समस्तीपुर जिले भर की ताज़ा ख़बरें

जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव शहीद अमन के परिजन से मिलकर दिया सांत्वना

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता) जिले के मोहीउद्दीननगर में पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव मंगलवार की सुबह शहीद अमन के परिजन से मिलने सुलतानपुर गांव पहुुंचे। जहां शहीद अमन के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तदुपरांत उनके परिजन से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शहीद सैनिको के परिवार के साथ है। हम चाहते है कि जो देश के लिए अपनी आहूती दी उन्हें सरकार हर संभव सहायता दे। ताकि भविष्य में कोई भी युवा सेना में जाने से नहीं कतराए। उनका मनोबल बढ़ा हुआ रहे। उन्होने कहा कि सरकार मात्र 59 एप्प पर बैंड लगाया है,जबकि भारत में 2 सौ से अधिक कंपनी का शेयर है। जिसमें मैट्रो,दवा,मेडिकल एस्टिमेन्ट शामिल है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बताये की उन्होने पुलवामा हमले में शहीद हुए कौन कौन से शहीदों के परिजन को नौकरी एवं पैसे दिए। सरकार सबसे ज्यादा सामरिक संसाधनों पर पैसे खर्च किया है, लेकिन उसके बदले क्या मिला। आज हालत इतने बुरे है कि भारत को ताइवान, चीन, पाकिस्तान बंगलादेश, श्रीलंका आंख दिखा रही है वहीं नेपाल ने कानुन पास कर दिया। हमारी हमेशा मांग रही है कि चाइना को बाजार कभी मत देना, लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी। आज हालत यहां तक आ पहुंचा। उन्होने कहा कि सरकार को अपने स्तर से शहीद सैनिको का प्रतिमा का निर्माण करना चाहिए। अगर वे नहीं करते है तो हम अपनी ओर से शहीद के परिजन जहां चाहेंगे वहां प्रतिमा का निर्माण कर देंगे। मौके पर पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानीन,अविनाश झा, रंधीर भाई, रधुपति सिंह,मनीष कुमार राय आदि मौजूद थे। पप्पू यादव मोहीउद्दीननगर में शहीद अमन को श्रद्धांजलि देने के बाद दरभंगा जाने के लिए कुच कर गए। दरभंगा जाने के क्रम में समस्तीपुर स्थित अतिथि गृह के पास मात्र 10 मिनट के लिए रुके और पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना कर जबरदस्त स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंधीर कुमार,जिला महासचिव राजीव कुमार राय,प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मो0 गब्बर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह आदि का नाम शामिल हैं।  

वैज्ञानिक ने सोयाबीन एवं अरहर की खेती करने के लिए गुड़ बताए

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता)। मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली समस्तीपुर के द्वारा वारिसनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज कुसैया में किसानों के बीच सोयाबीन एवं  अरहर का बीज वितरण किया गया। वैज्ञानिक डॉ0 संजय कुमार ने किसानों को इसकी खेती करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी। इससे किसानों में सोयाबीन की नवीन खेती के साथ साथ अधिकतम उत्पादन मिलने की संभावना है। मौके पर धर्मेंद्र महतो,सोहन कुमार,रामानन्द ठाकुर,आमिर हुसैन,राकेश राय, संतोष कुमार ठाकुर,मो0 हसमत अली,मो0 मोती,मो0 मुदस्सिर,मो0 दाऊद, मो0 अनवर,लाल बाबू आदि मौजूद थे।

किराना दुकानदार को मारपीट कर किया घायल
                       
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई गांव के किराना दुकानदार को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि केराईं गांव निवासी अमरेश कुमार की किराना दुकानों पर कुछ लोगों ने हमला कर अमरेश कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव के लोगों के मदद से घायल अमरेश को सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछने पर घायल ने बेहोश होने के कारण कुछ भी नही बता पाया।

पांच दिवसीय महायज्ञ प्रारम्भ
                    
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के हरपुर एलौथ पंचायत में वास्तु विहार के पास मंगलवार को 151 कन्याओ के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर पांच दिवसीय  महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग काफी श्रद्धा व आस्था के जुटे दिखे। कलश यात्रा बूढ़ी गंडक नदी से जलबोझी कर यज्ञ स्थल पर गाजे बाजे, हाथी,घोड़े के साथ पहुंची। जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर पांच दिवसीय महायज्ञ प्रारम्भ हुआ। इस आयोजन से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है, कलश शोभा यात्रा में राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार तथा सोनी सिंह भी शामिल हुए। मौके पर राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार तथा सोनी सिंह ने कहा कि मानव कल्याण विश्व शांति व सदभाव के लिए कलश यात्रा निकाली गई हैं तथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि महायज्ञ मानव कल्याण, समाजिक सदभाव, प्रेम व भाईचारे का संदेश देती है।

आप भी अपने जिले की खबर और अपने सुझाव जरूर लिखें , खबरें इस पते पर भेजें- lahar.editor@gmail.com