समस्तीपुर की खास ख़बरें- विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर

रालोसपा विभिन्न पंचायतों में बुथ अध्यक्ष व बुथ सचिव का गठन किया
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 02 जुलाई। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ताजपुर अमरजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न मुरादपुर बंगरा, रजवा, रहीमाबाद पंचायतों में बुथ अध्यक्ष व बुथ सचिव बनाया गया है। साथ ही रहीमाबाद पंचायत में पंचायत अध्यक्ष के पद पर कौशल किशोर कौशिक व पंचायत सचिव के पद पर अमीत कुमार को बनाया गया है। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी कहते हैं कि हमारे बिहार के मजदूरों को पलायन करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग को यही रोजगार दे रहे हैं , सिर्फ घोषणा करते हैं। बासतबिक सत्यता यह है कि अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों को घर वापस लॉटने के क्रम में सैकड़ों लोगों को सरक व रेल मार्ग से दुर्घटना के शिकार हुए। कोविड – 19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में आज कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार दोनों हाथ खड़ा कर दिया है। अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं। इस लिए इस सरकार को बदहना जरूरी है। मौके पर ब्रजकिशोर शर्मा, पुष्पेन्दर कुमार उर्फ पप्पू, राज किशोर सिंह उर्फ राजू, शिशुपाल कुशवाहा, अशोक पासवान, अरूण कुमार सिंह, मुन्ना कुमार, गंगा महतो, सुनीता देवी, सुनील कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुनील कुमार साह, सुधीर कुमार, हिरालाल साह, विन्देसर कुमार, रंजीत कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

इकबाल अहमद के जिला महासचिव बनने पर युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष .
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) ताजपुर प्रखंड के भाई इकबाल अहमद के जिला महासचिव बनने पर स्थानीय नेताओं ने खुशी जाहिर की और उनके मनोयन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहनी जी को धन्यवाद दिया और कहा कि भाई इकबाल जी ताजपुर प्रखंड की राजनीति में अपनी विशेष पहचान रखते हैं वह लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रियता के साथ भाग लेते रहे हैं उनके मनोयन से संगठन को मजबूती मिलेगी और उनके मार्गदर्शन में दल की गतिविधि अंतिम लोगो तक पहुंचाने में मदद मिलेगी . इनके मनोयन पर मो माहताब आलम(विक्की), संजय नायक, आफो बाबु,नवीन कुमार,अहमद रजा मिन्टु,रजनीश यादव,चमन यादव,आसिफ एकबाल,अजहर मिकरानी,मो मनौव्वर,मो अफरोज, कृष्णा मल्लिक आदि ने बधाई दी.।

रूरल इंडेवियर्स एसोसियेशन के तत्वावधान में स्टीचिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन।
समस्तीपुर(जेड० अहमद)
धर्मपुर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अन्तर्गत प्रदान रूरल इन्डेयवर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्टीचिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम, डीआईसी ए.के. सिन्हा एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। जीएम डीआईसी ए.के. सिन्हा ने कहा कि आज के दौर में मास्क बनाकर और उस पर मिथिला पेटिंग कर अच्छी आमदनी की जा सकती है। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने कहा कि प्रतिभागीयों को मास्क एवं अन्य रेडिमेड सामग्री बनाने की हुनर दी जायेगी। उन्होंने 30 प्रतिभागीयों को एक माह तक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का निर्देश संस्था को दिया। जिससे वे आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सके। एलडीएम पी.के. सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से अपने-अपने प्रतिभा को निखारे, बैंक हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के सचिव महेश कुमार ने किया। मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक विकास कुमार, शाखा प्रबंधक कैलाश चन्द्र राव, औसेफा के निदेशक देव कुमार, संस्था के सचिव विवेक कुमार, माॅ धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अमीत कुमार, प्रशिक्षका गीता राय, प्रज्ञा कुमारी, सृष्टि कुमारी, नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी आदि थे।