समस्तीपुर की सुर्खियाँ – एक साथ

सिविल सर्जन की मौत की जिम्मेवारी बिहार सरकार पर जाती है वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह !
जिला अध्यक्ष ने ऑनलाइन जुड़कर किया आम जनों को संबोधित !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
समस्तीपुर के सिविल सर्जन के मौत की जिम्मेवारी है बिहार सरकार के ऊपर जाती है। ये बातें कहीं वीआईपी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने शनिवार को ऑनलाइन जुड़ कर , समस्तीपुर सहित बिहार वासियों को संबोधित करते हुए। वीआईपी जिलाध्यक्ष ने कोरोना के मामले में बिहार सरकार की पूरी विफलता पर आक्रोश जाहिर करते हुए कई डॉक्टरों की मौत के बाद सिविल सर्जन की मौत किस प्रकार हुई है, इसका बिहार सरकार से खुलासा करने तथा इसकी सारी जिम्मेदारी लेकर आम जनों की सुरक्षा तुरंत बहाल करने की मांग की। अभय कुमार सिंह ने देश के अन्य राज्यों से विकास की तुलना में बिहार के 21वें पायदान पर पहुंचने पर राज्य सरकार की निंदा करते हुए गांव को स्मार्ट सिटी बनाने वाली सरकार की राजधानी पटना को ही नाली के गंदे पानी में डूब जाने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।
फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ
कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की बैठक !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
मोरवा में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों की आयोजित बैठक में कोरोना महामारी के भीषण आतंक तथा दिन रात की लगातार हो रही भारी बारिश से खेतों में जलजमाव के कारण भूमि सर्वेक्षण को स्थगित करने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि किसानों के खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए 26 जुलाई से सरकार द्वारा भूमि सर्वेक्षण का आदेश दिया गया है। भूमि सर्वेक्षण की कठिनाइयों को स्पष्ट करते हुए वक्ताओं ने बताया कि, एक तो कोरोना महामारी की भीषण आशंका, दूसरी ओर किसानों की भूमि की त्रुटिपूर्ण जमाबंदी तथा त्रुटिपूर्ण प्रपत्रोंके कारण भूमि सर्वेक्षण पूरी तरह असंभव प्रतीत हो रहा है। वहीं दिन रात की लगातार हो रही भारी बारिश से, ऊपर वाली गोयढ़ा भूमि से लेकर नीचे वाली चौर की भूमि तक के सभी खेतों में जलजमाव हो जाने से भूमि सर्वेक्षण कार्य कठिन हो गया है। सर्वसम्मति से कोरोना महामारी का आतंक थमने के बाद , किसानों की भूमि के प्रपत्रों को सुधारने एवं बारिश का मौसम समाप्त होने तक , भूमि सर्वेक्षण राज्य सरकार द्वारा स्थगित करने की मांग की गई। ताकि सही तरीके से भूमि सर्वेक्षण होने पर किसानों को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। इन सारी कठिनाइयों से प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अवगत कराते हुए , इस आशय का ज्ञापन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री राम कुमार झा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री , कृषि मंत्री, जिलाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को भी भेज कर भूमि सर्वेक्षण के आदेश को अति शीघ्र स्थगित करने की मांग की गई। सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के साथ आयोजित बैठक में अधिकांश समन्वयक और किसान सलाहकारों ने अपने क्षेत्र के भूमि सर्वेक्षण की भारी कठिनाइयों से अवगत कराया।
महिला से मारपीट कर पैसा मंगलसूत्र छीना !
नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन !
मोरवा/समस्तीपुर /संवाददाता।
मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत में कतिपय लोगों ने सरोज गिरी की पत्नी गुड़िया देवी से मारपीट कर एक हजार रुपए एवं मंगलसूत्र छीन लिया। पीड़ित महिला द्वारा घटना के विरोध में ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त महिला घर में बैठी थी। तभी नागेंद्र गिरी, उपेंद्र गिरी, अभिनीतगिरी, अभिनय गिरी, चन्नू गिरी , गोपाल गिरी , अखिलेश गिरी सहित नौ लोगों ने घर पर आ कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। नीचे गिरते ही गले से मंगलसूत्र एवं ब्लाउज में रखे एक हजार रुपए नगद छीन लिया। विरोध करने पर पति सरोज गिरी, सास सुनैना देवी एवं देवर वेद प्रकाश गिरी से भी मारपीट शुरू कर दी गई। मारपीट के साथ धमकियां भी दी। पीड़ित महिला द्वारा ताजपुर थाने में उक्त सभी नौ लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की गई है। ताजपुर पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर