संसद से कृषि कानून वापस, 12 विपक्षी सांसद निलंबित
लोकसभा और राज्य सभा से शीतकालीन सत्र से पहले ही दिन तीनों कृषि कानून 2020 की वापसी हुई , विपक्ष ने गंभीर आरोप लगाया की न सत्ता पक्ष कृषि बिल लाते समय संसद में चर्चा के लिए तैयार थी और न ही जब बिल वापसी हुई तब कोई चर्चा हुई, इनका आरोप है की सरकार की मनसा किसानों के प्रति साफ़ नज़र नहीं आती इसलिए बहुमत से आई सरकार चर्चा से भाग रही है. आज लोकसभा और राज्य सभा से तीनों कृषि कानों की वापसी वाले बिल हंगामे के बीच पारित होगया अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा और उनके हस्ताक्षर से कृषि बिल ख़ारिज मान लिया जायेगा.
आज एक और महत्वपूर्ण घटना संसद में घटी वह थी विपक्ष के मानसून सत्र में बिमा कानून की बहस के समय हंगामा करते पाए गए 12 संसद को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इन सभी 12 सांसदों में 6 कोंग्रेस , 2 शिवसेना , 2 तृणमूल कांग्रेस के और 1-1 वामपक्ष हैं. शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सभी 12 सांसदों के निलंबन की घटना को असंवैधानिक करार दिया और इसे मैजूदा सरकार को तानाशाह करार दिया है.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन की प्रमुख घटना और अनेकों अपडेट्स आप तक पहुंचा रही हैं लहर की वरिष्ट रिपोर्टर असमा खान.