समस्तीपुर की सभी बड़ी खबरें- प्रसाशन ,सुरक्षा,राजनीती सब एक साथ

शहीद अमन कुमार की पत्नी को राज्य सरकार ने दिया नौकरी।

समस्तीपुर (जेड अहमद)

सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के संकल्प _ के द्वारा निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय के पत्र के आलोक में भारत चीन लद्दाख सीमा पर हुई झड़प में शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को बिहार सरकार के अधीन नियुक्ति करने का आदेश निर्गत किया गया है।

उक्त आदेश के आलोक में समस्तीपुर जिला मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के शहीद अमन कुमार की पत्नी श्रीमती मीनू कुमारी को समाहरणालय संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त करते हुए आज दिनांक 06.07.2020 को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
श्रीमती मीनू को अंचल कार्यालय, मोहिउद्दीन नगर में पदस्थापित किया गया है।

राजद ने जगजीवन बाबू को याद किया

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। सोमवार को पूर्व प्रमुख व राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय के आवास पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्मृति शेष जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर बाबू जगजीवन राम के व्यक्तित्व और देश के लिए दिये गए उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने कहा कि जब जगजीवन राम बाबू देश के रक्षा मंत्री थे तब उनके कुशल नेतृत्व में चले अभियान में महज 13 दिन में बंगलादेश एक राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आ गया। बाबूजी के योगदान को देखते हुए बंगलादेश ने उन्हें अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। यह सम्मान बाबूजी को मरणोपरांत दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम जीवन भर समाजिक समरसता और गरीबों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा दलितों के उत्थान के लिए काम करते रहे। इतना ही नही उनके द्वारा दिखाये गए रास्ते पर चल कर ही देश खुश, शांति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि जगजीवन राम को देश बाबू जी या बाबू जगजीवन राम के नाम से पुकारता और सम्मान देता रहा है। स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्र निर्माता और वंचितों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक योद्धा थे।

मास्क पहनिए नही तो लगेगा जुर्माना

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज सरकार के निर्देश पर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों अथवा कार्यस्थल पर समुचित रूप से चेहरा नहीं ढ़कने के एवज में जुर्माना का प्रावधान किया है। अबसे जो भी लोग बिना चेहरा ढ़के मार्केट या कार्यस्थल पर पर देखेंगे जाएंगे तो उन पर बिहार महामारी कोविड 19 नियमावली 2020 के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अधीन दंडनीय अपराध माना जाएगा और उसके उल्लंघन करने पर 50 रुपया जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए मार्केट या कार्य स्थल जाते समय हमेशा अपने चेहरे पर मास्क का अवश्य प्रयोग करें। इतना ही नही समाजिक दूरी का पालन अवश्य करे।

राणा गंगेश्वर के पुत्र का निधन, शोक की लहर

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। मोहीउद्दीननगर नगर के विधानपार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के सुपुत्र सह जदयू के जिला महासचिव राणा राजीव सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा जदयू परिवार शोकाकुल है। जदयू नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार के लोगो को दु:ख सहने की शक्ति दे। दु:ख की इस घड़ी में पूरी पार्टी राणा गंगेश्वर सिंह के साथ खड़ी है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रदेश महासचिव डॉ0 दुर्गेश राय,जिला महासचिव प्रो0 तकी अख्तर, प्रो0 देवनाथ सिंह, पवन यादव,वीरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, रामबहादुर सिंह, नीरज कुमार, दिलीप कुमार साह, प्रकाश कुमार सिंह,बनारसी ठाकुर, प्रमोद मिलिंद, मनीष कुमार, डॉ0 हरिकिशोर सिंह, रामकुमार झा, संजय कुमार राय, कौशल सिंह कुशवाहा,राजकुमार साह,राजीव मिश्रा, मुनेश्वर साह,रामचंद्र राय फौजी, बिरिया देवी,वारिसनगर के प्रखंड सचिव संतोष कुमार साह,अफ़ज़ाल अहमद उर्फ उजाले, तौहीद अंसारी उर्फ नन्हें,डॉ0 ज्योति निर्मला, ताराचंद मेहता, मुकेश कुमार राय, उमेश प्रसाद सिंह, संजय सिंह, शम्भू प्रसाद सिंह, अमित कुमार मुन्ना, छेदीलाल भरतिया, शंकर साह, उमाकांत राय आदि का नाम शामिल है।

मतदान केंद्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद, लहर न्यूज़)। जिले के खानपुर पैक्स निर्वाचन 2020 के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं जनता के सहजता के साथ मतदान करने हेतु आने वाले लोगों का सोशल डिस्टेंशन मेंटन करने के उद्देश्य से जायज़ा लिया। बता दें कि मतदाताओं की संख्या अधिक है वहाँ सोशल डिस्टेंशन मेंटन करने के ख्याल से 400 से 450 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाना है। साथ हीं आम आवाम एवं मतदान कर्मियों के लिए सुलभ यातायात हेतु सड़क, बिजली, पानी, रेम्प, छाया,शौचालय आदि उपलब्ध हो सके इसका ध्यान रखना है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के चिंहित मतदान केंद्रों की जांच की गई। मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रितेश कुमार झा,शिक्षक लाल बाबू, प्रखंड निर्वाचन कर्मी दिलीप कुमार राम आदि मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रखण्ड स्तरीय बैठक की।

समस्तीपुर (जेड अहमद)

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
समाहरणालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, डायरेक्टर डीआरडीए, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोविड-19 के सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कोरोना वायरस कोषांग के संबंधित सभी कार्य को गंभीरता से करने का निर्देश दिया जैसे कि कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य, प्रखंड स्तरीय qmrt आदि।

जिला पदाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। जैसे क्षेत्र में दैनिक साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य आदि।

कोविड 19 टेस्टिंग के संबंध में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत फल वालों, सब्जी वालों, मीट दुकान वालों एवं अन्य दुकानदारों की जांच कराने का निदेश दिया।

सार्वजनिक अथवा कार्यस्थल पर फेस कवर (नाक और मुंह को समुचित रूप से ढकना) नहीं पहनने पर बिहार महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अधीन दंडनीय अपराध माना जाएगा और इसके उल्लंघन होने पर ₹50/-(पचास रुपए) जुर्माना किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीओ,डीसीएलआर,बीडीओ, सीओ के फ्लाइंग स्क्वाड मुख्य स्थलों का दौरा करेंगे।