लोकसभा चुनाव की 91 सीटों पर चुनाव -पढें चुनाव अपडेट

फाइल फोटो
लहर डेस्क -नई दिल्ली– 11 अप्रैल को आम चुनाव-2019 के पहले चरण का मतदान होगा। इस चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 91 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। अन्य राज्य जहां पहले चरण में मतदान होगा उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू–कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इन राज्यों में आम चुनाव के पहले चरण में कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
बिहार: कुल 40 में से 4 सीटों पर मतदान (2014: 3 सीटें भाजपा, एक लोजपा के खाते में गई थी) सीटें: औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई सीट पर मतदान
उत्तर प्रदेश : 80 में से 8 सीटों पर वोटिंग
2014 के नतीजे (2014: सभी आठ सीटों पर भाजपा का कब्जा)
सीटें: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर
उत्तराखंड: (2014: सभी पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा)
हरिद्वार, नैनीताल-उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल
महाराष्ट्र (07 ) – (2014:बीजेपी दो, शिवसेना-दो)
- वर्धा: बीजेपी के रामदास चंद्रभानजी तदास का मुकाबला अधिवक्ता चारुलता खजासिंह टोकस से है। 2014 लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास थी।
- रामटेक: कृपाल तुमाने (शिवसेना) का मुकाबला कांग्रेस के किशोर उत्तमराव गजभिये से है। 2014 के चुनाव में यह सीट शिवसेना के पास थी।
- नागपुर : नीतिन गडकरी(बीजेपी) का मुकाबला नाना पटोले (कांग्रेस) से है। 2014 पर इस सीट से बीजेपी ने चुनाव जीता था।
- भंडारा-गोंदिया: बीजेपी के सुनील बाबूराव मेंढे का मुकाबला एनसीपी के नाना पंचबुद्धे से है। 2014 में यह सीट बीजेपी के पास थी।
- गढ़चिरौली: बीजेपी के अशोक महादेराव नेते का मुकाबला कांग्रेस के नामदेव दल्लुजुई उसेंडी से है। 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास थी।
- चंद्रपुर: बीजेपी के हंसराज गंगाराम अहिर का मुकाबला कांग्रेस के सुरेश धनोरकर से है। 2014 के लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास थी।
- यवतमाल: शिवसेना की भावना गवली का मुकाबला कांग्रेस के मणिकराव जी ठाकरे है है। यह सीट 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के पास थी।
सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
पश्चिम बंगाल (02) : (2014: टीएमसी) - कूचविहार: इस सीट के लिए टीएमसी, फारवर्ड ब्लॉक, कांग्रेस और अन्य दलों के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला टीएमसी और भाजपा के बीच है। टीएमसी ने यहां से मौजूदा सांसद पार्थ प्रीतम राय के स्थान पर परेश चंद्र अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अन्य उम्मीदवारों में गोविंद चंद्र राय (फारवर्ड ब्लाक), पिया राय चौधरी (कांग्रेस) और निशित प्रामाणिक प्रमुख हैं। इसके अलावा एक महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है।
- अलीपुरद्वार: इस सीट से टीएमसी, भाजपा, कांग्रेस, रिवोल्यूशरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) तथा अन्य दलों के सात उम्मीदवार लड़ रहे हैं, लेकिन सीधी भिडंत टीएमसी और भाजपा उम्मीदवार के बीच ही है। मौजूदा सांसद टीएमसी के दशरथ तिर्की यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ (01): (2014: बीजेपी) - बस्तर
भाजपा ने इस सीट पर लगातार पिछले पांच लोकसभा चुनावों (1998, 1999, 2004, 2009 और 2014) में जीत दर्ज की है। कांग्रेस अंतिम बार 1991 में यहां से जीती थी। बस्तर लोकसभा से भाजपा ने दो बार के विधायक बैदूराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। बस्तर लोकसभा में पिछले 20 साल से भाजपा सांसदों का कब्जा है। सपा सरकार में मंत्री रहे राज किशोर सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने बस्ती लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
जम्मू कश्मीर (02 ) : (2014: पीपीडी और बीजेपी) - बारामूला
बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट पर इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पीपुल्स कांफ्रेंस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पीडीपी ने मोहम्मद अकबर लोन को प्रत्याशी बनाया है जबकि पीडीपी ने कर्मचारी नेता अब्दुल कयूम वानी और पीपुल्स कांफ्रेंस ने मोहम्मद अकबर अली को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने हाजी फारूक अहमद मीर और भाजपा ने मोहम्मद मकबूल वार को उम्मीदवार बनाया है। - जम्मू
जम्मू-पुंछ संसदीय सीट पर इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद जुगल किशोर और कांग्रेस की ओर से रमण भल्ला चुनाव मैदान में हैं। वहीं डोगरा स्वाभिमान संगठन के चौधरी लाल सिंह सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल ने अमेठी से किया नामांकन, प्रियंका और सोनिया गांधी रहे मौजूद
ओडिशा – ( 04 ) : बीजेडी – 4 - कालाहांडी, (2014 बीजेडी)
बीजेपी के बसंत कुमार पांडा का मुकाबला बीजेडी के पुष्पेंद्र सिंह देव के साथ है। यहां से कांग्रेस ने भक्त चरण दास को टिकट दिया है। - नबरंगपुर, (2014 बीजेडी)
बलभद्र माझी (भाजपा) बनाम प्रदीप मांझी (कांग्रेस) बनाम रमेश चंद्र माझी (बीजेडी) - बेरहामपुर, (2014 बीजेडी)
ब्रूघू बक्सिपत्रा (बीजेपी) बनाम वी चंद्रशेखर नायडू (कांग्रेस) बनाम चंद्रशेखर साहू (बीजद) - कोरापुट (2014 बीजेडी)
बीजेपी ने जयराम पांगी, कांग्रेस ने सप्तगिरी उलका और बीजेडी ने कौशल्या हिकाका को टिकट दिया है।
असम -(05) : (2014: बीजेपी चार और कांग्रेस 1) - तेजपुर: (2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे: बीजेपी)
बीजेपी के पल्लब लोचन दास का मुकाबला कांग्रेस के एमजीवीके भानु से है। - कलियाबोर (2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे: कांग्रेस)
एजीपी के मणि माधब महंत का मुकाबला कांग्रेस के गौरव गोगोई से है। - जोरहाट (2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे: बीजेपी)
बीजेपी के तपन गोगोई (भाजपा) का मुकाबला सुशांत बोर्गोहिन से है। - डिब्रूगढ़ (2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे: बीजेपी)
बीजेपी के रामेश्वर तेली का मुकाबला कांग्रेस के पाबन सिंह घाटोवर से है। - लखीमपुर (2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे: बीजेपी)
बीजेपी के प्रदन बरुआ का मुकाबला अनिल बोरगोहिन से है।
त्रिपुरा – (01) : (2014 के नतीजे: सीपीआईएम)
त्रिपुरा पश्चिम (2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम: सीपीआईएम) - सत्तारूढ़ बीजेपी की महासचिव प्रतिमा भौमिक, माकपा के मौजूदा सांसद शंकर प्रसाद दत्ता और कांग्रेस के सुबल भौमिक चुनाव लड़ रहे हैं
- मणिपुर – (01) : (2014 के नतीजे: कांग्रेसी)
बाहरी मणिपुर
बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट (आउटर मणिपुर) मणिपुर राज्य की दो संसदीय सीटों में से एक है। 2014 में कांग्रेस नेता थांगसो बाइटे को 2,96,770 वोट यानी कुल मतदान का 38 फीसदी वोट मिले थे।
10 राज्यों की सभी सीटों पर मतदान
आंध्र प्रदेश (25) टीडीपी-15, वाईएसआरसीपी-आठ, बीजेपी- दो
2014 के लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली तेलुगु देशम पार्टी ने 25 संसदीय सीटों में से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी और 40.8 प्रतिशत वोट हासिल किए। हालांकि वाईएसआरसीपी की जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी ने 45.7 प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 7.2 प्रतिशत वोट के साथ दो सीटों पर विजयी हुई थी। वहीं कांग्रेस राज्य में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी और उसे महज 2.9 फीसदी वोट मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी, वाईएसआरसीपी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सभी 25 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं
तेलंगाना (17)
