विरोध प्रदर्शन,चुनाव,अपराध और जानवरों द्वारा इंसान की हत्या- समस्तीपुर की ताज़ा खबर

डीजल,पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना,प्रदर्शन
                  
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)( लहर न्यूज़ संवाददाता)। सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आहवान एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में वर्तमान भाजपा सरकार में पेट्रोल डीज़ल की मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक भव्य जुलूस जिला मुख्यालय से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचा तथा मांगों से संबन्धित महामहिम राष्ट्रपति महोदय के सम्बोधित एक स्मार पत्र समाहर्ता एवं जिला दण्डाधिकारी को समर्पित किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या कांग्रेसजनों ने भाग लिया जो पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को वापस लेने संबंधी विभिन्न प्रकार के नारों की तख्तियाँ अपने हाथों में लिए हुए थे। जुलूस का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष मो0 अबू तमीम ने किया। जुलूस में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तरुण कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव अमित कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, विशेश्वर राय, रामउदार महतो, अधिवक्ता नूरआलम सिद्दीकी, मोईन अहमद खाँ, जिला महासचिव विनोद कुमार झा, सतीश चन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी, जहाँगीर आजाद, ई0 आसिफ बख्तावर खान, नगीना राम, सुनील पासवान, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, मो0 मोहीउद्दीन, कन्हैया चौधरी, अधिवक्ता उमेशचन्द्र कुमार, अब्दुल मालिक, नन्द कुमार चौधरी, डोनम राय, सुशीला देवी, रणधीर राय, कामेश्वर पासवान, अभिनव अंशु, मसीर आलम सिद्दीकी, ई0 मो0 अबू तनवीर, फैज अहमद फैज सौरभ कुमार, हीरा सहनी आदि मौजूद थे।

सोशल डिस्टेंशन का ख्याल रखते हुए होगा शत प्रतिशत मतदान : डीपीआरओ

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)( लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, उपलब्ध सुविधाओं एवं जनता के सहजता के साथ मतदान कराने हेतु आने वाले जनता का सोशल डिस्टेंशन मेंटन करने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत राज  पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने मतदान केंद्र संख्या 217, 218, 219, 220, 261, 262,281,282 आदि का दौड़ा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। डीपीआरओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी शरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आवाम शत प्रतिशत मतदान करें इसे ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं एवं संरचनाओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश के तहत जिस मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक है वहाँ सोशल डिस्टेंशन मेंटन करने के ख्याल से सहायक मतदान केंद्र बनाना है। साथ हीं आम आवाम एवं मतदान कर्मियों के लिए सुलभ यातायात हेतु सड़क, बिजली, पानी, रेम्प, छाया आदि उपलब्ध हो सके। इसी परिप्रेक्ष्य में चिंहित सहायक मतदान केंद्रों की जांच की गई है। साथ ही समय सीमा के अन्दर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है। मौके पर बीडीओ चन्द्रिका कुमारी,शिक्षक लाल बाबू, रूदल कुमार, बीएलओ राजेन्द्र सहनी, श्याम बाबू ,मिथिलेश कुमार, प्रखंड निर्वाचन कर्मी दिलीप कुमार राम आदि मौजूद थे।

सांड ने ली अधेड़ की जान
                     
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के रहुआ पश्चिमी निवासी किशोरी महतो जो मवेशी पालक हैं। रात्रि में उनका पालतू गाय खूंटा तोड़कर भाग रहा था। इसी क्रम में कही से उसके पिछे सांड आ धमका और सांड भी गाय के साथ दौड़ने लगा। मवेशी पालक अपने गाय को पकड़ने गया तो सांड ने सिंग से उठाकर पटक दिया। इतना ही नही उसके सीने को चिर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोरी की मौत होने पर उनके निवास पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी महतो और उसकी पत्नी मुख बाधिर है। मृतक अपने पिछे पत्नी के अलावा 5 पुत्री है, पांचों पुत्री में किसी की शादी नही हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर वारिसनगर थाना की टीम घटना स्थल पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाहें तो आसपास के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही मृतक का दाह संस्कार कर दिया।

अपराध मुक्त समाज की स्थापना हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी : थानाध्यक्ष
                      
समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)(लहर न्यूज़ संवाददाता)। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में शांति,अमन चैन ,शराबमुक्त एवं अपराधमुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से सोमवार को नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि एक स्वस्थय समाज की स्थापना में आपकी भूमिका अहम है। आपके सहयोग एवं सानिध्य के बिना अपराधमुक्त समाज बनाया नही जा सकता। अतः आप अपना पूरा सहयोग दें,मैं आपको एक विकसित समाज दूंगा। मौके पर जिलापरिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, राम बलि चौधरी, रामाशीष यादव, शिव नारायण राय, डॉ0 लाल बाबू, सत्यनारायण सहनी, छोटे लाल शर्मा,एएसआई अर्जुन सिंह, रविन्द्र सिंह, राज कुमार सिंह, मुकेश कुमार के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

मासूम की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

समस्तीपुर (एमएन आज़ाद)( लहर न्यूज संवाददाता)। जिले के विभूतिपुर थाना के तहत कल्याणपुर उत्तर पंचायत मिल्की गढ़ वार्ड नंबर एक स्थित के चौर में एक 5 वर्षीय मासूम लड़के का लाश तैरते हुए मिला। मासूम का लाश मिलते ही हल्का में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने गडढ़े से मासूम बच्चे के लाश को निकाला। बच्चे के मुंह पर चाकू का दो तीन निशान पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चे की हत्या कर पानी से भरे गड्ढे में फेंका गया है। वही मृत मासूम बच्चे की पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नम्बर एक निवासी भोला श्रीवास्तव के 5 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के तौर पर की गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही चौकीदार अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के लाश को अपने कब्जे में लेकर विभूतिपुर थाने ले आये। बाद में लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। ईधर मृत बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा रविवार को खेलने के क्रम में संध्या 4 बजे से ही गायब हो गया था उसकी  काफी खोजबीन काफी की गई परंतू खोजबीन के बावजूद नहीं मिला। आज सुबह जब गांव के ही कुछ लोग सुबह शौच के लिए गए तब बच्चे के लाश को गढ्ढे में तैरते हुए देखा। आशंका है कि किसी ने उक्त मासूम की निर्मम हत्या कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया होगा। ईधर बच्चे की माँ रो रोकर हाल बुरा बना हुआ है।