राजद के स्थापना दिवस पर राज्य भर में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ निकाली साइकल रैल्ली

डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश राजद के आह्वान पर ताजपुर राजद कमेटी द्वारा साईकल जुलूस निकाला गया

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल एवम् पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि करने के विरोध में राजद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ताजपुर प्रखंड राजद कमेटी द्वारा साईकिल मार्च निकाला गया । जुलूस का नेतृत्व संयुक्त रूप से प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू , युवा अध्यक्ष नवीन कुमार,जिला महासचिव विनोद राय एवम् युवा जिला उपाध्यक्ष मो0 माहताब आलम(विक्की) ने किया । साईकिल मार्च ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक से शुरू होकर हॉस्पिटल चौक , गोला रोड होते हुए थाना चौक एवम् चांदनी चौक होते हुए पुनः कोल्ड स्टोरेज चौक पर आकर समाप्त हुआ । इस दौरान कार्यकर्ता गन लगातार केंद्र के जनविरोधी नीति के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू ने केंद्र की जनविरोधी जनविरोधी नीति के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सरकार लगातार अपनी नीतियों से गरीबों किसानों मजदूरों को परेशान कर रही है डीजल पेट्रोल में लगातार मूल्य वृद्धि होने से आवश्यक उपभोक्ता सामानों का मूल्य काफी बढ़ गया है एक आम आदमी के लिए दैनिक खर्च वहन करना मुश्किल पड़ रहा है लेकिन सरकार असंवेदशील बनकर जनता के दुखों से बेखबर बनी पड़ी है यदि डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि वापस नहीं लिया जाता है तो राजद आंदोलन करने को मजबुर हो जाएगी . इस मौके पर जिला महासचिव विनोद राय,युवा प्रदेश सचिव नुरूजोह आफो ,युवा जिला उपाध्यक्ष महताब आलम विक्की,युवा जिला सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ इकबाल, जिला कोष अध्यक्ष चमन यादव, युवा जिला सचिव रजनीश यादव,पूर्व छात्र अध्यक्ष सूरज यादव, अफरोज अहमद,धर्मेन्द्र यादव,सुबोध यादव,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद गुलाब,दीपक यादव,सुरेश राम ,रंजीत राय,आदि लोग मौजूद रहे.।

इनौस प्रखंड कमिटी की बैठक में लिए गए आंदोलनात्मक निर्णय

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 5 जुलाई ।
इनौस प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक ताजपुर एल०के वी०डी० मैदान में रविवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता इनौस प्रखंड अध्यक्ष संजय शर्मा एवं संचालन इनौस प्रखंड सचिव नौशाद तोहीदी ने किया. इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने बैठक का पर्यवेक्षण किया.
प्रखंड में लगातार बिजली के आंखमिचौनी के खिलाफ सिरसिया पावरग्रिड का घेराव करने, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए शिकायती आवेदन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए जल्द कारबाई करने की मांग अन्यथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का करेगा घेराव करने, प्रखंड के सभी पंचायतों में इनौस का सदस्यता अभियान चलाने, पंचायत स्तरीय सम्मेलन करने समेत अन्य निर्णय लिये गये. जिला कमिटी सदस्य अरशद कमाल बब्लु, प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज, विजय कुमार, संतोष कुमार, एकलव्य कुमार, चाॉद बाबु, मो० शकील, अशरफ जमाल डब्लू, मो० हसरुद्दीन, मो० कलाम, मनोज कुमार, मो० मून्ना, मो० जावेद आदि ने बैठक में भाग लेकर अपने-अपने बिचार व्यकत किए.
पर्यवेक्षिय संबोधन में आशिफ होदा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लौटने से युवाओं के सामने रोजगार की समस्या विद्यमान है. प्रखंड के कई कल- कारखाने बंद हो चुके हैं. ऐसे में इनौस युवाओं के लिए रोजगार की मांग के साथ प्रखंड में कल- कारखाने, उद्योग-धंधे लगाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगा. अध्यक्ष संजय शर्मा एवं सचिव नौशाद तौहीदी ने कहा कि विकास योजनाओं का लूट-भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ते रहने के कारण विकास अवरूद्ध हो रहा है. ऐसे में संगठन को मजबूत कर आंदोलन तेज कर ताजपुर को विकास के रास्ते पर लाने की इनके की कोशिश जारी रहेगी.।

राष्ट्रीय जनता दल ने 24 वां स्थापना दिवस मनाया

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) समस्तीपुर राजद के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश में सरकार के मनमाना रवैया और बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों पर समस्तीपुर दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतविंद पासवान (जो कि घायल अवस्था में है) ने अपने प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवाहन किया। दलित प्रकोष्ठ की जिला प्रधान महासचिव श्रीमती रेणु राज, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार उर्फ पप्पू, प्रदेश सचिव विश्वनाथ राम, प्रदेश सचिव राजेंद्र राम सहित तमाम कार्यकर्ता सरकार के मनमाना फैसले के विरुद्ध बढ़ती डीजल पेट्रोल के दामों, दलितों पर बढ़ती बर्बरता, राज्य में महिलाओं के उत्पीड़न, बलात्कार जैसी घटना, दलितों गरीबों की हत्या, भूखमरी, जैसे बढ़ती अराजकता के खिलाफ हल्ला बोलते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफे की मांग की। सरकार के इस फैसले पर समस्तीपुर राजद कार्यालय कर्पूरी आश्रम साइकिल यात्रा रेलवे स्टेशन गांधी चौक स्मारक होते हुए बहादुरपुर अनुरूप टॉकीज रोड से वापस लौटते हुए जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस के पास किसी यात्रा का विरोध दर्ज कराया ।
इस मौके पर गुड्डू, सुनील कुमार चंद्रहास, चुन्नू बाबू अमित कुमार राजीव कुमार नौशाद आदि लोग उपस्थित रहे।

साहेब मलिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला साइकिल जुलूस

खबर है मुंगेर से : साहेब मलिक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला साइकिल जुलूस पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और इससे प्रभावित रोजमर्रा की वस्तुओं के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदेश राजद के निर्देशानुसार रविवार को सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह ग्राम से सुबह 11:00 बजे विशाल साइकिल जुलूस निकाला गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के जिला उपाध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य प्रो विनय कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। जुलूस का नेतृत्व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो साहेब मलिक कर रहे थे ।जुलूस में सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस सदर प्रखंड मुंगेर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शीतलपुर चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में कार्यकर्ता तेल की कीमत में वृद्धि के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के गले में लटके तख्तियों में विभिन्न नारे लिखे हुए थे। महंगी गैस महंगी राशन बंद करो खोखला भाषण ,दाम बांधो काम दो वरना गद्दी छोड़ दो ,जब तक पेट नहीं भरेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा ,नीतीश मोदी की सरकार हटाओ रोजगार बढ़ाओ ,पेट्रोल डीजल का बढ़ा दाम वापस लो वापस लो ।रैली की समाप्ति पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो विनय कुमार सुमन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल एवं गैस के बढ़ते दाम ने निम्न वर्गीय एवं मध्यवर्गीय परिवार का कमर तोड़ दिया है ।लॉक डाउन की वजह से लोग पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था ।अब बढ़ते तेल के दाम से किसान मजदूर के साथ-साथ आम लोग बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।जुलूस का नेतृत्व कर रहे राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो साहेब मलिक ने कहा कि भाजपा गरीबों का मजाक उड़ाते हुए करोड़ों रुपया खर्च कर वर्चुअल रैली कर रही है। वहीं राजद गरीबों की थाली में दोनों समय रोटी दाल की निश्चित व्यवस्था के लिए एक्चुअल रैली कर रही है ।उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीति के कारण हमारे जवान कभी पाकिस्तान तो कभी चीन की सीमा पर शहीद हो रहे हैं ।भारत के 56 इंच वाले प्रधानमंत्री को नेपाल के 16 इंच सीना वाले प्रधानमंत्री चुनौती दे रहा है। साइकिल जुलूस में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो साहेब मलिक के अलावे राजद के जिला उपाध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य प्रो विनय कुमार सुमन ,जमालपुर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो कौसर फैयाज, जिला उपाध्यक्ष मो राजू, मो कौसर, जिला महासचिव मो शमशेर आलम, मो तनवीर अंसारी, जिला सचिव मो जुगनू, जिला संगठन सचिव मो अब्बास अब्दुल वहाब उर्फ सोनू , जिला सचिव मो जुल्फकार अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।