आंध्र प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बने तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं। यहां मुख्य लड़ाई तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस), बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। इस बार के चुनाव में बीएसपी ने भी जनसेना पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। ऐसे में यहां चतुष्कोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। यहां की सभी 17 सीटों पर एक ही चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।
मेघालय (02) (2014: एनपीपी-2)
मेघालय में दो लोकसभा सीटें है और 11 अप्रैल को यहां वोट डाले जाने हैं। शिलॉन्ग लोकसभा सीट पर छह उम्मीदवार और तुरा लोकसभा सीट पर तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में तुरा लोकसभा सीट पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कॉनरॉड के. संगमा सांसद हैं। वहीं शिलॉन्ग लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से एनपीपी ने जीत दर्ज की थी।
अरुणाचल प्रदेश (02) (लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे: बीजेपी)
अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीट है अरुणाचल पश्चिम सीट और अरुणाचल प्रदेश पूर्व। अरुणाचल पश्चिम सीट पर बीजेपी के किरेन रिजिजू के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को मैदान में उतारा है। अरुणाचल प्रदेश पूर्व सीट से 5 प्रत्याशी मैदान में है। बीजेपी से तापिर गाओ को कांग्रेस से लवांगछा वांगलात टक्कर देंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में तापिर गाओ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष है और पूर्व सांसद रहे हैं।
सिक्किम (2014: सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट)
सिक्किम की एक लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में पिछले 25 वर्षों से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सत्ता में है। कांग्रेस की ओर से भारत बैसनेट, बीजेपी की ओर से लातेन शेरिंग शेरपा के अलावा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के डेक बहादुर कटवाल मैदान में हैं।
नगालैंड (2014: नगा पीपुल्स फ्रंट)
नगालैंड लोकसभा सीट पर इस बार 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस की ओर से केएल चिशी, नेशनल पीपुल्स पार्टी के हायुथंग तोंगे के अलावा निवर्तमान सांसद तोखेहो येपथेमी ने नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की है। साल 2014 में नगालैंड लोकसभा सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट के नेफियू रियो ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने सांसद पद और एनपीएफ से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
मिजोरम
पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में लोकसभा की एक सीट है। मिजोरम की लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजो नेशनल फ्रंट के सी लालरोसांगा, पीपुल्स रिजप्रजेंटेशन फॉर आईडेंटीटी एंड स्टेटस ऑफ मिजोरम (प्रिज्म) के टीबीसी लालवेनचुंगा के अलावा भारतीय जनता पार्टी के निरुपम चकमा मैदान में हैं। 3 निर्दलीय प्रत्याशी लाल हरीथेरेंगा छांगटे, लालघीग्लोवा हमर और लालथलुअनी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
लक्षद्वीप (2014: कांग्रेस)
केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट है। इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जीत दर्ज की थी। लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शरीफ खान, जनता दल (यूनाइटेड) मोहम्मद शादिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद फैजल, कांग्रेस के हमदुल्लाह सैय्यद के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अब्दुल खादर हाजी मैदान में हैं और यहां पर एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में नहीं है।
अंडमान व निकोबार (2014: बीजेपी)
लोकसभा चुनाव को लेकर अंडमान और निकोबार में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। 572 टापुओं पर बस ये द्वीप समूह केंद्र शासित प्रदेश है। वर्तमान में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सीट से भारतीय जनता पार्टी के विष्णु पद राय सांसद हैं। साल 2014 में उन्होंने तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीता था।