राष्ट्रीय जनता दल ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

हर थाली में रोटी और 7वीं पास को पुलिस भर्ती में मौका देने का वादा।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के सबसे बड़े दल राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। राजद ने इसे प्रतिबद्धता पत्र का नाम दिया है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने इसे जारी किया।
राजद ने अपने घोषणापत्र में ‘हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम’ देने की बात कही है। साथ ही निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, मंडल कमीशन के मुताबिक आरक्षण देने, प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन जारी करने की भी बात कही है। उन्होंने दलितों और पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का भी वादा किया है।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में मंजिल हासिल करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम 2021 में सभी जाति के लोगों की जनगणना कराएंगे। साथ ही केंद्र की सत्ता में भागेदारी बनी तो ऐसे हालात लाएंगे कि लोगों को घर से बाहर यानी दूसरे प्रदेश में पैसे कमाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
घोषणापत्र में प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का वादा किया गया है । सरकारी नौकरी में रिक्त पदों को भरने के साथ ही पुलिस भर्ती में 7वीं और 8 वीं क्लास पास लोगों की भी लेने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में ताड़ी बिक्री को लेकर हमारा स्टैंड शुरू से ही अलग रहा है। हमारी सरकार आई तो ताड़ी बेचना और पीना पहले जैसा ही फ्री रहेगा।