समुदायिक सुरक्षा,अपराध,मजदूरों की सुरक्षा और बहूत कुछ एक साथ- पढ़ें समस्तीपुर की बड़ी ख़बरें

- जिला विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिए गए आंदोलनात्मक निर्णय
- डीएम,डीआरएम आदि को को स्मार-पत्र अगले सप्ताह- शत्रुधन राय
- 11 अगस्त को स्टेशन चौराहा पर धरना- प्रो० उमेश कुमार
- सभी दलों एवं संगठन भाग लें- सत्यनारायण सिंह
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 13 जुलाई ।
जिला विकास संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को शहर के माधुरीचौक पर संपन्न हुई.अध्यक्षता प्रो० उमेश कुमार ने की. संचालन मोर्चा के संयोजक शत्रुधन राय ने की. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह, डोमन राय आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
रेल कारखाना में पीओपी डब्बा निर्माण करने, भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय आदि रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, मालगोदाम चौक से जितवारपुर तक जर्जर सड़क बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर-भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन बनाने, समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा देने, दुधपुरा हवाई अड्डा को जीर्णोध्दार कर चालू करने आदि के मांग पर पूर्व में चलाए गए आंदोलनों की समीक्षा की गई साथ ही इसमें बड़ी भागीदारी दिलाकर इसे निर्णायक आंदोलन में बदलने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अगले सप्ताह डीएम, डीआरएम आदि से प्रतिनिधिमंडल मिलकर स्मार-पत्र देने एवं 11 अगस्त को 11 बजे से स्टेशन चौराहा स्थित गांधी स्थल पर धरना देने का निर्णय लिया गया.
मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन को छोड़िये जनप्रतिनिधियों को भी जिला की विकास की चिंता नहीं है. ऐसे में आम- आवाम को ही सड़क पर उतरकर संघर्ष तेज करना होगा.।
दरबा गांव में विवाहिता की हत्या करने के बाद घर के सभी लोग फरार
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर
समस्तीपुर/मोरवा:- हलई ओपी क्षेत्र के दरवा गांव में रविवार की रात एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसकी पहचान वार्ड संख्या पांच निवासी राजदेव सहनी के पुत्र जीतेंद्र कुमार सहनी की पत्नी बीस वर्षीया गुड़िया देवी के रूप में की गई है। गले में फंदा कस कर हत्या करने के बाद उसे बिछावन पर लिटा कर घर के सभी लोग फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हलई ओपी के छोटे दारोगा शंभू प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश बरामद कर स्थानीय लोगों की शिनाख्त के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। मृतका गुड़िया देवी के पिता ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा प्रखंड के चक सिकंदर पंचायत निवासी मनोज सहनी ने अपनी पुत्री की हत्या के विरुद्ध अपने दामाद एवं मृतका के पति जितेंद्र कुमार सहनी सहित परिवार के अन्य परिजनों को आरोपित किया है।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं शंभू प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर अनसंधान शुरू कर दिया है। विदित हो कि विगत दस दिन पूर्व भी पारिवारिक विवाद के कारण पुलिस के समक्ष पहुंचे पति पत्नी को स्थानीय ग्रामीणों ने सुलह सफाई करते हुए समझा-बुझाकर घर में फिर से रखवाया था। अचानक रविवार की रात विवाहिता की हत्या कर दिए जाने से संपूर्ण क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। हलई ओपी पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। समाचार प्रेषण तक सभी आरोपी फरार बताए गए हैं।
कमतौल मे धान खेत में कदबा के दौरान तीन ट्रेक्टर बुरी तरह से खेत में फसा !
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर
समस्तीपुर/मोरवा:- प्रखंड क्षेत्र के चकपहाड़ पंचायत के कमतौल गांव में वार्ड तीन मे बलुआ पर पत्ती राय के मकान के नजदीक एक ट्रैक्टर खेत में धान कदवा करने के लिए गया था
इसी दौरान खेत में गया था एक ट्रेक्टर फिर तीनो ट्रेक्टर में एक ही खेत में ट्रैक्टर फंसा बारी-बारी से तीनों एक ट्रैक्टर के एक दूसरे को निकालने गया फिर दूसरी ट्रैक्टर जा फस गया फिर दूसरी को तीसरी ट्रेक्टर निकालने के लिए गया था किसान परेशान किसान भोला राय सभी ग्रामीण से मदत मांगते हुए परेशान कोई मदत करने को तयार नहीं कोई भी किसान अपने खेतो द्वारा रास्ता देने को तेयार नहीं ट्रेक्टर मालिक का कहना है की किसान ट्रेक्टर निकलवाए घटनास्थल पर पहुंचे युवा क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक कुंदन झा एवं सभी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ट्रैक्टर निकलवाने की कोशिश जारी, समाचार प्रेषण तक तीनो ट्रेक्टर खेत में फसा ही था !
मोहम्मद जाहिद की लाश 24 घंटे बाद मिली।
समस्तीपुर (जेड अहमद)
समस्तीपुर शहर के धरमपुर वार्ड संख्या -02 के निवासी मोo मोतिउर रहमान के पुत्र मोo जाहिद हुसैन (उम्र – 26) ने कल सुबह लगभग 10 बजे बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी थी l जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करके NDRF की टीम को बुलाने की मांग किया l तदुपरांत कल शाम 05 बजे में NDRF की टीम पहुंची l लेकिन आज दोपहर 02 बजे तक NDRF की टीम लाश खोजने में विफल साबित हो रही थी l तब स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन शहरवासियों के साथ खुद बूढ़ी गंडक नदी के तट पर पैदल ही लाश को ढूढ़ने निकल पड़े , लगभग 03 बजे में खाटू श्याम मंदिर के पास लाश दिखने पर एक नाविक व स्थानीय लोगो के सहयोग से लाश को नदी से बाहर निकाला गया जबकि NDRF की टीम डढ़िया (अंगार घाट के पास ) में बूढ़ी गंडक नदी में लाश ढूढ़ती रह गयी l स्थानीय विधायक ने कहा कि घटना के कुछ देर बाद तक NDRF की टीम का नहीं पहुंचना तथा लाश खोजने ने नाकाम रहना आपदा विभाग व NDRF की विफलता का सूचक है l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जिले में बाढ़ के पूर्व आनेवाली आपदा को लेकर NDRF की टीम को समस्तीपुर जिला मुख्यालय में तैनात किया जाना चाहिए l घटना के उपरांत पटना से NDRF की टीम को जिला मुख्यालय आने में बेहद समय लग जाता है l गौरतलब है कि बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतिवर्ष बाढ़ का कहर टूटता है, जिससे लोग तबाह हो जाते हैं l उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को विशेष निर्देश देकर टीम को जिले में तैनात किया जाय ताकि किसी भी आपदा के समय लोगों को बचाने व सुरक्षा के तैयार रहे l एनडीआरएफ के तमाम अधिकारियों के साथ बाढ़ की तैयारियों को लेकर समस्तीपुर ज़िले के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित करने तथा एनडीआरएफ की टीम को समस्तीपुर जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्त करने की मांग राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार से की है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर राजद अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ‘नन्नकी, प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , राजद नेता बच्चा बाबू , संदीप कुमार , मोo चीना आदि मौजूद थे l