समस्तीपुर की सभी ताज़ा खबरें- अब एक साथ उपलब्ध

जीविका द्वारा आयोजित रोज़गार शिविर में 20 युवकों का हुआ चयन

ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 09 जुलाई । जीविका, समस्तीपुर के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, ताजपुर के द्वारा जीवन सहारा महिला संकुल संघ, ताजपुर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए विभिन्न पंचायतों से आए 65 प्रवासी एवं स्थानीय युवकों का निबंधन किया गया। नियोजक के रिप्रेजेंटेटिव द्वारा साक्षात्कार के बाद 7 प्रवासी एवं 13 स्थानीय युवकों का चयन के साथ ऑफर लेटर दिया गया। इसमें चयनित कुल 20 अभ्यर्थियों समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में नियोक्ता के अनुसार पदस्थापित किया जाएगा।
जीविका ताजपुर के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मोहम्मद ओसामा हसन ने बताया कि इस मेले में ताजपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जीविका इस महामारी के दौरान बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहा है ताकि प्रवासी एवं स्थानीय युवक युवतियों को उनके दक्षता के अनुसार रोजगार मिल सके और वो अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन में कुछ सहायता प्रदान कर सकें। इस दौरान सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड से विकास कुमार ने भागीदारी की। मौके पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ खुशबू कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार, जेआरपी अजय कुमार सिन्हा, संकुल संघ की अध्यक्ष नीलम देवी आदि उपस्थित रहे एवं कार्यों में सहयोग किया।

इनौस ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

सरकार के रेलवे का 50 प्रतिशत पद खत्म करने का फरमान देश के छात्र नौजवान कत्तई नहीं होने देगा-आसिफ होदा

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 9 जुलाई ।
ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत होस्पीटल चौक पर मार्च निकाला गया जो बाद में सभा में तब्दीली होगया सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाजने एवं आइसा नेता मो० जावेद ने संयुक्त रूप से किया एवं संचालन इनौस प्रखंड सचिव नौशाद तोहीदी ने किया सभा को संबोधित करते इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, अरसद कमाल बब्लु, आइसा नेता, संतोष कुमार, एकलव्य कुमार, चाॉद बाबु, मो० सादीक, रॉकी खान, मुकेश कुमार, मनोज कुमार सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की मोदी सरकार ने 150 से अधिक ट्रेने देने और रेलवे की 50% पदों को खत्म करने का फैसला लिया है इसे छात्र नौजवान कत्तई बर्दास्त नहीं नहीं करेगा इस के खिलाफ धारदार आंदोलन चलाने की जरूरत है।

पुलिस की लापरवाही व उदासीनता के कारण दबंगो ने महिला को पिट पीटकर हत्या कर दिया

वैशाली । पातेपुर प्रखंड थाना बलीगांव जिला वैशाली पंचायत के चकजादो पोस्ट बेला दरगाह में देर एक मर्डर का ममला सामने आया है। मोकेए वारदात पर पहुंची पुलिस।सुरेन्द्र पासवान कि पत्नी। सुशीला देबी जिस कि हत्या कर दी गई। दिपक जो सुशीला देबी का पुत्र हैं उसका कहना है कि देर रात उमेश राय उसके बहन के घर आया था। अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था। जब दिपाक ने बिरोध किया तो आपस में नोक झोकं गली गलोज हुईं। जब ग्रामीणो ओर पुलिस प्रशासन बलीगांव थाना प्रभारी पहुंचे तो दोनों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन देर रात्रि को उमेश राय ओर उनके साथी के साथ तलवार और अन्य हथियार के साथ सुशीला देबी के घर पहुंचे। दिपक और उमेद राय में हाथापाई होने लागा जब सुशीला देबी बचाने के लिए गए तब उस बहुत बेरहमी से लहुलुहान कर जान से मार डाला।और से भाग निकले अपराधी। बलीगांव थाना प्रभारी को जब पता चला तो मोके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों को समझाने लागी। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 28 को सुबह जाम कर दिया।सूचना मिलते ही पातेपुर थाना एवं टीसीऔता थाने की पुलिस पहुँचकर
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।वंही आक्रोशित ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।घटना की सूचना पर पहुँचे पुलिस पदाधिकारी शराब के नशे में धुत अपराधी की गिरफ्तार कर लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती।अब देखना है कानून ब्यबस्था का यह हाल बना हुआ कि अपराधी बेलगाम है।पुलिस की लापरवाही व उदासीनता के कारण दबंगो ने महिला को पिट पीटकर हत्या कर दिया।लेकिन प्रसाशन मौन बना बना हुआ है।

