बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी में खुसी भरने का प्रयास तो कहीं बांध को बेहतर करने का आदेश

  • सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पानी में हेलकर जाना बाढ़ पीड़ितों का हालचाल

माहे सिंधिया /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 26 जुलाई ।
भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सह अंचल सचिव रामचंद्र प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता नजरे आलम सिद्धीकी की टीम पानी में हेलकर सैकड़ों लोगों से मिलकर पुनर्वास एवं सरकारी राहत कार्य का जायजा रविवार को लिया. इस दौड़ान राहत सामग्री की मांग पर बाढ़ पीड़ितों द्वारा सड़क जाम स्थल पर जाकर बातचीत भी किया. इस दौड़ान बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे मिलकर पीड़ा की इस घड़ी में अपना दुख-दर्द साझा किया.
नेताद्वय ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बाढ़ की स्थिति जानलेवा होती जा रही है. क्षेत्र में नदियों का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का राहत सामग्री,स्वास्थ्य कैंप, जीवन रक्षक दवाई, पशु चारा, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप, विस्थापित परिवारों को सूखा भोजन, रैन बसेरा, प्रभावित स्थानों से मुख्य सड़क तक आने के लिए नाव, नाविक की बहाली, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि अभी तक नहीं की गई है. इस कारण लोगों का जीवन-लीला बाढ़ की विभीषिका को झेलते हुए समाप्त होती दिख रही है.उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना वायरस संक्रमण से संघर्ष करने में क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. ऊपर से प्रकृति द्वारा बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर हैं. नेताद्वय ने राज्य सरकार पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में समता मूलक अधिकार से वंचित आम लोगों की जीवन बचाने में सरकार विफल रही है. यदि बाढ़ से परेशान लोगों को उचित एवं आवश्यक व्यवस्था पूरी नहीं की जाती है तो लोग आंदोलन करने पर विवश होंगे. माले नेता ने तुरत जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाकर बाढ़ से बचाव एवं राहत चलाने की मांग पर यथाशीघ्र निर्णय लेने की मांग प्रशासन से की.।

ताजपुर में मंदिर एवं सरकारी जमीन को हड़पने की कोशिश जारी, अधिकारी मौन, जनता उतरेगी सड़क पर- सुरेन्द्र सिंह

ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) 26 जुलाई ।
विभागीय अधिकारी के मेल से प्रखण्ड में लगातार सरकारी एवं मंदिर की जमीन को हड़पने की कोशिश जारी है. इसके तहत पोखर, सड़क की जमीन, विनोबा भाबे की दान की जमीन, मंदिर, स्थल, गुरूद्वारा आदि की जमीन पर भूमाफिया की नजर टीकी हुई है. ऐसे जमीन को फर्जी तरीके से कब्जा जमाने का खेल धड़ल्ले से जारी है. इसे लेकर कई जगह जनता एवं भूमाफिया के बीच खूनी टक्कर की भी संभावना है.
मोतीपुर सुभाष चौक के ताजपुर- समस्तीपुर मुख्य सड़क से लगे शिव मंदिर की खाता संख्या- 104 एवं केसरी संख्या-236, रकबा -2 कट्ठा 6 धूर करोड़ रूपये की जमीन पर भूमाफिया की नजर लगी हुई है. इसे ऐन केन प्रकारेण हड़पने की कोशिश जारी है. स्थानीय सुरेन्द्र साह आदि के नेतृत्व में इसे बचाने की जीतोड़ कोशिश भी जारी है लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा भूमाफिया को संरक्षण दिए जाने से मामला उलझ कर रह गया है. स्थानीय लोगों के पहल उच्चाधिकारी के आदेश के आलोक में सीओ एवं ताजपुर पुलिस द्वारा जमीन की मुआयना एवं भूमापी भी कराये जाने की जानकारी भी मिली है लेकिन रिपोर्ट अप्राप्त है. जांच के दौरान लोगों के सड़क पर उतरकर संघर्ष चलाने की घोषणा भी की है.
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि योगियामठ, मोतीपुर छठिआरी पोखर, बहादुरनगर, बाजार क्षेत्र के डाकबंगला के पास शिव मंदिर, पांडे पोखर, गुरूद्वारा, मुसाफ़िर खाना आदि की जमीन विभागीय अधिकारी, कर्मी आदि को मिलाकर भूमाफिया कब्जा कर लिए या कब्जा होने के कागार पर है. माले नेता ने बताया कि उक्त जमीन के पुराने किसी फरीक़ के सदस्य को खोजकर फर्जी रजिस्ट्री कराकर कब्जा जमा लेने का जबरदस्त खेल जारी है. माले नेता ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस कुकृत्य से बाज आये वरणा स्थानीय जनता के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि कई जगह स्वयं भाजपा नेताओं ने ही जमीन पर सीधे कब्जा किया है तो कई जगह लेनदेन कर माफिया को संरक्षण दिया है. उन्होंने जांच कर दोषियों पर कारबाई करने की मांग की है. माले नेता ने ताजपुर भाजपा को चैलेंज देते हुए कहा माले तैयार है,भाजपा नेता चाहे तो सामुहिक बैठक बुलाकर, जनगोलबंदी, प्रेस कॉन्फ्रेंस या अन्य माध्यमों से डीबेट कर लें.।

