समस्तीपुर की सभी ख़बरें एक साथ- शोक सभा , अस्पताल में कोरोना जांच की मांग तो कहीं खराब स्वस्थ्य वयवस्था के खिलाफ आन्दोलन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक कोरोना जांच एवं ईलाज की मांग को लेकर माले का धरना

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 22 जुलाई ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक कोरोना की जांच एवं ईलाज करने की मांग को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिलाव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखण्ड के मोतीपुर में धरना दिया. कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ता कोरोना प्रभावितों के बेहतर ईलाज के लिए तमाम अस्पतालों में जांच एवं ईलाज की व्यवस्था के साथ निजी अस्पताल को भी अधिग्रअधिग्रहित करने पर बल दिया.
धरना में बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, शंकर सिंह, विष्णुदेव कुमार आदि ने भाग लिया. अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की.
कार्यक्रम के अंत में कोरोना से मरे समस्तीपुर के नाज डा० आर० आर० झा, अधिवक्ता कृष्णमुरारी प्रसाद को दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धांजलि देते हुए इसे जिले के लिए अपूर्णीय क्षति बताया गया.।

अधिवक्ता कृष्णमुरारी की मौत के खिलाफ सदर अस्पताल में बेहतर ईलाज की मांग को लेकर माले ने दिया धरना

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 22 जुलाई।
अधिवक्ता कृष्णमुरारी की मौत की जांच कर इलाज में कोताही बरतने के दोषियों पर कार्रवाई करने, सदर अस्पताल में बेहतर इलाज, जांच, बेड, चिकित्सक,कर्मी की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले द्वारा घोषित बुधवार को एक दिवसीय जिलाव्यापी प्रतिवाद के अवसर पर शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद धरना दिया. मौके पर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर तले धरना देकर लाकडाउन का पालन करते हुए हॉस्पिटल के लचर व्यवस्था का विरोध किया गया. धरना की अध्यक्षता भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर नीलम देवी, बंदना सिंह, स्तुति, साहिल, आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय भाषण में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ता कृष्णमुरारी की मौत इलाज में लापरवाही बरतने के कारण हुई है. यहां तक की मांग करने के बावजूद उन्हें न अस्पताल में भर्ती किया गया और न ही उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का खस्ताहाल है. यहां बेड, पीपीई कीट अन्य सभी प्रकार के जरूरी जांच, ईलाज, बेड आदि का बेहद अभाव है. इसी वजह से जानबूझकर कोरोना के रोगी को उनके घर पर ही आइसोलेट होने का सलाह दिया जाता है. माले नेताओं ने कहा कि निजी अस्पताल में कोरोना का महंगा इलाज है. 50 हजार से 1 लाख रूपये लेकर ही पेशेंट का ईलाज शुरू किया जाता है. एम्स एवं पीएमसीएच में बेड के आभाव में आम गरीबों का ईलाज नहीं हो पाता है. वहाँ वीआईपी को तबज्जो दिया जाता है. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रेफरल, अनुमंडल एवं जिला अस्पताल में कोरोना की जांच, ईलाज की बेहतर व्यवस्था करने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई.।

सामस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट में रेलवे के द्वारा मिट्टी भर देने के कारण पूरे बिलासपुर में गांव जलमग्न हो गया

हयाघाट (जकी अहमद)

रेलवे परिसर में मिट्टी भराई का कार्य 3 सालों से चल रहा है परंतु रेलवे के द्वारा 3 सालों में रेलवे दोहरीकरण विद्युतीकरण एवं अन्य कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है , जिसके कारण आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर पंचायत के अंतर्गत बिलासपुर गांव रेलवे का सौतेला रवैया से आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा के कारण पूरे गांव बिलासपुर में जलजमाव हो गया है । रेलवे के द्वारा बार-बार आशवासन दिया जाता रहा है कि रेलवे द्वारा नाला का निर्माण किया जाएगा और पूरे बिलासपुर गांव में जलजमाव की समस्या दूर की जाएगी, लेकिन इसके कारण राजद के युवा नेता सह मीडिया प्रभारी तहसीन आलम के द्वारा मोर्चा निकाला गया । इस मौके पर मोहम्मद प्यारे, मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद अंसारुल राजा के साथ साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन कुमार ने थामा ‘आप’ की छात्र विंग सीवाईएसएस का दामन.

• राजेश रंजन जी का सीवाईएसएस से जुड़ना जेपी विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति के लिए शुभ संकेत : हिमांशु

समस्तीपुर बिहार (अब्दुल कादिर) 22 जुलाई। बिहार भर में अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जेपी विश्वविद्यालय के सचिव पद के पुर्व प्रत्याशी व राम जयपाल कॉलेज छपरा के छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रंजन ने ‘आप’ की छात्र विंग “छात्र युवा संघर्ष समिति” (सीवाईएसएस) का दामन थाम लिया है. राजेश रंजन का संगठन में स्वागत करते हुए सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक व पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता हिमांशु सिंह ने कहा है कि ऐसे समय में जब छात्र राजनीति को कुछ छात्र संगठनों ने गुंडागर्दी का अखाड़ा बना रखा है तब समाजवादी व जनवादी विचार धारा में विश्वास रखने वाले छात्र नेता सीवाईएसएस के बैनर तले गोलबंद हो रहे हैं, इसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी गहरा पड़ने वाला है. हिमांशु ने आगे कहा है कि राजेश रंजन जी का सीवाईएसएस से जुड़ना जेपी विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति के लिए भी शुभ संकेत है. सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली ने विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र राजेश को तत्काल प्रभाव से प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है साथ ही विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु छात्र युवाओं को गोलबंद कर घर घर केजरीवाल सरकार के कार्यों को पहुँचाने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि राजेश रंजन जेपी विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति में काफ़ी लोकप्रिय चेहरा हैं. छात्र संघ चुनाव 2018 में राजेश ने सचिव पद पर काफ़ी कड़ा टक्कर दिया था तथा मात्र एक वोट से चुक गए थे. विश्वविद्यालय के राजनीतिक दिग्गजों की माने तो राजेश के शामिल होने से सीवाईएसएस बड़े छात्र संगठन के रूप में विश्वविद्यालय की राजनीति उभरेगी.