क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता। मुन्ना अंसारी

हाजीपुर वैशाली । महुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जदयू के वरिष्ठ नेता व जदयू के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य श्री मुन्ना अंसारी के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान के दौरान चर्चा की . जनसंपर्क अभियान सह पंचायत स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य जनाब मुन्ना अंसारी ने आम जनों के बीच विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुसार वह आम जनों के समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके समस्याओं के निदान के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने का भी वादा किया.महुआ के जहांगीपुर सलखननी पंचायत के चाँदपुरा सलखननी एवं सुपौल टरिया पंचायत के वार्ड संख्या 14, चेहराकला के वस्ती सर्सिकन पंचायत , समसपुरा पंचायत में अपनी बात को रखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक आवाज होकर विकास पुत्र श्री नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत देने का वादा किया. वही श्री अंसारी ने आम जनों को करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने की भी अपील की.वहीं सभी लोगों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखने की अपील की .मौके पर मोहम्मद सावीर ,मोहम्मद नौशाद, सद्दाम अंसारी, मोहम्मद ईसा ,इजहार आलम, मोहम्मद असरफ, मो एजाज़, गुड्डू, सहित अन्य दर्जनो लोग उपस्थित थे .।

नल जल का मोटर जला पानी के लिए भटकते है लोग,विधायक और बीडीओ से किया शिकायत

ताजपुर /समस्तीपुर(अब्दुल कादीर):-प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बधौनी पंचायत के कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।ग्राम पंचायत शाहपुर बघौनी में पानी का मोटर लगा हुआ है। जो बिगत दो महीने में तीसरी बार ख़राब हुआ है।जिसके कारण लोगो को पानी के लिए कठिनाई का सामना करना पर रहा है।लेकिन ठीकेदार के लापरवाही उदासीनता के कारण आज तक नही बनाया गया।जबकि मैंटेनेंस करना ठेकेदार के अंदर है।लेकिन ख़राब होने पर ठेकेदार इसको बनवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।ठीकेदार के रवैए से परेशान होकर पूर्व में स्थानीय लोगो ने चांद इकठ्ठा करके उसे बनवा दिया है।इन दिनों पानी का मोटर फिर खराब हो गया।इस सम्बंध में ठीकेदार को फोन किया जाता है तो ठीकेदार कोई रिस्पांस नहीं ले रहे है।स्थानीय ग्रामीण मो0 इरशाद (शाहपुर बधौनी)ने बताया है कि ठेकेदर एवं स्थानीय विधायक को भी कई बार मोटर खराब होने की शिकायत की गई है। मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ है जिससे पीने के लिए पानी के लिए लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो से मिलने पहुँचे यूवा प्रखड अध्यक्ष लोकजनशक्ति पार्टी के कारी मो0 इरशाद ने जिलाअधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि लोगो की समस्या को समाधान करने की मांग की है।

आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी भारी मात्रा में शराब बरामद

रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर

समस्तीपुर/मोरवा:- ताजपुर एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की सीमा पर गरुवार को बुनियादी विद्यालय मोरवा राय टोली से आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। रॉयल स्टैग एवं इंपोरियम बुलु की लगभग डेढ़ सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। विदित हो कि मोरवा प्रखंड में विधालयो को शराब कारोबारी ने शराब रखने का अपना सुरक्षित स्थान बना लिया है। को भी शराब के धंधे वालों ने अपना सुरक्षित अड्डा समझते हुए कारोबार का गुप्त स्थल बना लिया है।आज से कुछ दिन पहले मध्य विद्यालय मरिचा से हलई ओपी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था।शिक्षा के मंदिर को भी शराब कारोबारी ने भी नही बक्शा।बताया जाता है कि समस्तीपुर विभाग के एक्साइज पदाधिकारियों की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।