रीय विकास योजना से निर्मित कमरा का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके प्रयास से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र समृध्दि की ओर बढ़ रहा है l उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचने के लिए कृत्य संकल्पित हूँ l इस दौरान विधायक ने कहा कि विगत 09 वर्षो से अब तक समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हुआ है । दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, सवर्णों के बीच समावेशी विकास करने का काम किया गया है । समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, जैसे मूलभूत समस्याओं का चहुमुंखी विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जी क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्ध है l विकास के प्रति उनकी गंभीरता किसी से छुपी नही है l  उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की चहुमुखी विकास स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जी की पहली प्राथमिकता है l माननीय विधायक का प्रयास है कि गांवो को भी सभी शहरी सुविधाओं से लैस किया जाये l  कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शाहनवाज हसीब तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l मौके पर समाजसेवी शिव शंकर राय, मोo शाहनवाज हसीब , जिला राजद नेता राकेश यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, समाजसेवी श्रीनाथ ठाकुर, बालेश्वर प्रसाद यादव, संजय पासवान, मोहम्मद फैयाज,बैजू राय, परमेश्वर प्रसाद, श्याम नंदन प्रसाद, चुन्नू बरियार, अब्दुल खालिक, महफूज आलम” तथा दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे l

जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय में की गई।


समस्तीपुर(जेड अहमद)
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला विधि शाखा प्रभारी,आपदा प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की प्रखंडवार समीक्षा की।
अगर किसी वार्ड में वार्ड सदस्य कार्य नहीं कर रहे हैं तो उप मुखिया से कार्य कराने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया। जिला पदाधिकारी ने दाखिल खारिज, परीमार्जन, लंबित cwjc वाद, सरजमीनी सेवा आदि की समीक्षा की गई। लंबित दाखिल खारिज आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत बाढ़ के दौरान पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु पशु कैंप के लिए चिन्हित स्थान के प्रतिवेदन की समीक्षा की।
जिला पदाधिकारी ने बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में नावों/नाविकों/मोटर बोट/मोटर बोट चालक की संख्या की समीक्षा की।

ठनका/वज्रपात अन्य आपदा से मृत्यु होने पर अनुग्रह अनुदान की राशि मृत व्यक्ति के परिवार को 24 घंटे के अंदर देने का निदेश जिला पदाधकारी ने दिया।
सभी मुख्य पथों पर बाईपास बनाने हेतु स्थान चिन्हित कर प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दिया।स्थान चिन्हित करने हेतु मुख्य बिंदुओं को जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से साझा किया और 15.07.2020 तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया।सभी प्रखंडों से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विभागों के साथ बैठक कर मुख्य पथों पर बाईपास बनाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना एवं वास स्थल क्रय सहयोग योजना की भी समीक्षा की। आवास योजना की लंबित प्रथम इंस्टॉलमेंट राशि लाभुकों के खाते में अंतरित करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
जल जीवन हरियाली अंतर्गत भूमिहीन विस्थापित लोगों को वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि देने की स्थिति की समीक्षा की गई