विधायक ने सिविल सर्जन से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु करने की मांग किया

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज समस्तीपुर के प्रभारी सिविल सर्जन डाo सतीश कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर जिले में कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बचाव व राहत का जायजा लिया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रभारी सिविल सर्जन से सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत पदो के अनुरूप चिकित्सको को प्रतिनियुक्त करने , दवाओं का पर्याप्त भंडारण करने, चिकित्सकों को पीपीइ किट उपलब्ध कराने, बेडो की संख्या बढ़ाने, कोरोना जाँच की संख्या चार गुना बढ़ाने, आइसोलेशन केन्द्रो की संख्या बढ़ाने, होम आइसोलेशन के मरीजों का समुचित ध्यान रखने, कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंसो की संख्या बढ़ाने, समस्तीपुर जिला के सभी प्रमुख चौक -चौराहो तथा सघन बस्तियों को सप्ताह में 02 दिन सेनेटाइज कराने की मांग किया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को प्रभारी सिविल सर्जन सतीश कुमार सिन्हा ने बतलाया कि सदर अस्पताल में चिकित्सको के स्वीकृत पद 30 है जबकि मात्र 14 चिकित्सक ही बहाल है l उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर कोरोना जांच प्रारम्भ किया जाएगा l कोरोना मरीजों के लिए जिले में मात्र 03 एम्बुलेंस है जिसमे 02 समस्तीपुर में तथा 01 दलसिंहसराय में है l प्रभारी सिविल सर्जन में विधायक को बतलाया कि समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा अस्पताल में कल 12 बेडो वाला “कोरोना केयर सेंटर” का शुभारम्भ हो रहा तथा जल्द ही सरायरंजन प्रखंड के रुपौली के पास भी “कोरोना केयर सेंटर” खोला जाएगा l विधायक अख्तरुल शाहीन ने सिविल सर्जन से कहा कि कोरोना के बेहद तेजी से बढ़ते मामले को लेकर समस्तीपुर की स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती नज़र आ रही है l उन्होंने सिविल सर्जन से जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु करने की मांग किया l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी मोo बशीर अहमद तथा सदर अस्पताल के चिकित्सकगण भी मौजूद थे l