समस्तीपुर की खास खबर

बिहार में शराब बंदी,अपराध नियंत्रण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम
                
समस्तीपुर (लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के खानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में रविवार को पुलिस निदेशक बीहार गुप्तेश्वर पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी,अपराध नियंत्रण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में आपकी भूमिका अहम है। आपके बिना एक स्वस्थय समाज की स्थापना नही की जा सकती। उन्होंने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंशन बनाये रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने में अभी और समय लगेगा।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रिका कुमारी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार भारती, जिलापरिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार,मुखिया सूरज नायक,राम बालक सहनी,रमेश मांझी, शिवनारायण राय, रामाशीष यादव, रामबली चौधरी, छोटे लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

 मनाई गई नरसिम्हा राव की 80 वीं जयंती


समस्तीपुर (लहर न्यूज़ संवाददाता)। रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक पर स्थानीय समाजसेवियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती समारोह आयोजित कर उन्हें याद किया। उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, संचालन जिला राकेश कुमार ठाकुर, विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन समाजसेवी मनोज कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला उर्फ संतोष कुशवाहा ने की। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कांग्रेस नेता ठाकुर मनोज भारद्वाज ने 1991 के बाद देश में हुए आर्थिक सुधारों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीवी नरसिम्हा ऐसे विद्वान थे जिन्होंने भारत के आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता के लिए याद किया जाएगा। राव का जन्म 28 जून 1921 को हुआ जबकि उनका निधन 23 दिसम्बर 2004 में हुआ। उनके कार्यकाल में भारतीय अर्थनीति में खुलापन आया। उनके कार्यकाल में ही भारत का बाजार दुनियां के लिए खुला था। कांग्रेस नेता भारद्वाज ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग सरकार से की। अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने लाइसेंस राज को खत्म किया था और देश में अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार किया। देश के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिक नेता, पत्रकार, कई भाषाओं के विशेषज्ञ, आर्थिक सुधारों के जनक तथा लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव सदैव याद किए जाते रहेंगे। मौके पर पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, राकेश कुमार ठाकुर, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला, नेता हरेन्द्र कुमार, पप्पू यादव, परवेज आलम, मनोज कुमार राय, सरोज सिंह, बदरी सिंह, रामविलास राय, सुनील ठाकुर, जोकू पांडेय, मो0 आसिफ इकबाल, मोo मतीन खान, मो0 सना उर्फ चीना आदि मौजूद थे।

दर्जनों विधवाओं को मिला साड़ी, मास्क, साबुन एवं विटामिन की गोली

समस्तीपुर (लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के नागरबस्ती गांव स्थित महावीर स्थान के प्रांगण ‍‌‌‍‌‌में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सौजन्य से अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन एवं सीएसओ फोरम समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संकटकाल में राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वयंसेवी संस्था संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बब्लू की अध्यक्षता में की गयी। संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विधवा महिलाओं के बीच साड़ी, माक्स, साबुन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु मिनरल विटामिन की गोलियां वितरण की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी लोगों को मांस्क लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि घर में प्रवेश करने से पहले 20 सेकेंड तक साबुन से अवश्य हाथ धोना चाहिए। वहीं राहत सामग्री वितरण करते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सह सीएसओ फोरम समस्तीपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के दौर में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मिनरल विटामिन की एक गोली प्रत्येक दिन खाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायी जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक सह सीएसओ फोरम के सचिव देव कुमार ने किया। मौके पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर पटोरी की समन्वयक माला कुमारी, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र की महिला पर्यवेक्षिका समन्वयक काजल सिंघानिया औसेफा के सचिव ललित कुमार, राम कुमार, रौशन कुमार, इंदिरा देवी, गीता देवी, कुंती देवी, रेहाना खातून, जुबैदा खातून आदि मौजूद थे।

 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 समस्तीपुर (लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के हसनपुर थाना हल्का से एक कुख्यात अपराधी गिरोह के सदस्य को हसनपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उक्त अपराधी बिथान थाना हल्का के घरहरवा ग्राम के महादेव तांती के पुत्र जीवछ तांती है जिसे ससुराल देवधा से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार की गई है। यह कुख्यात लूटेरा अपराधी भगवान दास गिरोह के सदस्य हैं। इस पर खगड़िया जिले के अलौली बेगूसराय जिले के बखरी एवं समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में आधा दर्जन कांड दर्ज है। फिल्हाल इसे बिथान थाना कांड संख्या 46 / 2019 में बिथान को सुपुर्द कर दिया गया है।  बताया जाता है कि बिथान थाना हल्का के बेलाही ग्राम के सुशील कुमार ठाकुर को जान मारने की नीयत से उस पर गोली चला दिया था। इसी मामले में आरोपी फरार था।