ताजपुर में किराना गल्ला दुकानें हर बुधवार को रहेगी बंद

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) कादिर) 22 जुलाई । मोतीपुर ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आज सुबह ताजपुर किराना एवं जेनेरल स्टोर तथा गल्ला के थोक एवं खुदरा विक्रेता संघ की एक बैठक आहुत की गई । जिसकी अध्यक्षता राम बिलास साह ने की । संचालन जितेंद्र कुमार ने किया । ताजपुर किराना गल्ला व्यवसायी संघ, ताजपुर के लिए पूर्व में चयनित अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अपने से बड़े और अनुभवी व्यवसायी जवाहर साह जी का सम्मान करते हुए और सर्व सम्मति से अपना पदभार सौंपते हुए संघ के अध्यक्ष के रूप में जवाहर साह जी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे समवेत स्वर में सबों ने समर्थन किया । अन्य कैबिनेट में जितेंद्र कुमार, शिवशरण कुमार, मो असलम, सोनु कुमार, संतोष पोद्दार, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, चौधरी जी, रविन्द्र कुमार, आनन्द जी, पवन जी, आदि को शामिल किया गया है जिनका पदभार और कार्यभार कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा । हर रोड में दो दो सतर्कता टीम गठित की गई है, जिनकी जिमेदारी होगी उस रोड के दुकानदारों पर निगरानी करना । साथ ही एक परामर्शदात्री समिति का भी गठन किया गया जिसमें राम बिलास साह, टेक नारायण साह, उपेन्द्र साह, लतेश जी और अशोक जी को शामिल किया गया । आज की बैठक में मुख्य रूप से साप्ताहिक बंदी बुधवार बंदी को सफल बनाने पर बल दिया गया । अगले बुधवार से कोई भी खुदरा या थोक दुकानदार बंदी के नियम का उलंघन करते पाए जाने पर 5100 रुपया जुर्माना तय किया गया है । संघ की संगठनात्मक शक्ति पर और पूर्व से चल रहे बिहार राज्य खाद्यान व्यवसायी संघ की ताजपुर इकाई को साथ लेकर चलने, पूर्व के कई अनुभव आदि को साझा करते हुए अध्यक्षीय भाषण जवाहर साह ने दिया । वहीं जितेंद्र कुमार ने इस कोरोना काल में सुरक्षा और स्वयं को संरक्षित रखने के कई सारे उपाय और महत्व पर बल दिया । मास्क को अनिवार्य बताया गया । बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को सामान न देने की बात दुहरायी गयी । शिवशरण जी, लतेश जी, पिंकू जी आदि के द्वारा सभा को संबोधित किया गया । अंत में संघ के अध्यक्ष जवाहर साह जी के नेतृत्व में आज पुरा बाजार का भ्रमण किया गया । जिन्हें सूचना नही मिल पाई थी, उन्हें सूचित किया गया । अगले बुधवार से बहुत सख्ती से नियम का पालन होगा । धयातव्य है कि कल शाम में स्थानीय डी एम एस पैलेस में भी मीटिंग रखी गयी थी जिसमें आज के मीटिंग की रणनीति बनी थी ।

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु करने की मांग को लेकर होगा आंदोलन -विधायक

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) समस्तीपुर जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला में स्वास्थ्य तंत्र के बिखरने की हालत आ गई हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है l उन्होंने कहा, “समस्तीपुर सहित सम्पूर्ण बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं देश के बाक़ी जगहों की तुलना में काफ़ी बदतर हैं और यहाँ प्रबंधन और को-ऑर्डिनेशन की समस्या है l जिला में चिकित्सको की संख्या बेहद कम है , अस्पतालों में बेडो और बुनियादी सुविधाओ का घोर आभाव है l कोरोना तथा अन्य बीमारियों का समुचित ईलाज सरकारी तथा निजी अस्पतालों में नहीं हो रहा है l जिसके कारण आम -अवाम को बेहद कठिनायों का सामना करना पर रहा है l चहुँ ओर भय तथा असुरक्षा का आलम है l राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सको को बहाल करने , दवाओं का भंडारण करने, चिकित्सकों को पीपीइ किट उपलब्ध कराने, बेडो की संख्या बढ़ाने, कोरोना जाँच की संख्या बढ़ाने, समस्तीपुर जिला के सभी प्रमुख चौक -चौराहो तथा सघन बस्तियों को सप्ताह में 02 दिन सेनेटाइज कराने तथा जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की है l विधायक श्री शाहीन ने कहा कि कोरोना के बेहद तेजी से बढ़ते मामले को लेकर समस्तीपुर की स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती नज़र आ रही है l उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने जो पैसे अनावश्यक विज्ञापन देने में ख़र्च किए, अगर वो स्वास्थ्य सुविधाओं पर ख़र्च किए जाते तो शायद इतने प्रचार-प्रसार की ज़रूरत ही न पड़ती l कहा कि सरकार सोई हुई है। असल में बिहार में सरकार नाम का कोई चीज नहीं है। बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है। सामान्य मरीजों का भी इलाज सही से नहीं हो रहा है l राजद विधायक ने कहा कि समस्तीपुर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द सुचारु नहीं किया गया तो राजद आंदोलन छेड़ने को विवश होगी l