भाकपा माले ने किया कफील खान की रिहाई की मांग, सरकार की नाकामी और बहूत कुछ एक साथ

डॉ. कफील खान को रिहा करो !!

*कोरोना महामारी के दौर में भारत में एक काबिल डाॅ कफील खान को जेल में रखना पूरे दुनिया में देश की छवि खराब करने वाला कृत्य है – राम कुमार

पूसा / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 19 जुलाई।
आइसा, इनौस,इंसाफ मंच और भाकपा-माले के राज्य व्यापी विरोध दिवस के अवसर पर अपने घरों में डॉ कफील खान को रिहा करने के मांग को लेकर धरना देते हुए इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना के साथ-साथ चमकी बुखार भी फैलने लगा है। हम सब जानते हैं कि चमकी बुखार के इलाज के लिए मशहूर डॉ. कफील खान जेल में हैं।बिहार में जब कभी भी डॉक्टरों की जरूरत हुई है, डॉ. खान ने हमेशा आगे बढ़ कर अपनी सेवा दी है। भाजपा सरकार नेCAA-NRC विरोधी प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से उनपर यह आरोप लगाते हुए जेल में डाल दिया कि डॉ. खान दो समुदायों के बीच बैमनस्यता फैला रहे थे। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया गया। अब तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है।
आज जब पूरे देश में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति है। डॉक्टर मुल्कों की सीमा लांघ कर मानवता की सेवा के लिए एक देश से दूसरे देश में जा रहे हैं तब भारत में एक काबिल डॉ. को जेल में रखना पूरे दुनियां में देश की छवि खराब करने वाला कृत्य है।
समस्तीपुर जिले के प्रखंड पूसा के मो0 पुर कोआरी पंचायत में इंसाफ मंच के जिला संयोजक अफताब अहमद, मो० आले, मो० ओसैद इनौस प्रखंड अध्यक्ष फैज अहमद, इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो0 नूरैन तारे,चंदौली पंचायत में राम बली साह, चतुर्भुज सिंह, कुबौलीराम पंचायत में इनौस प्रखंड सचिव कामरेड दिनेश कुमार सिंह, राम नाथ सिंह, चकले वैनी पंचायत में भूपन तिवारी,राजेन्द्र दास, चकले वैनी पंचायत के ग्राम कैंजिया में चंद्रकांत कमती गोपाल महतो, राम कुमार कमती, गंगापुर पंचायत में लक्ष्मी साह, सुरेश कुमार, पंचायत बथुआ में सुनील कुमार सिंह, देव चंद्र पोद्दार, पंचायत मोरसंड के कुम्हिरा टोला में इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, राम लाल दास, रामानंद दास, दिनेश दास, ठहरा पंचायत के गोपालपुर ग्राम में इनौस जिलाध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार, मुन्शी लाल राय, दीप नारायण राय, विवेक कुमार, शिवजी राय, मधुसूदन कुमार, राम नरेश चौधरी, मो0 जमशेद, पंचायत दिघरा में भाकपा माले नेता व वर्तमान मुखिया सुनील कुमार सुमन, संतोष कुमार, विजय शंकर झा,पंचायत दक्षिण हरपुर में राजो देवी, मनोज कुमार, निर्माला देवी, सुख देव सहनी,राम आधार महतो, बबीता कुमारी पंचायत देवपार में मनोज कुमार राय, सुरेश राय, रत्नेश कुमार, पंचायत हरपुर महमदा में सुरेश कुमार, माले नेता व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव राय समेत सैकड़ों अन्य इनौस नेता कार्यकर्ता ने पूरे पूसा प्रखण्ड में डॉ. कफील खान की रिहाई की मांग करते हुए अपने अपने घरों में शारीरिक दूरी बनाते हुए धरना और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।

कोविड – 19 कोरोना वैश्विक महामारी में बिहार सरकार एवं भारत सरकार दोनों हाथों को खड़ा करे – – – – रंजीत कुमार