विधायक ने किया तटबंध का निरीक्षण, दिए निर्देश

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रविवार को समस्तीपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मगरदही घाट , चौधरी घाट , नीम गली , प्रसाद घाट , पेठिया गाछी , कोठी घाट जितवारपुर , हकीमाबाद घाट , मोरदीवा घाट तथा चकनूर घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया । उन्हाेंने नदी के बढ़ रहे जलस्तर के बारे में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। विधायक ने सभी लोगों से हमेशा सजग रहने की अपील की। उन्होंने विभाग द्वारा की गई तैयारियों को भी देखा तथा उसके बारे में पूछताछ की। इसके बाद वे मोरदीवा पंचायत के रसलपुर गांव के उस संवेदनशील स्थान को देखने पहुंचे जहां नदी की धारा प्रत्येक वर्ष बांध पर भारी दबाव बनाती है तथा वहां तेज कटाव भी होता है। यहां विधायक ने तटबंध के सभी संवेदनशील स्थल का बारीक निरीक्षण किया। इस स्थान पर बाढ़ को रोकने के लिए की गई तैयारी देखी एवं आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने वहां तैनात चौकीदारों को सदैव चौकस रहने को कहा। विधायक ने रसलपुर में नदी के तीव्र दबाव को देखते हुए वहां तत्काल तार की बनी जाली से बोल्डर को संरक्षित करने की मांग सरकार से की । मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , उप प्रमुख राजेश कुमार , पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , विजय कुमार महतो , रालोसपा नेता मुकेश कुमार , नगर राजद अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, यादव सेना के प्रांतीय संयोजक सतीश यादव , अजित आनंद , ब्रजेश कुमार , नंदन यादव , समाजसेवी मोo ￰अजहर, संजय कुमार मुन्ना , डाo निजाम, डब्लू कुमार तथा अहमद हुसैन भी मौजूद थे l

अधिवक्ता के निधन पर शोक प्रकट

समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) समस्तीपुर के ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता व बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा के निधन पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ‘, शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, युवा राजद जिलाध्यक्ष अमरेश राय, राजद मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा , समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , नगर राजद अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, विधा भूषण यादव , जितवारपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला उर्फ संतोष कुशवाहा , राजद नेता रामकुमार राय, राकेश यादव , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया शालिनी देवी , सरपंच क्रांति भूषण यादव , सरपंच महेश राय, सरपंच संजय राय, मुखिया मुकेश कुमार राय, पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी , समाजसेवी डाo सुनील मिश्र, डाo रामपुकार सिंह , डाo अंजार अहमद , वैध कैलाश झुनझुनवाला , वैध सज्जन झुनझुनवाला , वैध पप्पू शर्मा , वैध सोनू कुमार , राकेश कुशवाहा, मोo शाहनवाज हसीब , प्रमोद पंडित , मोo चीना, प्रेम कुमार , जयलाल राय, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, विमल पासवान , बिट्टू रजक, लक्ष्मण पासवान , संदीप कुमार आदि ने गहरा दुःख प्रकट किया है l श्री सिन्हा के निधन पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला ने एक महान विभूति को खो दिया है। इसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में नजर नहीं आ रहा है। विधायक ने उन्हें देश का ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता बताते हुए कहा कि स्व. सिन्हा गरीबों के लिए मसीहा थे। वे केवल एक प्रख्यात अधिवक्ता ही नहीं बल्कि एक महान समाजसेवी भी थे। इनके निधन से बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है।