मुखिया द्वारा मनरेगा से बना चबूतरा ढ़हा और अनेकों जिले की खबर

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 10 अगस्त ।
प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत के रामदयाल चौक के पांडे पोखर के पास स्थानीय मुखिया सह भाजपा नेता श्री जवाहर साह द्वारा बनाया गया चबूतरा घटिया सामग्री के ईस्तेमाल के कारण बनने के मात्र दो महीने के अंदर ढ़ह गया. आसपास के क्षेत्र समेत सोशल साइट्स पर इसकी जबरदस्त चर्चा है. लोग कयास लगा रहे हैं कि योजना में बरती गई अनियमितता के जिम्मेवार भाजपा के मुखिया पर क्या उनकी ही जदयू-भाजपा की सरकार कारबाई करेगी या सत्ता के दबाव में अधिकारी मामला को यूँ ही ठिकाने लगा देंगे.
इसे लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बीडीओ को वाट्सएप के माध्यम से आवेदन देकर सप्ताह के अंदर जांच कर दोषियों पर कारबाई कर कृत कारबाई से अवगत कराने की मांग अन्यथा प्रखण्ड घेराव की घोषणा की है.
उन्होंने कहा है कि चबूतरा निर्माण में घटिया बालू, सीमेंट, ईंट आदि का इस्तेमाल किया गया है. बगल के पांडे पोखर उड़ाही, भींडा भराई आदि में भी व्यापक अनियमितता बरती गई है. उन्होंने बुद्धिजीवियों से अपील की है कि चबूतरा का निरिक्षण कर वे भी लूट, अनियमितता, भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में भाकपा माले के साथ आएं ताकि दोषियों को सजा दिलाकर विकास योजना को लूटे जाने से बचाया जा सके.।

11वीं के नामांकन में छात्रा-एससी-एसटी से नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ आइसा ने कालेज का किया घेराव

  • मांग नहीं मानी गई तो तालाबंदी/सड़क जाम आंदोलन- मो० जावेद

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 10 अगस्त ।
बिहार सरकार के आदेश के आलोक में 11वीं कक्षा में छात्र, छात्रा, एससी-एसटी आदि के सभी छात्रों को नि:शुल्क नामांकन करने की मांग को लेकर जारी आइसा के आंदोलन के अगली कड़ी के बतौर सोमवार को पूर्व सूचनानुसार एलकेभीडी कालेज ताजपुर के प्रशासनिक भवन के सामने आइसा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया. बुलावे पर छात्रों का एक दल प्रिंसिपल के नाम संबोधित स्मार-पत्र मौके पर तैनात कालेज स्टाफ को सौपकर मांग यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा तालाबंदी के साथ सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की. प्रदर्शन के दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया. अध्यक्षता कालेज अध्यक्ष मो० जावेद ने किया. मनीष कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, मो० एजाज, मो० आरिफ़ रजा, मो० आबिद, मो० आफताब,मो० नदीम अख्तर, मो० जावेद अकरम आदि छत्रों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया. इनौस नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.
अपने अध्यक्षीय भाषण में मो० जावेद ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाकर कालेज प्रशासन छात्रा, एससी-एसटी आदि से शुल्क ले रही हैं. प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में अलग- अलग नामांकन शुल्क लिया जा रहा है. कहीं 15 रू० से लेकर 2 हजार रू० तक नामांकन शुल्क लिया जा रहा है. आइसा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.।

बाढ़ पीड़ितों के पशुओं के लिए चारा की होगी व्यवस्था उप समाहर्ता

समस्तीपुर/मोरवा:-बाढ़ पीड़ितों के पशुओं की दुरवस्था को अति शीघ्र दूर करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अतिशीघ्र चारा की व्यवस्था की जाएगी। यह आश्वासन दिया जिला उप समाहर्ता विनय कुमार ने मोरवा प्रखंड के चकपहार, चक सिकंदर आदि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते हुए बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देते हुए।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे जिला उप समाहर्ता को मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने नदी में जलस्तर की भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग के लिए संचित पहल करने का आग्रह किया। जिला उप समाहर्ता ने विधायक को जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर हर संभव बचाव करने का आश्वासन दिया। साथ ही जिला उप समाहर्ता ने बाढ़ प्रमंडल अभियंता दलसिंहसराय के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण करते हुए और भी अधिक मात्रा में मिट्टी के बोरों को नदी के दोनों पाटों को भरकर ऊंचा करने का निर्देश दिया। उप समाहर्ता ने बाढ़ पीड़ितों को ऊंचे स्थान पर अवस्थित विद्यालयों में आकर रहने का निर्देश दिया। उप समाहर्ता द्वारा आवश्यकता के अनुसार सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया । बांध विहीन नून नदी में बाढ़ की बुरी स्थिति एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उप समाहर्ता ने स्पष्ट किया कि जब तक नदी में पानी का आना कम नहीं होगा तब तक पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराना असंभव सिद्ध हो रहा है।इसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। मौके पर मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, मुखिया रेनू देवी शिव दयाल सहनी, प्रवीण कुमार राय,, किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण राय आदि लोग मौजूद थे। इसके बाद जिला उप समाहर्ता ने प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल कार्यालय पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। मौके पर सी ओ प्रीति लता, वीडिओ अजय कुमार दास, अजिताभ रमन , आदित्य कुमार, प्रशांत कुमार ठाकुर, कृष्ण कन्हैया मिश्र, ज्ञान भास्कर आदि अधिकांश प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

रंगे हाथ चोर को ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले

समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के हलई ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्र बारा गांव में रविवार की रात चोरी करते हुए दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा।चार चोरों ने मिलकर जगदीश राय, राममोहन राय, एवं अवधेश राय के घरों में मोबाइल एवं पेटी बक्से की चोरी करते हुए भागने लगे। लोगों के जग जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा खरीद कर दो चोरों को पकड़ लिया। जबकि दो चोर भागने में कामयाब हो गये। चोरों के साथ मारपीट किए जाने के बाद चोरों ने अपना अपराध कबूल करते हुए चोरी गए सामानों को सुरक्षित स्थान में रखे जाने की सूचना दी।चोरों द्वारा बताए गए सुरक्षित स्थान की तलाशी लेने के बाद ग्रामीणों द्वारा सामान बरामद कर लिया गया। ग्रामीणों द्वारा दोनों चोरों को हलई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ की जा रही है।

अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिक के हाथ पांव बांधकर ट्रेक्टर लूटा

समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत डिहिया पुल के निकट रविवार की रात ट्रैक्टर मालिक किसान बुझावन राय के ट्रैक्टर को अपराधियों ने हाथ पांव बांधकर ट्रैक्टर लूट लिया। पीड़ित ट्रैक्टर किसान मालिक के अनुसार कुछ लोगों ने पन्द्रह सौ रुपए में डिहिया पुल के निकट से रायपुर गांव तक नाव को पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर को भाड़ा पर लिया। डिहिया पुल पर पहुंचने पर देखा कि पहले से वहां तीन अन्य लोग मौजूद थे। चार पांच अपराधियों ने मिलकर ट्रैक्टर मालिक को रूमाल से आंख बांध दिया एवं ट्रैक्टर के रास्ते से हाथ पांव बांधकर मारपीट कर गड्ढे में गिराकर, महिंद्रा ट्रैक्टर का इंजन लेकर फरार हो गए। जब कई घंटों के बाद भी ट्रैक्टर मालिक वापस नहीं लौटे। तब घर के चिंतित परिजनों ने ग्रामीणों के सहायता से ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर मालिक की खोज शुरू की। देर रात में ट्रैक्टर मालिक बुझावन राय को हाथ पाव एवं आंख बंधी हुई अवस्था में गड्ढे में से चिल्लाना सुनकर उन्हें वापस घर लाया गया। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए हलई ओपी में आवेदन दिया गया है। इसके साथ ही पीड़ित ट्रैक्टर मालिक एवं ग्रामीणों ने अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहचान कर अति शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।क्षेत्र में कई ट्रैक्टर मालिकों के अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर चोरी करने एवं लूटे जाने की घटना से संपूर्ण क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

रिपोर्ट : – – – अब्दुल कादिर