ताजपुर / समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 19 जुलाई । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला वासियों से अपील है कि कोविड – 19 कोरोना का प्रकोप बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। इस स्थिति में विषेश जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में रहे। यह वैश्विक महामारी हैं। कोई भी आम जनमानस इसके शिकार हो सकते हैं। यह छुआ छुत, संक्रमण से संबंधित बीमारी है। अभी तक यह ला इलाज बीमारी है। मेडिकल साइंस के द्वारा उचित ठोस उपचार नहीं हो सका है। डॉक्टरों के द्वारा जो सुझाव दिया जा रहा है। उसे सभी लोग स-अक्षर पालन करे। मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। इसी में सबों की भलाई है। ऐसे समय में पैसे की प्राथमिकता न दे। जिन्दा कैसे रहे। इस चीजों की प्राथमिकता दे। सामाजिक दुरी बनाकर रहने में ही भलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक महामारी के दौरान दोनों हाथ खड़े कर दिये और बोले हिन्दुस्तान वासियों से कि आत्मनिर्भर भारत, सभी लोग अपने अपने सुरक्षा स्वयं करें। ऐसा घोषणा करना ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री के द्वारा उचित नहीं है। यह समय वैश्विक महामारी का समय है। हिन्दुस्तान गरीबों का देश है। यहां के अवाम को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। अगर ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी के द्वारा दोनों हाथों को खड़ा करना उचित नहीं है। हिन्दुस्तान की जनता एनडीए सरकार की विचारधारा से अ-संतुष्ट हैं। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक इस बीमारी के कारण अ-सुरक्षीत महसूस कर रहे हैं और अ-सुरक्षीत भी हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि बिहार सरकार व भारत सरकार नीतीश कुमार व नरेन्द्र मोदी से कि ऐसे समय में सरकार को अपने विषेशज्ञ के द्वारा गहन चिंतन मन्न की जरूरत है। मेडिकल टीम, डॉक्टरो के विषेशज्ञ से विषेश राय मशविरा कर उचित समय रहते हुए। उचित उपचार के प्रबंध करने की जरूरत है। आज ऐसे समय में कोविड – 19 कोरोना से लोग मरेगे साथ ही भुखमरी से भी सभी वर्गों के लोग मरेगे और लोग मर भी रहे हैं। इस स्थिति में सरकार की ओर से दोनों हाथों को खड़ा करना उचित नहीं है। ये अनुचित है। सरकार सक्रिय रूप से चिन्ता व्यक्त करे और कोविड – 19 कोरोना का ठोस उपचार करे। गरीबों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था करे। आज हर वर्ग के लोगों को इस वैश्विक महामारी के कारण काम धंधा छोड़ कर घर बैठे हैं। इस स्थिति में खर्च बढ़ता जा रहा है। आमदनी घटता जा रहा है। हिन्दुस्तान का एक एक नागरिक कर्ज में दबता जा रहा है। ऐसे दौर में हिन्दुस्तान के आम जनमानस को सरकार की ओर से उचित समय रहते हुए। उचित सहयोग की जरूरत है। इस स्थिति में सरकार उचित सहयोग करे। हिन्दुस्तान की जनता को उचित सुरक्षा प्रदान करें।

नहीं रहे डॉ सियासरण झा,क्षेत्र मे शोक की लहर !

मोरवा/समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के सूर्य पुर ग्रामवासी महान धार्मिक एवं समाजसेवी डॉ सिया शरण झा हमारे बीच नहीं रहे। अपने आवास पर 90 वर्ष से अधिक उम्र में बीती रात उनका निधन हो गया। ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के जीवन पार्षद समाजसेवी डॉ सिया शरण झा जी के आकस्मिक निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। उनके एकमात्र पुत्र रित्विक एवं सत्संगी प्रवीण कुमार झा जी ने उन्हें मुखाग्नि देकर उनके पावन पार्थिव को पवित्र अग्नि में समर्पित कर पवित्र गंगाजल को समर्पित किया। शिक्षाविद डॉ अशोक कुमार पांडे, डाक्टर राजकुमार ठाकुर, रित्विक डॉ गोपाल प्रसाद राय, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव आदि ने हार्दिक शोक संवेदना प्रकट की है।

भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र सही होगा रामायण गोष्ठी समारोह
जगत का उद्धार के लिए !

मोरवा/समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)

भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र से ही जगत का उद्धार होगा। ये बातें कहीं व्यासपुर गांव में रविवार को आयोजित रामायण गोष्टी समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। स्थानीय धर्म प्राण महिला स्वर्गीय सुमित्रा देवी के ब्रह्म लीन होने के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर आयोजित रामायण गोष्टी समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भगवान श्री राम के महान पिता दशरथ जी के आकस्मिक निधन के बाद अयोध्या की मार्मिक स्थिति और भगवान राम की दारुण व्यथा का विस्तार से वर्णन किया। वक्ताओं ने श्रीरामचरितमानस को कलयुग का कल्पतरू और कामधेनु इह लोक और परलोक दोनों का ही फल देने वाला बतलाया। समारोह को कृष्ण कुमार झा , अंजनी कुमार झा, नंदकिशोर झा, गोपी रमन झा, बाबा बैजू मिश्र आदि ने संबोधित किया।