समस्तीपुर की हलचल – कई ख़बरें एक साथ

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई.अबू तनवीर ने प्रेस रिलीज़ जारी कर अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।

समस्तीपुर (जकी अहमद)
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ई० अबू तनवीर के नेतृत्व में अमित शाह को भाभी जी पापड़ भेजा गया। प्रेस से बात करते हुए अबू तनवीर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी को कोरोना हुआ है ऐसे में हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं इसलिए हम केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल जी ने सुझाए गए भाभी जी पापड़ जिसके बारे में मेघवाल जी का कहना है कि उसे खाने से कोरोना वायरस समाप्त हो जाता है श्री अमित शाह जी को भेज रहे हैं।
इसी को लेकर आज अमित शाह जी को भाभी जी पापड़ स्पीड पोस्ट से मेदांता अस्पताल भेजा गया है तथा ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
पानी निकासी को लेकर गोली चलने के सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस कर रही है कैंप।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
जिले के रोसड़ा अनुमंडल के विभूतिपुर थाना हल्का के खोकसाहा खादियाही चौक के बीच मुख्य सड़क में बने पुलिया एवं सुलिस गेट से निकल रहे पानी को बंद करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें गोली चल गई। इस घटना के आक्रोश में लोगो ने खोकसाहा से हरीचक जाने बाली पथ को जामकर जमकर विरोध किया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। वैसे पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआही नदी जिसका पानी वैति नदी से आता है जिससे नंदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर खोकसाहा चौक के मुख्य सड़क से पश्चिम की ओर जाने वाली बांध पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है जिससे आसपास के गांव खोकसाहा, माधोपुर, आलमपुर, कापन सहित अन्य गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग दिन रात अपनी सुरक्षा के लिए बांध की रखवाली करता है। जिससे जान माल का खतरा नहीं हो। वहीं दूसरी ओर खोकसाहा से सुरौली जाने वाली मुख्य सड़क में खदीयाही एवं खोकसाहा के विच 3 पुलिया है जिससे पानी निकल पूर्व गाँव की ओर जा रहा है जिसे खदीयाही के लोग सड़क के दो पुलिया को बंद कर दिया एवं तीसरे पुलिया को बंद करने पहुंचा तो खोकसाहा के कुछ लोग इसका विरोध कर उन्हें ऐसा करने से मना किया। एवं कहा कि चौर में फसल बर्बाद होगा। बांध टूटते ही आधा दर्जन गांवों में जान माल की क्षति होंगी। जिससे दोनो पक्ष के लोगों ने काफी आक्रोशित होकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसी बीच किशी ने गोली चला दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया बंद करने आए लोगों के द्वारा दबंगई दिखा रहा था इसी बिच असामाजिक व्यक्ति ने गोली चला दिया। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। गोली चलने की आवाज को सुनकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर लोगों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना अध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है,उन्होंने बताया कि गोली चलने से किसी की हताहत होने की सूचना नही है। पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है पुलिस मौके पर कैम्प कर जांच पड़ताल कर रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
रक्षाबंधन एवं बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर वीआईपी युवा नेता ने वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा – – – – – अनिल सहनी

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) पटोरी प्रखंड अन्तर्गत दरबा गॉव मे विकासशील इंसान पार्टी के युवा नेता अनिल सहनी के नेतृत्व मे रक्षाबंधन एवं बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा कर भाई-बहन का अटूट प्रेम की तरह पेङ पौधे लगाने व सेवा करने के लिए अपील किया। सेवा दल के जिलाध्यक्ष रघुनाथ सहनी ने कहा कोरोना महामारी संकट से बचने का एकमात्र उपाय सामाजिक दुरी है आमजनों से अपील बेवजह घर से न निकले ,अत्यधिक जरूरत पर मास्क का उपयोग करे.मौके पर युवा नेता अनिल सहनी रघुनाथ सहना ,राजकुमार सहनी, आशुतोष कुमार निषाद सहित कई लोग मौजूद थे।
अयोध्या पहुँचने की खबर से बौखलाए सरकार

समस्तीपुर/ताजपुर:-राम जन्म भूमि पूजन में हिन्दू समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता अयोध्या पहुँचने की खबर से बौखलाए सरकार ने हिसपा के राष्टीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी को राष्टीय कार्यालय खुशीदबाग लखनऊ में नजर बंद किया गया।नजर बंद किये जाने की सूचना मिलते ही हिन्दू समाज पार्टी के राष्टीय महासचिव डॉ संजय कुमार संजू ने सोमवार को कौशल्या निकेतन गंगापुर स्थित पार्टी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश आज कोरोना संकट से जूझ रहे है।हालात ऐसी है कि अभी तक कोई कारगर दवा अभी तक खुले बाजार में उपलब्ध नही है।लोग दिन प्रतिदिन बीमारी की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वंही दूसरे तरफ लोग मर रहे है।सामान्य स्थिति होने पर ही चुनाव किराने की मांग चुनाव आयोग से किया गया है।साथ ही करोड़ों हिन्दुओ के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार से हिन्दू जन मानस आहत है।राम जन्म भूमि पूजन में फैज खान नामक ब्यक्ति के द्वारा लाई गयी मिट्टी भूमि पूजन में डाले जाने को लेकर हिन्दू समाज पार्टी के द्वारा विरोध किए जाने पर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी को नजर बंद कर दिया।वंही अयोध्या आने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया।कल पार्टी के धर्माचार्य सरोजनाथ योगी को गिरफ्तार किया वहीं आज पार्टी उपाध्यक्ष कुँवर दहौरा को गिरफ्तार किया गया,डॉ संजू ने कहा कि मैं अपने टीम को लेकर अयोध्या कूच करने की तैयारी में हूँ, देखता हूँ सरकार कितने को गिरफ्तार और नजरबन्द करती है।पार्टी के कार्यकर्ताओं को राम मंदिर भूमि पूजन में अयोध्या नही आने दीए जाने पर आक्रोशित
कार्यकर्ताओ ने कहा कि केंद्र सरकार हिन्दुओ के आस्था पर चोट करना बंद करें।
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर