राशन कार्ड में अनेकों गड़बड़ी – सुधार नहीं किया गया तो होगा आन्दोलन- भाकपा माले

Featured Video Play Icon
  • राशनकार्ड में त्रुटि से उपभोक्ता परेशान, जल्द सुधार नहीं तो माले करेगी आंदोलन- सुरेन्द्र सिंह
  • जरूरतमंद गरीब छूट गये, अमीरों को मिला कार्ड- माले
  • 5 सदस्यों के परिवार में कार्ड पर एक नाम दर्ज

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 8 जुलाई ।
राशनकार्ड वितरण में भारी त्रुटि से उपभोक्ता परेशान है. वे लगातार एमओ कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, बीडीओ कार्यलय आदि जगह का चक्कर लगा रहे हैं पर पर उन्हें कोई सुनने वाला नहीं.
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशनकार्ड वितरण में बड़ी संख्या में गरीबों का नाम छूटा हुआ था. इन्हें राशन नहीं मिल रहा था. ऐसे लोगों के लिए 2017 में आरटीपीएस काउंटर से फार्म जमा लिया गया था साथ ही इस बार कैरोना लाकडाउन के दौरान सरकार जीविका के माध्यम से सर्वे कराकर तत्काल कार्ड देने की घोषणा की थी. इसमें बड़ी संख्या में राशन से बंचित लोगों को राशन मिलने की उम्मीद जगी थी पर कार्ड बंटते ही उनकी आशा निराशा में बदल गया. किसी कार्ड में 5 सदस्यों के परिवार में एक सदस्य का नाम तो किसी कार्ड में सिर्फ एक महिला काम, किसी कार्ड में परिवार के गार्जियन के जगह बच्चे का नाम, कहीं फोटो 4 तो नाम एक, कहीं फोटो 2 तो नाम 4, किसी का नाम गलत तो किसी पता गलत, कहीं फोटो किसी का तो नाम किसी और का, लिखा होने से उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. यहाँ तक कि कार्ड पर नागरिक ताजपुर पंचायत का और बतौर डीलर बधौनी दर्ज है. बुधवार को आरटीपीएस काउंटर पर मोतीपुर वार्ड-10 की सुनीता देवी के 4 सदस्य के जगह एक सदस्य का नाम दर्ज होना दिखाया गया. हरिशंकर बधौनी के पानीपूरी बिक्रेता ठेलाचालक मुकेश कुमार गुप्ता रिसिवि़ंग दिखाते हुए बोले कि उनके पंचायत में अमीरों का कार्ड बन गया जबकी उन्हें नहीं बना. रहिमाबाद की आशा देवी, फतेहपुर की शीला देवी, कस्बे आहर के रामउदगार राय आदि अपने कार्ड में गड़बड़ी होने से परेशान हैं.
बीडीओ, सीओ, एमओ के नहीं रहने मिलने पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ललन दास ने आरटीपीएस प्रभारी मो० अकबर से इसका समाधान पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें सुधार करने का प्रखण्ड के पास कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बताया कि बहुतों का कार्ड रिजेक्ट भी फार्म भी रिजेक्ट किया गया है और स्वीकृत फार्म में से भी बहुतों का कार्ड बनकर नहीं आया है. जो कार्ड बनकर आया है, उन्हें शिक्षक के माध्यम से संबंधित पंचायत में वितरण किया जा रहा है. ये कार्ड अनुमंडल से बनकर आया है. माले नेता सुरेन्द्र ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही माले प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलकर वितरित किये गये कार्ड में यथाशीघ्र सुधार करने की मांग करेगा. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा.।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्य समिति सदस्य नदीम खान ने दी मुबारकबाद

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर के प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम,आर एस बी इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुपनेश्वर राम एवं बालिका उच्च विद्यालय घोष लेन की प्रभारी प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना के द्वारा निलंबन मुक्त कर दिया गया है। विदित हो कि शाह जफर इमाम, भुवनेश्वर राम एवं माधुरी कुमारी, इंटर वार्षिक परीक्षा 20 20के लिए अपने अपने विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र के निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए थे। इन तीनों प्रधानाध्यापकों ने मूल्यांकन निदेशक के पद से इस्तीफा देते हुए 25 फरवरी 2020 से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं मूल्यांकन बहिष्कार आंदोलन में अपने आप को झोंक दिया। परिणाम स्वरूप इन तीनों मूल्यांकन निदेशकों को सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की विभिन्न धाराओं में आरोपित करते हुए निलंबित कर दिया गया था और इन तीनों प्रधानाध्यापकों का मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर निर्धारित किया गया था जहां विगत 4 महीने से ये तीनों प्रधानाध्यापक अपनी उपस्थिति दे रहे थे। विदित हो कि शाह जफर इमाम बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष हैं जबकि भुवनेश्वर राम एवं माधुरी कुमारी भी संघ के निष्ठावान सिपाही हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बिहार ,पटना के ज्ञापांक 1023, 1024 एवं 1025 दिनांक 7.7.2020 के द्वारा इन तीनों प्रधानाध्यापकों को निलंबन मुक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही स्थगित करने का आदेश निर्गत किया है। इन तीनों प्रधानाध्यापकों को निलंबन मुक्त किए जाने पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर बालों यादव, जिला सचिव रामदयाल चौधरी, राज्य कार्यसमिति सदस्य नीलय कुमार, जिला संयुक्त सचिव अशोक कुमार साह, अरविंद कुमार दास, समस्तीपुर अनुमंडल सचिव नीतीश, पटोरी अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अनुमंडल सचिव संजय कुमार, रोसरा अनुमंडल सचिव राम मनोहर दास,जिला कार्य समिति सदस्य अरविंद कुमार दास, विजय कुमार, मोहम्मद नदीम खा,डॉक्टर बेबी कुमारी, प्रधानाध्यापक धीरेंद्र मोहन मुकुल, डॉ संजय प्रसाद, मीरा कुमारी, अंजार उल हक रहमानी सहित दर्जनों संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है।

भाकपा माले ने सीओ का किया पुतला दहन

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर )। जिले के उजियारपुर में भाकपा माले नेता गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में आज महेन्द्र चौक महेशपट्टी में अंचलाधिकारी उजियारपुर का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया। आन्दोलनकारियों की प्रमुख मांगों में प्रखंड के दर्जनों क्वाराइनटिन सेन्टर में रह रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को भत्ता की राशि देने, सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, सभी प्रवासी मजदूरों को दस,दस हजार लाॅकडाउन भत्ता देने की मांग कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा सभी प्रवासी मजदूर भुखमरी के कगार पर है। सभी मजदूरों को राज्य में ही रोजगार देने की मुख्यमंत्री की घोषणा डपोरशंखी साबित हो रही है। रोजगार की तलाश में मजदूर पुनः दूसरे राज्यों में पलायन करना आरम्भ कर दिया है। सभा को मो0 फरमान, अर्जून दास, मो0 दिलशाद, मो0 ऐजान, ॠषि पोद्दार, मो0 वसीम, मो0 गुलाब, मो0 एखलाक वगैरह ने सम्बोधित किया।

कार्यपालक सहायकों का काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदशर्न

रिपोर्ट : – अब्दुल कादिर

समस्तीपुर/मोरवा:-बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर मोरवा प्रखंड अंतर्गत सभी कार्यपालक सहायक, वेतनमान सहित अपने लंबित मांगो के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय मोरवा में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के द्वारा दिनांक दस जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने एंव दिनांक 11से 15 जुलाई तक “याद है न” के तहत सरकार के द्वारा पूर्व में घोषित वादों को शोशल मिडिया एंव अपने कार्य स्थल पर बैनर पोस्टर के माध्यम से पुन: स्मारित किये जाने एंव दिनांक 16 जुलाई को कैंडिल मार्च एंव 17 जुलाई को भिक्षाटन कार्यक्रम के तहत आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। संघ के निर्णय के अनुसार सभी कार्यपालक सहायक आन्दोलन में शामिल हैं। साथ ही अगर मांगो की पूर्ति नहीं हुई तो 17 जुलाई के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने का निर्णय लिया गया है। उच्चप्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशान्त कुमार ठाकुर,. आदित्य कुमार, राजीव कुमार, गुड्डू कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, रौशन कुमार, निति प्रिया, अर्पणा कुमारी, सुमन कुमारी सहित सभी विभागों के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।